*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 02-06-2020*
1. तुम जानते हो भारत फिर _____ का बनना है। भारत को ही _____ कहा जाता है। तुम्हारी बुद्धि में अब _____ की दुनिया सामने खड़ी है। बाप अपने बच्चों को स्वर्ग का _____, विश्व का मालिक बनाने के लिए पढ़ाते हैं। अभी तुम कहते हो बाबा हम _____ जरूर बनेंगे। हम कोई कम पुरूषार्थ थोड़ेही करेंगे।
° सोने, *गोल्डन स्पैरो (चिड़िया),* सुख, प्रिन्स, लक्ष्मी-नारायण
2. बाबा ने पुरूषार्थ भी बहुत सहज बताया है। ड्रामा अनुसार कल्प पहले मुआफिफक, यह सरटेन है। तुम _____ थे। भारतवासियों के लिए ही है _____ थे तो स्वर्ग था। तुम बच्चे अब प्रैक्टिकल _____ बना रहे हो। ड्रामा तुमको _____ कराते रहते हैं, तुम करते रहते हो। यह भी बाबा ने बार-बार समझाया है कि यहाँ जब बैठते हो तो _____ होकर बैठो। एक बाप ही _____ सिखाते हैं और वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी समझाते हैं। तुम बाप की _____ से देवता बनते हो।
° देवता, पूज्य, लाइफ, पुरूषार्थ, *देही-अभिमानी*, राजयोग, श्रीमत
3. रीयल्टी द्वारा हर कर्म वा बोल में रायॅल्टी दिखलाने वाले फर्स्ट _____ के अधिकारी भव।
*रीयल्टी* अर्थात् कौन-सी 2 बातें?
*रायॅल्टी* अर्थात् कौन-सी 4 बातें?
° डिवीजन
° रीयल्टी अर्थात् *असली स्वरूप* की सदा स्मृति, और *एक बाप दूसरा न कोई।*
° हर *कर्म में बाप समान चरित्र*, हर *बोल में बाप समान अथॉर्टी और प्राप्ति*, उनका *संग पारस* का काम करेगा। *चेहरे पर भी* रायॅल्टी दिखती।
4. बच्चों को अपनी उन्नति के लिए सवेरे-सवेरे उठ बाप की याद में _____ करनी है। याद में तुम एक घण्टा _____ करो तो भी थकेंगे नहीं।
° सैर, *पैदल*
5. हमें किन 4 बातों कारण *खुशी* रहनी चाहिए? _(4)_
° बाबा सच्चा है। *पढ़ाई* भी सच्ची और पूरी है।
° तुम कितना *ऊंच पढ़ते* हो तो कितनी कापारी खुशी होनी चाहिए।
° आत्मा खुश होती है *बाप की महिमा* सुनकर।
° भगवान बाबा, बेहद का *बाप हमको पढ़ा रहे* हैं। तुम्हारे रोमांच खड़े हो जाने चाहिए।
6. जिसने बहुत भक्ति की होगी उनको 7 रोज़ तो क्या _____ में भी तीर लग जाए।
° *एक सेकण्ड*
7. *बुढ़ी बुढ़ी मातायें* और कुछ नहीं याद कर सकती, तो क्या करना है?
° *सिर्फ बाप को याद करें* (बाबा यह बहुत सहज बताते हैं तुम आत्मा हो, परमात्मा बाप को याद करो तो तुम्हारा बेड़ा पार हो जायेगा। कहाँ चले जायेंगे? शान्तिधाम-सुखधाम। और सब कुछ भूल जाओ।)
8. परमपिता परमात्मा सर्वशक्तिमान आलमाइटी _____ है। तुम भी ज्ञान की _____ हो तो ज्ञान ही सुनाते हो। बाप कहते हैं मैं कोई _____ नहीं हूँ। बाप तो खुद कहते हैं मैं ड्रामा की नूंध अनुसार आता हूँ तुम्हें _____ बनाने।
° अथॉरिटी, *अथॉरिटी*, थॉट रीडर, पावन
9. प्वाइंट्स मिलती हैं जो कोई को भी समझा सकते हो। परन्तु *समझाना कैसे* है? _(2 बातें)_
° *बहुत मिठास से* समझाओ। (शिवबाबा जो पतित-पावन है, कहते हैं मुझे याद करो तो पावन बन पावन दुनिया का मालिक बन जायेंगे)
° *युक्ति से* समझाना है (तुम चाहते हो ना – गॉड फादर लिबरेट कर स्वीट होम वापिस ले जाए। अच्छा, अब तुम्हारे ऊपर जो कट (जंक) चढ़ी हुई है उसके लिए बाप कहते हैं मुझे याद करो।)
10. बच्चे कहते हैं बाबा _____ बहुत आते हैं, हम भूल जाते हैं। बाबा कहते हैं तुम किसको भूल जाते हो? बाप जो तुमको _____ विश्व का मालिक बनाते हैं उनको तुम कैसे भूलते हो!
° तूफान, *डबल सिरताज*
11. *एक-दो में उन्नति को पाना।* यह कैसे करना है?
° बाहर में जाकर पैदल करो। आपस में यही बातें करते रहो, *देखें कौन बाबा को जास्ती याद करते हैं*, फिर बताना चाहिए कितना समय हमने याद किया। बाकी समय हमारी बुद्धि कहाँ-कहाँ गई।
13. भ्रकुटी के बीच चमकता है सितारा। तो जरूर इतनी _____ आत्मा होगी ना। डॉक्टर लोग बहुत कोशिश करते हैं, आत्मा को देखने की। परन्तु वह बहुत _____ है। बाप भी ऐसे ही _____ है।
° छोटी, *सूक्ष्म*, बिन्दी
13. *विकर्मो का खाता समाप्त* करने लिए क्या करना है?
° *श्रेष्ठ कर्मो का खाता बढ़ाओ*
14. तुम्हारी बुद्धि में अब 5 हज़ार वर्ष की सारी _____ चक्र खाती रहती है, जिसको ही _____ चक्र कहा जाता है। चक्र को तो तुम जानते हो, रात-दिन तुमको अब यही बुद्धि में है कि हम अभी _____ जाते हैं।
° स्टोरी, *स्वदर्शन*, घर
15. *पढ़ाई का सार* क्या है?
° दुनिया की सब बातों को छोड़ दो। मूल बात है याद और ज्ञान, इसलिए अच्छी रीति पुरूषार्थ करो।
Answers from Sakar Murli 01-06-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 01-06-2020*
1. _____ बाप के साथ रहने वाले ही _____ पार्टधारी हैं। _(स्लोगन)_
° जीरो, *हीरो*
2. तुम जैसे कि _____ का रस सुगर पीते हो, बाकी सब मनुष्य छिलका चूसते हैं। तुम अभी सुगर पीकर पूरा पेट भर _____ सुख पाते हो, तुमको बाप से बहुत बड़ी _____ मिलती है।
° *गन्ने*, आधाकल्प, जागीर
3. शान्ति की *वस्तु* किसके पास है?
° सिर्फ *शान्ति के सागर बाप* के पास
4. यहाँ तो _____ टीचर बैठा है। ज्ञान का सागर बाप ही तुमको _____ का वर्सा दे रहे हैं। बाबा किचड़े से निकाल अब कितना _____ बना रहे हैं।
° बड़ा, ज्ञान, *गुल-गुल*
5. अभी हमें स्मृति आई है, बहुत अच्छी तरह से। हम *सबसे ऊंच पार्टधारी* हैं। कैसे?
° *हमारा पार्ट बाबा के साथ है*, हम बाबा की श्रीमत पर बाबा की याद में रहकर औरों को भी आप समान बनाते हैं
6. _____ की शक्ति द्वारा विश्व में प्रत्यक्षता का नगाड़ा बजाने वाले _____ स्वरूप भव
° *साइलेन्स*, शान्त
7. *सदा उमंग* में रहने लिए क्या करना है?
° रोज़ *एकान्त में बैठकर अपने साथ बातें* करो। (बाकी थोड़ा समय इस अशान्त दुनिया में हैं, फिर तो अशान्ति का नाम नहीं रहेगा।)
8. वण्डर है ना। तुम _____ बाप की सन्तान हो। बाप तुम बच्चों को बड़ी _____ बातें सुनाते हैं। नई दुनिया में तो सोने की अथाह _____ थी। सतयुग में देवताओं का पवित्र _____ मार्ग था।
° वण्डरफुल, *वण्डरफुल*, खानियां, प्रवृत्ति
9. क्या विचार करके हम बच्चे *मधुबन* में जाते?
° हम *बापदादा के पास पढ़ने* जाते
10. सर्विस पर भी रहना है। मूल बात है बाप का _____ देना। बाप को और 84 के चक्र को याद करो तो बेड़ा पार हो जायेगा। यह _____ सबको देना है। एक अल्फ पर तुम _____ घण्टा भाषण कर सकते हो। जितना बहुतों को जगायेंगे उतना _____ मिलेगा।
° परिचय, मैसेज, दो, *इनाम*
11. *याद* में रहने से क्या-क्या प्राप्तियां होती? _(5)_
° विकर्म विनाश होते, विकार निकलते जाते, हम सुधरते जाते, *खुशी* रहती, एकदम हेविन में चले जाते हैं।
12. यह अन्दर बुद्धि में _____ गूँजती रहती है। जिसकी तकदीर में है उनकी दिल _____ में लगती है। सारा अटेन्शन _____ पर देना है।
° पढ़ाई, *पढ़ाई*, पढ़ाई
13. उस स्टूडेंट लाइफ और *इस स्टूडेंट लाइफ* में क्या अन्तर है?
° वह पढ़ाई कोई अन्त तक नहीं चलती। समय होता है। तुमको तो *जब तक जीना है पढ़ना और पढ़ाना है* (जिससे ही खुशी रहती, ऊँच पद पाते जाते)। अपने से पूछना है कितनों को बाप रचयिता का परिचय देते हैं?
14. हिसाब-किताब चुक्तू कर सबको वापिस जाना है। यह भी जो _____ बच्चे हैं वही जानते हैं। बच्चे वह जो _____ पर उपस्थित हैं। _____ को फालो करते हैं। हर बात में _____ भी होना चाहिए।
° *सेन्सीबुल*, सर्विस, माँ-बाप, सहनशील
15. जब तक जीना है, अपने को क्या *निश्चय* करना है?
° हम बी.के. हैं और *शिवबाबा से वर्सा ले रहे* हैं सारे विश्व का
16. बाप सबको _____ पढ़ाई पढ़ाते, पढ़ते नम्बरवार हैं। आपसमान बनाने की सेवा के साथ-साथ _____ होकर हर एक के पार्ट को देखने का अभ्यास करना है। बाबा रोज़-रोज़ कहते हैं शाम को अपना सारे दिन का _____ निकालो। आगे चल रिजल्ट का पता पड़ जायेगा। फिर समझेंगे-बरोबर बाबा हमको कितना _____ देते थे।
° एकरस, *साक्षी*, पोतामेल, वारनिंग
17. अपनी *दिल से* कौन-सी 2 बातें पूछनी है?
° सदैव पूछते रहो, हमारे में कितना *फ़र्क* है? (बाप ने हमको अपना बनाया है, हम क्या से क्या बनते हैं)
° अपनी दिल से पूछो-कहाँ तक *मैसेन्जर* बना हूँ?
Answers from Avyakt Murli 31-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Avyakt Murli 31-05-2020*
1. चारों ओर से एक ही नगाड़ा, एक ही साज़ में बजेगा – “ _____।”
° *मिल गया, आ गया*
2. आज *वृक्षपति* अपने नये वृक्ष में क्या-क्या देख रहे थे _(3)_? *आदि-देव* क्या देख रहे थे?
° आज वृक्षपति अपने नये वृक्ष के *फाउण्डेशन* बच्चों को देख रहे हैं। वृक्षपति अपने वृक्ष के *तना* को देख रहे हैं। सभी वृक्षपति की पालना के पले हुए श्रेष्ठ *फलस्वरूप बच्चों* को देख रहे हैं।
° आदि देव अपने *आदि रत्नों* को देख रहे हैं।
3. *दिल वालों* को दिमाग वालों से 4 ज्यादा प्राप्तियां होती। कोन सी?
° *बाप को दिल वाले पसन्द हैं।*
° *नम्बर* भी बनते हैं – सच्ची साफ दिल के आधार से।
° दिल का *आवाज दिल तक पहुँचता है*, दिमाग का आवाज दिमाग तक पहुँचता है।
° दिमाग वाले नाम कमाते हैं, दिल वाले *दुआयें कमाते* हैं।
4. सदा _____ भाग्य के अधिकारी, सदा सफलता के अधिकारी, सदा स्वयं को श्रेष्ठ _____ समझ सर्व का _____ करने वाले, श्रेष्ठ आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।
° *पदमापदम*, आधारमूर्त, उद्धार
5. *सन्तुष्टमणि* किसे कहेंगे?
° सन्तुष्टता की सीट पर बैठकर परिस्थितियों का खेल देखने वाले ही सन्तुष्टमणि हैं।
6. एडवांस पार्टी अपना काम कर रही है। आप एडवांस _____ भरो
° *फोर्स*
7. अन्तर्मुखी बन _____ की यात्रा व हर _____ की गुह्यता में जाकर रिसर्च करो, _____ धारण करो और फिर उसका परिणाम वा सिद्धि देखो कि वह सिद्ध हुआ या नहीं? कर्म करते योग की _____ स्टेज में रहने का अभ्यास बढ़ाओ। जैसे वाणी में आने का अभ्यास है ऐसे _____ में रहने का अभ्यास डालो।
° याद, प्राप्ति, संकल्प, *पावरफुल*, रूहानियत
8. *मन्सा शक्ति अर्थात्* क्या? _(2 बाते)_
मन्सा शक्ति से कौन से *5 कार्य* होते?
° *श्रेष्ठ संकल्प* शक्ति, एक के साथ *लाइन क्लीयर*
° प्रकृति को *परिवर्तन* करना, *योगबल* (गर्भ महल) के लिए मन्सा शक्ति की आवश्यकता है। अपनी *सेफ्टी* के लिए भी मन्सा शक्ति साधन बनेगी। मन्सा शक्ति द्वारा ही स्वयं की *अन्त सुहानी* बनाने के निमित्त बन सकेंगे। अन्तिम वायुमण्डल वायब्रेशन से सेफ रखना और उन आत्माओं को *सहयोग* देना। *एडवान्स पार्टी को भी अपने कार्य में विशेष सहयोग* सूक्ष्म शक्तिशाली मन्सा का चाहिए। बेहद के कार्य में सहयोगी बन *बेहद के विश्व के राज्य अधिकारी* बनेंगे।
9. स्वयं की सेफ्टी के लिए मन्सा शक्ति और _____ की शक्ति जमा करो।
° *निर्भयता*
10. (जगत-अम्बा) – “सफलता का आधार सदा _____-शक्ति और _____ शक्ति है, इन विशेषताओं से सफलता सदा सहज और श्रेष्ठ अनुभव होगी।
(विश्व किशोर भाई) ” _____ अटल और _____ सम्पन्न”
(बड़ी दीदी) सदा बाप और दादा की _____ पकड़ो या दो। चाहे बच्चा बना के, चाहे बाप बनाकर
° सहन, समाने की, निश्चय, नशा, *अंगुली*
11. जो बहुतकाल के सहयोगी बच्चे रहे हैं, एक बाप दूसरा न कोई, इस मेन सबजेक्ट में पास रहे हैं, ऐसे अनुभवी को बाप विशेष मुश्किल समय क्या *सहयोग* देते? _(2)_
° कुछ बाप, ड्रामा अनुसार *कर्मबन्धन मुक्त बनाने में सहयोग* भी देता है।
° अन्त में *एक्स्ट्रा मार्क्स* दे पास विद आनर बना ही देती है।
12. _____ तो बाप इतना बड़ा दे देता है जिससे रचयिता को जानने से रचना के आदि, मध्य, अन्त की नॉलेज को जान लेते हो
° *दिमाग*
13. अभी *अन्तिम कौन-सी सेवा* करनी है? _(3)_
° अभी *वृत्ति द्वारा वृत्तियां बदलें*, संकल्प द्वारा संकल्प बदल जाएं।
° *परिवर्तन* करने के कार्य का कोर्स *समाप्त* हो जाए
° बेहद के सेवाधारी बन बेहद के बाप को *प्रत्यक्ष* करेंगे।
14. यह सूक्ष्म सेवा स्वत: ही कई _____ से पार कर देगी।
° *कमजोरियों*
15. जैसे निमित्त बने हो ऐसे _____ भाव सदा स्मृति में रख आगे बढ़ते चलो। अच्छा!
° *निमित्त*
16. आदि रत्नों की क्या *विशेषता* है? _(3)_
° बाप को *पहचानने* में, बाप के कार्य में *सहयोगी* बनने में निमित्त बने और अनेको के आगे *एक्जैम्पुल* बने हैं।
° *हिम्मत* रख आदि में सहन करने का सबूत तो यही आदि रत्न हैं।
° *विघ्न-विनाशक* बन निमित्त बन, निमित्त बनाने के कार्य में अमर रहे हैं इसलिए बापदादा को भी अविनाशी, अमर भव के वरदानी बच्चे सदा प्रिय हैं।
17. माताओं की _____ से स्थापना का कार्य आरम्भ हुआ पाण्डवो ने प्रवृत्ति को निभाते न्यारे और बाप के प्यारे बन हिम्मत और उमंग का _____ दिया है।
° फुरी-फुरी (बूंद-बूंद) तलाव, *सबूत*
18. *एडवान्स पार्टी* कैसे कार्य कर रहे हैं? _(2)_
° उन्हों का सेवा का साधन है *मित्रता* और समीपता के सम्बन्ध।
° एक दो के श्रेष्ठ संस्कार, श्रेष्ठ वायब्रेशन और सदा होली और हैपी चेहरा एक दो को *प्रेरणा* देने का कार्य कर रहा है।
Answers from Sakar Murli 30-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 30-05-2020*
1. सच्चा-सच्चा _____ आया हुआ है, जिसको हम भक्ति मार्ग में बहुत याद करते थे वह आये हैं हम आत्माओं को वापिस ले जाने।
° *माशूक*
2. परिस्थितियाँ बदलने के लिए *स्थिति* कैसी चाहिए? _(2)_
° सदा खजानों से *सम्पन्न* और *सन्तुष्ट*
3. अपनी _____ और _____ को जानने वाले सर्व आत्माओं में श्रेष्ठ विश्व द्वारा पूज्यनीय भव। जिसने एक बार भी मन से, सच्चे दिल से अपने को बाप का बच्चा _____ किया, डायरेक्ट बाप का बच्चा बना उसे महान वा पूज्यनीय बनने की लाटरी व वरदान मिल ही जाता है।
° *महानता*, महिमा, निश्चय
4. *तकदीरवान* बच्चो की निशानी क्या है?
° तकदीरवान बच्चे ही *शरीर का भान भूल अपने को अशरीरी समझ बाप को याद* करने का पुरूषार्थ कर सकते हैं।
5. अभी तुमको पतित से पावन होने की _____ भी बतलाते रहते हैं। बरोबर हमारा बाबा हमको _____ सिखला रहे हैं। हमारी बुद्धि का _____ है परमपिता परमात्मा के साथ।
° युक्ति, *राजयोग*, योग
6. *याद* में रहने से कौन-से 5 परिणाम होते?
° *विकर्म विनाश* होते, *पावन* बनते
° *खुशी* रहती, *स्वभाव फर्स्टक्लास* बनता, *मीठा* दिव्यगुण-सम्पन्न बनते (दुःख नहीं देते, लूनपानी, क्रोध, आदि)
7. कोशिश करनी चाहिए – किसको भी मन्सा, वाचा, कर्मणा दु:ख न देवें। बाप आते ही हैं – हमको ऐसा _____ बनाने। यह कभी किसको दु:ख देते हैं क्या!
° *देवता*
8. आज बाबा ने *सतयुग* की कौन-कौन सी बातें बताई? _(5)_
° पवित्रता, सुख, शांति सब… सतोप्रधान, जीवनमुक्ति
° *शेर-बकरी इकट्ठे* जल पीते हैं
° शरीर छोड़ने का टाइम होता है तो साक्षात्कार हो जाता है और *शरीर खुशी से छोड़ते*
° वहाँ *कायदे अनुसार बच्चा* भी होगा।
° *बहुत थोड़े* होंगे
9. यहाँ तुम बच्चों को _____ है कि शिवबाबा आया हुआ है, वह हमको पढ़ा रहे हैं। फिर हम स्वर्ग में जाकर राजाई करेंगे। वहाँ किसी प्रकार का दु:ख नहीं होगा।
° *निश्चय*
10. *शान्ति* कहाँ-कहाँ होती? _(4)_
° आत्मा तो है ही *शान्त स्वरूप*
° बाप *शान्ति का सागर* है, बाप शान्ति तो सबको देते हैं ना।
° सबको ले जाते हैं *शान्तिधाम*। तब सबको शान्ति मिलेगी।
° *सतयुग में* तुमको शान्ति भी है, सुख भी है।
11. प्रभू नैन हीन को राह दिखाओ…राह हमेशा _____ की चाहते हैं। कलियुग की आयु हज़ारों वर्ष कह देते हैं तो बिचारे _____ में हैं ना।
° *मुक्ति-जीवनमुक्ति*, अंधकार
12. *खुशी* में क्यों रहना चाहिए? _(5)_
° हम *सतयुग* में जायेंगे
° *एम आब्जेक्ट* सामने है तो कितनी खुशी होनी चाहिए।
° अभी हम *स्वर्ग के गेट* पर बैठे हैं। बहुत खुशी होनी चाहिए।
° वहाँ तो *हर एक चीज़* देखने से ही दिल खुश हो जाती है।
° जितनी *ऊंच पढ़ाई* उतनी खुशी।
° हमारी *बुद्धि का योग है परमपिता परमात्मा के साथ।* इसमें तो खुशी का एकदम पारा चढ़ जाना चाहिए
° *ज्ञान की प्वाइंट्स* को याद कर खुशी में रहना
13. यह _____ का चित्र बड़ा अच्छा है। अभी हम स्वर्ग के _____ पर बैठे हैं। बहुत _____ होनी चाहिए।
° गोले, *गेट*, खुशी
14. *आत्मा* के सन्दर्भ में आज बाबा के क्या-क्या बताया? _(3)_
° आत्मा है ही *अविनाशी* । तुम आत्मा यहाँ शरीर में आई हो *पार्ट* बजाने।
° आत्मा तो है ही *शान्त स्वरूप*
° तकदीरवान बच्चे ही शरीर का भान भूल अपने को *अशरीरी* समझ बाप को याद करने का पुरूषार्थ कर सकते हैं।
15. वह यात्रा टांगों की होती है। (स्थूल बातें) यहाँ तुम बैठे हुए भी _____ यात्रा पर हो। (सूक्ष्म बात) बाप आये ही हैं तुम बच्चों को _____ बनाने। कोई बादशाह का बच्चा हो तो वह _____ को और _____ को देख खुश होगा ना।
° *याद* की, सदा सुखी, बाप, राजाई
16. तुम बच्चों की बुद्धि में *आदि-मध्य-अन्त* का ज्ञान है। कैसे?
° *आदि* अर्थात् शुरू (सतयुग), *मध्य* हाफ (रावण राज्य शुरू) फिर *अन्त*
17. दिल की _____ से _____ बन भारत को स्वर्ग बनाने की _____ में लग जाना है। तुम्हारी सर्विस वृद्धि को तब पायेगी जब कुमारियाँ _____ में आयेंगी।
° *सच्चाई*, नष्टोमोहा, सर्विस, मैदान
18. *महारथी* किसे कहेंगे? *रूहानी टीचर* का क्या काम है?
° महारथी वह *जो याद में रहते* हैं। (उठते-बैठते याद में रहें तो विकर्म विनाश होंगे, पावन होंगे। नहीं तो सज़ा भी खानी पड़ेगी और पद भी भ्रष्ट हो जायेगा इसलिए अपना चार्ट रखो तो तुमको मालूम पड़ेगा)
° रूहानी टीचर का काम है पढ़ाना और साथ-साथ *मैनर्स* सिखलाना।
Answers from Sakar Murli 29-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 29-05-2020*
1. यहाँ का बिछुड़ा हुआ होगा तो छोटेपन में ही _____ को याद करता होगा।
° *शिवबाबा*
2. बच्चों को सर्विस का _____ होना चाहिए। कुमारियों को तो बहुत _____ होना चाहिए। अभी तुम कुमारियाँ _____ हो जाओ तो कोई को भी समझा सकती हो। परन्तु _____ अच्छी बच्चियाँ चाहिए।
° शौक, होशियार, खड़ी, *योगयुक्त*
3. कौन सी 6 चीज़े *विश्व-सेवा में अर्पण* करना है? इससे कौन सी 5 *प्राप्तियां* होती? _(वरदान)_
° अब अपना *समय, सर्व प्राप्तियां, ज्ञान, गुण* और *शक्तियां* विश्व की सेवा अर्थ समर्पित करो। जो *संकल्प* उठता है चेक करो कि विश्व सेवा प्रति है।
° ऐसे सेवा प्रति अर्पण होने से स्वयं सहज *सम्पन्न* हो जायेंगे। सेवा की लगन में छोटे बड़े पेपर्स या *परीक्षायें स्वत: समर्पण* हो जायेंगी। फिर माया से घबरायेंगे नहीं, सदा *विजयी* बनने की *खुशी* में नाचते रहेंगे। माया को अपनी दासी अनुभव करेंगे। स्वयं सेवा में सरेन्डर होंगे तो *माया स्वत: सरेन्डर* हो जायेगी।
4. बाप हमको पढ़ाते हैं फिर हम _____ बनेंगे। हमको बाबा से _____ लेना है।
° *महाराजा-महारानी*, राज्य-भाग्य
5. अन्त में कौन *पास* होंगे?
° *पूरे देही-अभिमानी* बनने वाले ही!
6. _____ को याद करो तो _____ का वर्सा पायेंगे। _____ सो गति!
° शिवबाबा, *स्वर्ग* , अन्त मति
7. बाबा हम _____ को पावन बनाओ। पावन बनाकर यह _____ बनाओ।
° पतितों, *देवता*
8. *शिव की पूजा* करने वालों को क्या समझाना है?
° उनको बतलाना चाहिए, तुम जिसकी पूजा करते हो वही *ज्ञान का सागर*, गीता का भगवान है
° जिसकी तुम पूजा करते हो वह हमको पढ़ाकर *सतयुग का मालिक बनाते* है
9. समझाते भी हैं – मैं इन साधुओं आदि सबका _____ हूँ। सब संन्यासियों आदि का भी ड्रामा अनुसार _____ करता हूँ।
° बाप, *उद्धार*
10. अन्दर में शौक होना चाहिए। हम बाबा के _____ बच्चे बन क्यों न जाकर सर्विस करेंगे। पढ़ते नहीं हो तो जाकर सतयुग में _____ बनेंगे।
° *सपूत*, दास-दासियाँ
11. *क्रोध* समाप्त कब होगा?
° जब *अन्तर्मुखता से मुख को बन्द* कर दो
12. अब बाप कहते हैं विष छोड़ो। स्वर्गवासी बनो। ऐसे-ऐसे _____ बनाओ। बहादुर _____ बनो।
° स्लोगन, *शेरनियाँ*
13. पतित-पावन तो मुझे कहते हैं ना। तुम्हारे में भी कोई थोड़े हैं जो इतना _____ रख सकते हैं।शिवबाबा का तो _____ रखना है ना। उनके साथ फिर धर्मराज भी है। नहीं तो धर्मराज के डन्डे भी बहुत खायेंगे।
° रिगार्ड, *रिगार्ड*
14. बाबा को *याद* क्यों नहीं कर सकते?
° आत्मायें जन्म-जन्मान्तर से देह-अभिमान पर हिरी हुई है। देह को ही देखते हैं। *देही-अभिमानी* हों तो उस बाप को याद करें।
Answers from Sakar Murli 28-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 28-05-2020*
1. _____ शक्ति को हर कर्म में _____ करने वाले युक्तियुक्त जीवनमुक्त भव।
° रूहानी, *यूज़* (लूज़ होने के बजाए)
2. तुमको विश्व का राज्य सिर्फ _____ बल से मिला था। अब फिर मिल रहा है। _____ में भी बल है।
° *याद*, पढ़ाई
3. बैरिस्टरी आदि पढ़ते हैं तो अन्दर में रहता है ना – हम यह इम्तहान पास कर फिर यह करेंगे, घर बनायेंगे। तुमको क्यों नहीं बुद्धि में आता है हम स्वर्ग का _____ बनने के लिए पढ़ रहे हैं।वहाँ तो हम _____ के _____ बनायेंगे।
° *प्रिन्स-प्रिन्सेज*, सोने, महल
4. *अथाह खुशी* में क्यों रहना चाहिए (वा कैसे?) _(4)_
° सवेरे-सवेरे प्रेम से बाप को याद करना है और पढ़ाई पढ़नी है
° हम *स्वर्ग का प्रिन्स-प्रिन्सेज* बनने के लिए पढ़ रहे हैं।
° हमारे ख्याल-ख्वाब (संकल्प-स्वप्न) में भी नहीं था कि हम *विश्व के मालिक* बनते हैं।
° हमको ऊंच ते ऊंच निराकार *भगवान पढ़ाते* हैं।
5. जो अपने को संगमयुगी समझते हैं उनकी स्मृति में रहता है कि अभी हम _____ बन रहे हैं। भगवान हमको राजयोग सिखलाकर _____ (वा _____) बनाते हैं।
° *पुरूषोत्तम*, नारायण, श्रेष्ठाचारी
6. सत्यता की विशेषता द्वारा _____ और _____ की अनुभूति करते चलो।
° *खुशी*, शक्ति
7. बाबा, हम कल्प-कल्प आपसे सतयुग का _____ लेते हैं फिर गँवाते हैं, फिर लेते हैं। तुमको पूरा ज्ञान मिला है। अभी हम श्रीमत पर _____ विश्व का राज्य लेते हैं। विश्व भी _____ बन जाता है। यह नाटक तो बड़ा _____ है। कैसे हम 84 जन्म लेते हैं, उनको कोई नहीं जानते।
° *स्वराज्य*, श्रेष्ठ, श्रेष्ठ, वन्डरफुल
8. यह पढ़ाई बहुत *इज़ी* कैसे है?
° सिर्फ सवेरे आधा-पौना घण्टा पढ़ना है।
° सवेरे आकर याद में बैठते हैं।
° बाबा को बहुत प्रेम से याद करते – बाबा, आप हमको पढ़ाने आये हैं, अभी हमको पता पड़ा है कि आप 5 हज़ार वर्ष बाद आकर पढ़ाते हैं।
9. संगम के चित्र पर इस तरफ है कलियुग, उस तरफ है सतयुग। सतयुग में हैं देवतायें, कलियुग में हैं असुर। इस (बीच) को कहा जाता है _____। बच्चों को सर्विस का _____ होना चाहिए। यह है तुम्हारी ईश्वरीय _____। तुम पत्थरबुद्धि को _____ बनाते हो।
° पुरूषोत्तम संगमयुग, *शौक*, मिशन, पारसबुद्धि
10. अभी तुम बच्चे जानते हो हम _____ के मैदान में हैं। कल्प-कल्प बाप आकर हमको _____ पर जीत पहनाते हैं। मूल बात ही है _____ बनने की।
° युद्ध, माया, *पावन*
11. *मनुष्य के दुश्मन* कौन हैं?
° *5 विकार*
12. रचता रचना को जानने से तुम _____ बनते हो, न जानने से वही भारतवासी _____ बन पड़े हैं।
° *सालवेन्ट*, इनसालवेन्ट
13. इन लक्ष्मी-नारायण का राज्य था, _____ राज्य था। दो थे ही नहीं जो ताली बजे। फिर _____ से दैत्य बन जाते हैं रावण द्वारा।
° *अद्वेत*, द्वेत
14. तुम सब पहले रफ पत्थर थे, अब बाप ज्ञान की _____ पर चढ़ा रहे हैं।
° सीरान (धार)
15. बाबा *शमा-परवाने* का मिसाल, *नारद* का मिसाल, वा *हियर नो ईविल* क्यों कहते?
° (नारद) सब कहते हैं – हम लक्ष्मी-नारायण बनेंगे। बाप कहते हैं *अपने अन्दर में देखो* – हम लायक हैं?
° (शमा-परवाना) क्योंकि ब्राह्मणों में भी *नम्बरवार* हैं। कोई तो एकदम फिदा होते हैं, कोई सुनकर फिर चले जाते हैं।
° (हियर नो ईविल….) क्योंकि यह *सत का संग* कल्प-कल्प, कल्प में एक ही बार मिलता है। बाकी सब हैं झूठ संग इसलिए बाप कहते हैं हियर नो ईविल…)
Answers from Sakar Murli 27-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 27-05-2020*
1. अपने _____ को ऐसा चलता फिरता _____ बनाओ जिसमें बाप बिन्दु दिखाई दे। _(स्लोगन)_
° *चेहरे*, म्यूज़ियम
2. बाप की मत, टीचर की मत, गुरू की मत, _____ की मत, _____ की मत – इसमें सभी मतें आ जाती हैं।
° *सोनार*, धोबी
3. मम्मा, बाबा और तुम बच्चे, तुमको तो मम्मा-बाबा को _____ करना पड़े, जो उनकी _____ पर बैठो। तुम जानते हो हम भविष्य में _____ बनते हैं।
° फालो, गद्दी, *प्रिन्स-प्रिन्सेज*
4. बाबा ने आज कौन-से 4 *स्वमान* दिये?
° ज्ञान गंगा, इनकागनीटो वारियर्स, *शक्ति सेना* (माया पर जीत पहन जगतजीत बनते), सालिग्राम
5. तुमको तो _____ से परे जाना है। _____ रहना है।
° वाणी, *चुप*
6. _____ बाबा ही सारी दुनिया को पावन बनाते हैं। स्वर्ग बनाना तो _____ का काम है। मनुष्य से देवता बनाना, ऐसी _____ कोई कर न सके। बाबा _____ भी है, पुराना लेकर नया देते हैं।
° समर्थ, *पावरफुल*, जादूगरी, सौदागर
7. शुभ चिंतन द्वारा _____ में समाने वाले _____ के अनुभवी भव। इसके लिए स्वयं को _____ बनाओ अर्थात् सर्व आकर्षण के वायब्रेशन से _____ बनो।
° ज्ञान सागर, *अतीन्द्रिय सुख*, एकान्तवासी, अन्तर्मुखी
8. अभी बाबा हमे *कैसे कर्म* सिखलाते हे? _(3)_
° नम्बरवन, फर्स्टक्लास (मन्मनाभव हो जाओ)
° जो तुम *21 जन्म सदा सुखी* बन जाते हो।
9. हम तो बाबा के बच्चे _____ हैं, ब्रह्माण्ड के भी। कहते हैं तुमको राज्य-भाग्य देता हूँ। ऐसा बाबा कभी देखा? उस बाप को पूरा _____ करना है।
° मालिक, *याद*
10. योग और ज्ञान से _____ बनते हैं 21 जन्मों के लिए, इसमें मेहनत है। तुम भी पुरानी दुनिया को _____ मार नई दुनिया में जाते हो।
° *एवरहेल्दी*, लात
11. बाबा कहते हैं कि अब सभी को भूल कर तुम बिल्कुल _____ बन जाओ। मैं जो तुमको _____ देता हूँ उस पर चलो।
° बुद्धू, *मत*
12. *जीव आत्मा* कब कहते?
° परमधाम में तुम सभी आत्मायें बिना शरीर के रहती हो फिर *यहाँ आकर शरीर लेती* हो तब जीव आत्मा कहा जाता है।
13. _____ कहते मैं ड्रामा के बन्धन में बांधा हुआ हूँ। सभी का _____ निश्चित किया हुआ है, मेरा भी।
° शिवबाबा, *पार्ट*
14. साक्षात्कार से कोई का भी _____ नहीं। वह कोई _____ से नहीं मिलते। _____ साक्षात्कार से नहीं हो सकता, जो बैठता है ज्ञान-योग से।
°कल्याण, मेरे , *निश्चय*
15. _____ चिता पर बैठने से काले बने, अब _____ चिता पर बैठ गोरे बनते हैं।
° काम, *ज्ञान*
16. *बहादुरी* किस बात में है?
° *पवित्रता* में (ज्ञान तलवार)
Answers from Sakar Murli 26-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 26-05-2020*
1. अभी भी वह कहेंगे, कहते रहते हैं कि आओ और तुम _____ कहते हो बाबा आया हुआ है। बुद्धि कहती है हम _____ से अब निकल आये हैं।
° *संगमयुगी ब्राह्मण* , कलियुग
2. _____ के प्रमाण _____ के बैलेन्स की कला द्वारा चढ़ती कला का अनुभव करने वाले बाप समान सम्पन्न भव। संकल्प है लेकिन _____ सम्पन्न संकल्प हो तो बाप समान सम्पन्न बनने का वरदान प्राप्त हो जायेगा। अभी जो स्वदर्शन और परदर्शन दोनों चक्र घूमते हैं, इसका _____ कर स्वचिंतक स्वदर्शन चक्रधारी बनो।
° लक्ष्य, लक्षण, *दृढ़ता*, परिवर्तन
3. पहले मोटे रूप से समझा फिर _____ से समझाया जाता है। तुम्हारी बुद्धि को कितना _____ बनाते हैं।
° महीनता, *महीन*
4. बाप बिगर सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का _____ कौन समझा सकेंगे। यह तो एक ही _____ बाप भी है, टीचर भी है, गुरू भी।
° राज़, *बिन्दी*
5. *सबसे बड़ा भाग्य* कौन-सा है?
° *सेवा का* भाग्य प्राप्त होना
6. सब तो ऐसे निमित्त नहीं बनते हैं (ब्रह्मा बाबा जैसे), जिनको _____ चढ़ा तो आकर बैठ गये। हमको तो राजाई मिलती है।
° *नशा*
7. _____ युग होता ही है कलियुग के अन्त और सतयुग के आदि के बीच में। सतयुग में _____ पुरूष, कलियुग में _____ पुरूष रहते हैं।
° पुरूषोत्तम, *सत*, झूठे
8. जो _____ बच्चे हैं वह कभी साक्षात्कार आदि की बातों में खुश नहीं होंगे। सिवाए _____ के और कुछ भी नहीं।
° ज्ञानी, *योग*
9. तुम बच्चों में *योगी* कोन है? *सच्ची याद* किसे कहेंगे? *संदली* पर किन्हें बिठाना चाहिए?
° तुम बच्चों में योगी वह है जो अपनी *दृष्टि से ही किसी को शान्त* कर दे। यह भी ताकत है।
° एकदम *सन्नाटा* हो जायेगा, जब तुम *अशरीरी* बन जाते हो फिर बाप की याद में रहते हो तो यही सच्ची याद है।
° यहाँ संदली पर बिठाना उनको चाहिए जो समझें हम ड्रिल टीचर हैं। बाप की याद में सामने बैठे हैं। *बुद्धियोग और कोई तरफ न जाये।*
10. मनुष्यों को है भक्ति मार्ग का _____। तुमको है ज्ञान मार्ग का _____।
° नशा, *नशा*
11. अब बाप _____ हैं – मामेकम् याद करो। अभी तुमको _____ मिलती है – मामेकम् याद करो। हमको बाप ने _____ किया है कि मुझे याद करो।
° कहते, श्रीमत, *फरमान*
12. *सबसे कुदरती बात* कौन सी है?
° *आत्मा* और *परमात्मा* की (इतनी छोटी आत्मा ही पत्थरबुद्धि फिर पारसबुद्धि बनती है। यह तो एक ही बिन्दी बाप भी है, टीचर भी है, गुरू भी)
13. श्रीमत पर चलकर दिखाओ। _____ मत करो।
° *चूँ चां*
14. _____ का भण्डारा यह है, जहाँ _____ भोजन बनाते हैं, इसलिए _____ भोजन कहा जाता है। जो _____ में रहते हैं। पवित्र तो हैं ही।
° शिवबाबा, ब्राह्मण, ब्रह्मा, *योग*
Answers from Sakar Murli 25-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 25-05-2020*
1. _____ एक बाप के सिवाए कोई को कह नहीं सकते। वर्ल्ड _____, ज्ञान का सागर एक बाप को ही कहा जाता है।
° *सर्वशक्तिमान*, ऑलमाइटी अथॉरिटी
2. अभी तुम बच्चों को _____ है कि हम सांवरे से सुन्दर बनें। उसके लिए तुम बाप की _____ में रहते हो।
° *ओना*, याद
3. *संगठन* में किन 2 बातों से सफलता हुई पड़ी है?
° उमंग-उत्साह और *श्रेष्ठ संकल्प*
4. बाप आये हैं ले जाने। तो जरूर शरीर सहित ले जायेंगे। _(सही / गलत)_
° *गलत* (शरीर छोड़ना है)
5. *कोई भी मिले* उनको क्या बोलना है?
° भगवान कहते हैं *मामेकम् याद* करो।
6. नर्क का _____ बन्द हो स्वर्ग का _____ कैसे खुलता है – यह भी तुम जानते हो।
° फाटक, *फाटक*
7. पावन बनने की *युक्ति* क्या है?
° बाबा कहते मुझे *याद* करो तो विकर्म विनाश हों
8. मेरे से _____ लगाओ और कोई को याद न करो। यह है _____ याद। बाप की याद से ही _____ पार होना है। खुद भी समझते हैं मेरे से उनकी _____ अच्छी है।
° प्रीत, अव्यभिचारी, *बेड़ा*, अवस्था
9. कई अपने को *स्टूडेंट* समझते ही नहीं… यह कैसे समझ सकते?
° अपने को स्टूडेन्ट नहीं समझते हैं, क्योंकि पढ़ते ही नहीं हैं। न बाप को बाप समझते हैं, न शिवबाबा को सद्गति दाता समझते हैं।
10. अभी तुम बच्चे _____ से युद्ध करते हो, बाप कहते हैं अशरीरी भव। अपने को आत्मा निश्चय कर मुझे याद करो। पुरुषार्थ कर बाप के _____ बनना है। बाबा हम आपकी _____ में पिरो ही जायेंगे।
° 5 विकारों रूपी रावण, *गले का हार*, रुद्र माला
11. *ब्रह्मा बाबा* की बड़ाई कब है?
° जब बाप आकर प्रवेश करते हैं।
12. भक्ति _____ नहीं है। राजयोग सीखना यह _____ है, जो एक जगह स्कूल में पढ़ी जाती है। सतयुग में _____ होते नहीं।
° पढ़ाई, *पढाई*, ऋषि-मुनि
13. _____ को _____ ही परिवर्तन कर विश्व के आधारमूर्त बनने वाले श्रेष्ठ पद के अधिकारी भव
° स्वयं, *स्वयं*
14. कभी किसी बात में _____ नहीं है। आपस में रूठकर पढ़ाई नहीं छोड़नी है। _____ से अपनी बहुत-बहुत सम्भाल करनी है। _____ से बाप के कार्य में मददगार बनना है।
° मूँझना, संगदोष, तन-मन-धन
Answers from Avyakt Murli 24-05-2020
*Om Shanti*
*Answers from Avyakt Murli 24-05-2020*
1. 63 जन्म प्राप्त करने की इच्छा रखी और 63 जन्मों की इच्छा पूर्ण हो गई तो कितनी खुशी होगी! यह खुशी ही _____ को खुशी दिलाने वाली है।
° *विश्व*
2. परमात्म डायरेक्टरी के विशेष _____. हम हैं।
° *वी.आई.पी*
3. आज *कौन किसे* देख मुस्करा रहे हैं?
° *रत्नागर बाप* अपने बड़े ते बड़े सौदा करने वाले *सौदागर बच्चों* को देख मुस्करा रहे हैं।
4. अभी का _____ आत्मा को उड़ती कला का बल देता है।
° *प्रत्यक्षफल*
5. भय का भी _____ कहा जाता है।
*निर्भय* बनने की सबसे शक्तिशाली युक्ति कौन सी है?
° भूत
° जहाँ मेरापन होगा वहाँ भय जरूर होगा। “मेरा बाबा”। सिर्फ एक ही शिवबाबा है जो निर्भय बनाता है। उनके सिवाए कोई भी सोना हिरण भी अगर मेरा है तो भी भय है।
6. जो समीप सितारे हैं उनमें _____ दिखाई देगी। जितना _____-मूर्त उतना आकर्षण मूर्त बन जाते हैं।
° *समानता* (गुण-कर्तव्य में), हर्षित
7. सेवा द्वारा अनेक आत्माओं की आशीर्वाद प्राप्त कर सदा आगे बढ़ने वाले _____ भव।
° *महादानी*
8. *कुमार जीवन* अर्थात क्या? _(4)_
° कुमार जीवन भी *लकी* जीवन है क्योंकि उल्टी सीढ़ी चढ़ने से बच गये।
° कुमार जीवन अर्थात् *बन्धनों से बचने की जीवन* । *स्वतंत्र* (मन-सम्बन्ध से), *उड़ते पंछी*
9. अब बजट बनाओ। _____ की स्कीम बनाओ।
° *बचत*
10. सदा _____ की स्मृति का तिलक लगा रहे। तिलकधारी भी हैं और _____ अधिकारी भी हैं – इसी स्मृति में सदा रहो।
° विजय, *स्वराज्य*
11. यह सबसे *बड़ा* सौदा कैसे है? और *सस्ता* क्यों है? कितना *समय* लगता? इससे किन किन को *प्राप्ति* होती?
° *इतना बड़ा सौदा* एक जन्म का जो 21 जन्म सदा मालामाल हो जाते (अनगिनत पदमों की कमाई, इतना धन द्वापर में भी रहता है जो दान-पुण्य अच्छी तरह से कर सकते हो, अन्तिम जन्म में भी दाल-रोटी खाते हो)
° सौदा करने में समय भी वास्तव में *एक सेकेण्ड* लगता है।
° और कितना सस्ता सौदा किया? एक सेकण्ड में और एक बोल में सौदा कर लिया – दिल से माना *मेरा बाबा*
° *सभी को* अनेक जन्मों तक मुक्ति और जीवनमुक्ति देवें। भिखारीपन से, दु:ख अशान्ति से मुक्त करें। *प्रकृति* भी पावन।
12. _____ भाव- सेवा में स्वत: ही सफलता दिलाता है। सदा बाप के थे, बाप के हैं और बाप के ही रहेंगे – ऐसी _____ कर ली है ना। हर कदम श्रेष्ठ _____ पर श्रेष्ठ बनाने वाले सेवाधारी हो ना। सेवा में सफलता प्राप्त करना, यही सेवाधारी का श्रेष्ठ _____ है। इसलिए शक्तिशाली बन शक्तिशाली _____ बन जाओ।
° *निमित्त*, प्रतिज्ञा, मत, लक्ष्य, सेवाधारी
13. सेवा का गोल्डन _____ यह भी श्रेष्ठ भाग्य की निशानी है।
और *पदमापदम भाग्यवान* किसे कहेंगे?
° चांस
° सिर्फ एक भाग्य नहीं लेकिन भाग्य पर भाग्य की प्राप्ति। जितने भाग्य प्राप्त करते जाते उतना नम्बर स्वत: ही आगे बढ़ता जाता है। इसको कहते हैं पदमापदम भाग्यवान। एक सबजेक्ट में नहीं सब सबजेक्ट में सफलता स्वरूप।
14. व्यर्थ को खत्म करना, सदा शक्तिशाली बनना। _____ पर सदा उमंग-उत्साह की झलक स्वत: दिखाई देगी।
° *चेहरे*
15. *सन शोज़ फादर* अर्थात् क्या?
° उनका *मुखड़ा बापदादा का साक्षात्कार कराने वाला दर्पण* होगा। उनको देखते ही बापदादा का परिचय प्राप्त होगा। भले देखेंगे आपको लेकिन आकर्षण बापदादा की तरफ होगी। इसको कहा जाता है सन शोज़ फादर।
° स्नेही के हर कदम में, जिससे स्नेह है उसकी छाप देखने में आती है।
16. ईश्वरीय बजट अर्थात् सर्व आत्मायें _____ सहित सुखी वा शान्त बन जावें
° *प्रकृति*
17. ईश्वरीय बजट बनाने वालों की कैसी *श्रेष्ठ चेकिंग* होनी चाहिए? _(4)_
° दु:ख नहीं दिया तो *सुख दिया?*
° जितनी और जैसी *शक्तिशाली सेवा* करनी चाहिए उतनी की?
° जैसे बापदादा सदा डायरेक्शन देते हैं कि मैं-पन का, मेरेपन का त्याग ही *सच्ची सेवा* है, ऐसे सेवा की?
° उल्टा बोल नहीं बोला, लेकिन ऐसा बोल बोला जो किसी ना-उम्मींद को उम्मींदवार बना दिया। *हिम्मतहीन को हिम्मतवान* बनाया? खुशी के उमंग, उत्साह में किसको लाया?
18. सभी गोल्डन एज के _____ गोल्डन एज वाले।
° *अधिकारी*
19. जिनमें दुनिया वालों की ऑख नहीं जाती, उन्होंने क्या किया? (और *क्या बन गये?*)
° बाप से सौदा किया और *परमात्म नयनों के सितारे* बन गये, नूरे रत्न बन गये। नाउम्मींद आत्माओं से विशेष आत्मा बन गये। परमात्म डायरेक्टरी के विशेष वी.आई.पी.!
20. कुमारियों को सेवा में आगे बढ़ने की लिफ्ट मिली हुई है। यह लिफ्ट ही श्रेष्ठ _____ है।
° *गिफ्ट*