Answers from Sakar Murli 23-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 23-05-2020*

1. तुम गाते भी हो तुम मात-पिता…… आत्मा गाती है ना बरोबर सुख _____ मिलते हैं। अभी तुम समझ गये हो – हम विश्व के मालिक, _____ थे। अभी कोई गुण नहीं रहा है।
° घनेरे, *सर्वगुण सम्पन्न*

2. _____ पावर द्वारा एक सेकण्ड के पेपर में पास होने वाले पास विद ऑनर भव।
° *कन्ट्रोलिंग*

3. बच्चे *उमंग* में बाबा को कौन-कौन सी श्रेष्ठ बाते करते? _(5)_
° बाबा हम आपसे *विश्व का स्वराज्य* अवश्य प्राप्त करेंगे।
° कहते हैं बाबा हम ऐसे *सपूत* बनकर दिखायेंगे
° बाबा हम आपका नाम जरूर *बाला* करेंगे।
° हम आपके *मददगार* सो अपने मददगार बन भारत पर अपना राज्य करेंगे।
° आप हमारी *चलन* को देखते रहना कि कैसे चलते हैं।

4. सब भारतवासी बच्चे भूल गये हैं कि हम कोई समय विश्व के मालिक _____ थे, पवित्रता का भी ताज था।
° *डबल सिरताज*

5. अभी बाप द्वारा तुम बच्चे _____ बातें सुन रहे हो। बाप ने सुनाया – बच्चे, मैं तुमको कितना _____ बनाकर गया था। सूर्यवंशी-चन्द्रवंशी _____ बनने के लिए तुम पढ़ते हो।
° सच्ची, साहूकार, *महाराजा-महारानी*

6. हमे किन-किन बातों की *खुशी* होनी चाहिए? (4)
° *बाप की याद* में रहते हैं। कितनी खुशी में रहते हैं
° *लक्ष्मी-नारायण को देख* खुशी होती है – हम यह बनने वाले हैं।
° *पढ़ाने वाला* भी बैठा है फिर इतनी खुशी क्यों नहीं होती है।
° अन्दर में बहुत खुशी होनी चाहिए। बाबा से हम *कल्प-कल्प वर्सा* लेते हैं।
° तुम भी यह (देवता) बनने के लिए पढ़ रहे हो। बच्चों को बहुत खुशी होनी चाहिए – अभी हम जाते हैं *अपने घर*।

7. बाप कहते हैं मुझे भी इस ड्रामा में _____ पार्ट मिला हुआ है। तुम स्वराज्य कैसे प्राप्त कर सकते हो? वह रास्ता बताते हैं। उसका (उस विधि का) नाम रख दिया है _____।
° ऊंच ते ऊंच, *राजयोग*

8. भारत में कितना धन था। इसका *प्रमाण* क्या?
° सोमनाथ मन्दिर से *कितना धन लूटकर* ले गये।

9. हम बड़े बाबा ( _____ ) से छोटे बाबा ( _____) द्वारा वर्सा ले रहे हैं। अभी तुम बाप के _____ हो ना। बाप बच्चे-बच्चे कह समझाते हैं। तुम बच्चे सुनते हो। बाप कहते हैं कम से कम पुरूषार्थ कर _____ घण्टा तो याद करो।
° शिवबाबा, ब्रह्मा, *सम्मुख*, 8 (एक घड़ी आधी घड़ी…..।)

10. भागीरथ तो मनुष्य का रथ है ना। इसमें _____ विराजमान होते हैं, पहले होते ही हैं _____ चोटी। तुम फिर _____ बनते हो।
° परमपिता परमात्मा, ब्राह्मण, *देवता*

11. *तिलक (भ्रकुटी के बीच) स्थान* को बाबा ने किन 2 सन्दर्भ में याद किया?
° इस जगह एक तो आत्मा का *निवास* है, दूसरा फिर *राजतिलक* भी यहाँ दिया जाता है।

12. बच्चे जानते हैं बाबा से राजतिलक _____ पर लेने आये हैं। बाप कहते हैं _____ जरूर बनना पड़ेगा। समझाते भी हो परन्तु समझते नहीं। कोई _____ निकलता है।
° श्रीमत, पवित्र, *विरला*

13. बच्चा पैदा हुआ, उनको सिखलाते हैं – *यह बोलो* । तो सिखलाने से सीख जाता है। तुमको बाबा क्या सिखलाते हैं?
° सिर्फ कहते हैं *बाप और वर्से को याद* करो।

14. वन्डर है, 84 के बदले _____ जन्म लगा दिये हैं फिर कल्प की आयु भी _____ वर्ष कह देते। घोर अँधियारा!
° 84 लाख, *लाखों*

15. *आत्मिक स्थिति* के लिए बाबा ने आज क्या बताया? _(4)_
° आत्मा का निवास स्थान भ्रकुटी में है।
° हम आत्मायें ऊपर से आती हैं पार्ट बजाने।
° एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हैं।
° मैं आत्मा हूँ (स्त्री / पुरूष नहीं)

16. जबकि हमे _____ आई है हम एक बाप के बच्चे हैं तो फिर रावणपने की स्मृति विस्मृत हो जानी चाहिए, इसमें मेहनत चाहिए।
° *स्मृति*

17. ब्रह्मा बाबा आज कौन-सी *रमणीक बातें* सुना रहे थे? _(2)_
° महिमा सारी उस एक की ही है, मैं तो उनका रथ हूँ। बैल नहीं हूँ।
° बलिहारी सारी तुम्हारी है, बाबा तुमको सुनाते हैं, मैं बीच में सुन लेता हूँ। मुझ अकेले को कैसे सुनायेंगे। तुमको सुनाते हैं मैं भी सुन लेता हूँ।

18. अब जो जितना _____ उतना ऊंच पद पायेंगे। बहुत बड़ी _____ है। समझते हुए भी फिर आश्चर्यवत् भागन्ती हो पढ़ाई को छोड़ देते हैं। माया कितनी प्रबल है। अच्छा।
° पढ़ेंगे, *लाटरी*

19. *बचपन के खेल* समाप्त करने लिए क्या करना है?
° *वानप्रस्थ स्थिति* का अनुभव करो और कराओ

Answers from Sakar Murli 22-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 22-05-2020*

1. सवेरे उठ बाप को _____ करना है। बाबा आप कितने _____ हो।
° याद, *मोस्ट बिलवेड*

2. तुम्हें बहुत-बहुत _____ बनना है। कोई को दु:ख नहीं देना है। _____ से समझाना चाहिए। देवताओं मिसल _____ धारण करने हैं।
° *मीठा*, प्यार, दैवीगुण

3. *सर्व खजानों की चाबी* कौन सी है?
° *एक “बाबा” शब्द* ही सर्व खजानों की चाबी है – इस चाबी को सदा सम्भालकर रखो।

4. अब बाप तुमको _____ में ले जाते हैं। गाते भी हैं तेरे भाने सर्व का भला।
° *चढ़ती कला*

5. यह तो कहते हैं मैं भी पतित हूँ, पावन होंगे तो _____ बन जायेंगे।
° *फरिश्ता*

6. *देही-अभिमानी* बनने के लिए बाबा ने आज 15 संकल्प दिए… उनमे से कुछ बताइए।
° हम *आत्मा* हैं। *मुलवतन* की निवासी| हम आत्मा बहुत छोटी *बिन्दी* हैं। अकाल तो आत्मा है, उनका यह *तख्त* है। मैं ही इस शरीर द्वारा *पार्ट* बजाती हूँ। आत्मा इस शरीर द्वारा *बात* करती। बाप से *सुन* रहा हूँ। हम आत्मा इस सारे नाटक के *एक्टर्स* हैं। *धारणा* मुझ आत्मा में होती है।हमारी आत्मा में 84 जन्मों का पार्ट अविनाशी *नूंधा* हुआ है।आत्मा *अविनाशी* है। आत्मा को एक *शरीर* छोड़ दूसरा पार्ट बजाना है। हम आत्मा *भाई-भाई* हैं। *सवेरे* उठ अपने को आत्मा समझ बैठ जाना है। मुझे तमोप्रधान से *सतोप्रधान* बनना है।

7. अन्तर्मुखी बन _____ में बैठ अपने आप से _____ करनी है।
° *एकान्त* , रूहरिहान

8. बाबा ने आज 3 *स्वमान* दिए। कौन से?
° *राजऋषि*, त्रिनेत्री, त्रिकालदर्शी

9. _____ बाप सचखण्ड की स्थापना करते हैं। _____ बताते हैं।
° *सच्चा*, सच

10. तुम नम्बरवन सतोप्रधान थे, तुमको अब फिर बनना है। तमोप्रधान से *सतोप्रधान* बनने के लिए मुख्य क्या करना है?
° तुम्हें फिर यह *अवस्था मजबूत रखनी है कि हम आत्मा हैं* , आत्मा इस शरीर द्वारा बात करती है।

11. हम शिवबाबा के बच्चे तो हैं ही। *याद में ही हैं।* _(सही / गलत)_
° *गलत* (बाबा कहते वह सब गपोड़े हैं। अलबेलापन है। इसमें तो पुरूषार्थ करना है सवेरे उठ अपने को आत्मा समझ बैठ जाना है।)

12. उस एक परमात्मा के सिवाए और कोई की *महिमा* है नहीं। क्यों?
° क्योंकि बाप ही पिछाड़ी में आकर सबको *पवित्र बनाए वापिस ले जाते* हैं।

13. यह _____ बुद्धि में रखना कितना सहज है।
° *सृष्टि चक्र*

14. सर्व के _____ का _____ प्राप्त करने वाले न्यारे, प्यारे, नि:संकल्प भव
° *दिल*, प्यार

15. *पुरूषार्थी बच्चों* की क्या निशानी है?
° वो इसमें खुश नहीं होंगे कि हम ज्ञान तो बहुत अच्छा सुनाते हैं। साथ में *योग और मैनर्स* भी धारण करेंगे।

16. _____ इस सारे नाटक के एक्टर्स हैं। ऊंच से ऊंच एक्टर है _____।
° आत्मा, *परमपिता परमात्मा*

17. एक शिवबाबा की पूजा ही _____ पूजा है। अभी उस _____ से ही सुनना है।
° अव्यभिचारी, *एक*

18. समझाते बहुत अच्छा हैं, परन्तु योग है नहीं। इसका *प्रमाण* क्या है?
° नहीं तो बाबा को *चार्ट* भेजना चाहिए – हम इस समय उठता हूँ, इतना याद करता हूँ।

19. _____के कारण फिर मिस्टेक्स भी बहुत होती हैं। मूल बात है ही _____ बनना।
° देह-अभिमान, *देही-अभिमानी*

20. जिन बच्चों को *सतोप्रधान बनने की तात (लगन)* है, उनके निशानी क्या होगी?
° मुख से कभी पत्थर नहीं निकलेंगे। कोई *भूल हुई तो झट बाप को रिपोर्ट करेंगे।* बाबा हमसे यह भूल हुई। क्षमा करना। छिपायेंगे नहीं।

21. अभी तुम बच्चों पर बड़ी _____ है। अपना _____ करने की युक्ति रचते रहो।
° रेस्पान्सिबिल्टी, *कल्याण*

22. *शीतल* कब बनेंगे?
° मुख्य बात है *जब देह-अभिमान टूटेगा* तब ही तुम शीतल बनेंगे। बाप की याद में रहेंगे तो मुख से भी उल्टा-सुल्टा बोल नहीं बोलेंगे, कुदृष्टि नहीं जायेगी।

Answers from Sakar Murli 21-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 21-05-2020*

1. ऐसे _____ बाप को याद करते-करते प्रेम में आंसू आने चाहिए। वही _____ वा _____ का सागर है। जपना है एक _____ को।
° *लवली*, शान्ति, सुख, फूल

2. _____ सेवा द्वारा निर्बल में बल भरने वाले सच्चे सेवाधारी भव।
° *शक्तिशाली* _(तलवार में जौहर)_

3. हर *परिस्थिति* को क्या समझना है? _(स्लोगन)_
° उन्हें *उड़ती कला का साधन* समझकर सदा उड़ते रहो।

4. कृष्ण _____ का है, उनको तुम झुलाते हो तो उन जैसा बच्चा तो _____ में ही मिलेगा ना।
° बैकुण्ठ, *बैकुण्ठ*

5. बाप तुम बच्चों को श्रेष्ठ बनने का सहज रास्ता बताते हैं – एक तो कर्मेन्द्रियों को वश करो, दूसरा _____ धारण करो।
कोई क्रोध करे तो क्या करना है?
° *दैवीगुण*
° जब कोई गुस्सा करता है, तो उन पर *फूल बरसाओ*। (अर्थात्‌ उनके प्रभाव में न आकर अपना दिव्यगुण-सम्पन्न मीठा व्यवहार करते रहे)

6. _____ की ताकत से अपनी कर्मेन्द्रियों को _____ बनाना है।
° योगबल, *शीतल*

7. बाप से पूरा वर्सा लेने के लिए कौन सी *4 मुख्य बातें* करनी है?
° एक तो मुझे याद करो _(योग)_
° दूसरा पवित्र बनो। _(धारणा)_
° स्वदर्शन चक्रधारी बनो _(ज्ञान)_
° आप समान बनाओ। _(सेवा)_
कितना सहज है।

8. कहेंगे हम बापदादा के पास जाते हैं। यह तो _____ हो गई। हम शिवबाबा के पास जाते हैं, उनकी ही _____ पर चलेंगे।
° *फैमिली*, श्रीमत

9. परमात्मा की *गत मत न्यारी* क्यों कहते?
° क्योंकि उनकी श्री- *मत* से ही सद्- *गति* होती

10. हम आत्मायें अपने _____ होम में रहने वाली हैं। अभी तुम _____ बने हो, देवता बनने के लिए। सतयुग में नई दुनिया में _____ राज्य करेंगे। तुम कहेंगे पुराने ते पुराने हम विश्व के _____ थे।
° स्वीट साइलेन्स, ब्राह्मण, देवी-देवतायें, *महाराजा-महारानी*

11. कौन सी 2 बाते बहुत पक्का *घोटनी* चाहिए?
° हम *आत्मा* हैं।
° हम परमात्मा बाप से वर्सा ले रहे हैं। आत्मायें हैं बच्चे, *परमात्मा* है बाप। अभी बच्चे और बाप का *मेला* हुआ है।

12. आत्माओं का _____ बाप शिव तो है ही। बाप कहते हैं तुम हमको बुलाते हो कि आकर हमको पतित से _____ बनाओ, _____ सिखाओ। अभी तुम सीख रहे हो। यह सब नई बातें तुम सुनते हो। जो _____ हैं वह अच्छी रीति धारण करते हैं।
° अविनाशी, पावन, राजयोग, *बुद्धिवान*

13. *मोक्ष* (बुदबुदा का सागर में मिल जाना) क्यों नहीं हो सकता?
° *एक्टर* तो *एक्ट* करेगा जरूर।

14. *हमारा अब पार्ट* क्या है?
° तुम्हारा पार्ट ही है – बाप से *ज्ञान* लेने का, *वर्सा* पाने का।

15. यह है _____ बाबा। बाप से मिलता ही है _____। हम बेहद के बाप पास आये हैं बेहद की _____ लेने।
° बड़े ते बड़ा (सबका), वर्सा, *प्रापर्टी* (वा सुख)

Answers from Sakar Murli 20-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 20-05-2020*

1. _____ का गुण ही ब्राह्मण जीवन की महानता है। एक बाप से _____ बुद्धि होना है। सबसे फर्स्टक्लास _____ है जो तुमको भी फर्स्टक्लास बनाते हैं।
° *मधुरता*, प्रीत, माशूक

2. अब बाप ने _____ बुद्धि दी है।बाप कितना _____ चढ़ाते हैं।
° ईश्वरीय, *नशा*

3. कौन से *4 प्रकार के नशे* में रहना है? इससे कौन सी *4 प्राप्तियां* होती? _(वरदान)_
° सदा *आत्मिक स्वरूप* के नशे में, *अलौकिक जीवन* के नशे में, *फरिश्ते पन* के नशे में या *भविष्य* के नशे में रहो।
° बेफिक्र बादशाह की बादशाही के अन्दर *माया* आ नहीं सकती। अलौकिक नशा सहज ही *पुराने संसार-संस्कार* भुला देता है। *खुशी* और *विजयी* रहते।

4. बाप ही घड़ी-घड़ी _____ कहते हैं। भाई-भाई का इतना असर नहीं रहता जितना बाप का रहता है। यहाँ तुम बाप के _____ बैठे हो। आत्मायें और परमात्मा मिलते हैं तो इसको _____ कहा जाता है।
° बच्चे-बच्चे, *सम्मुख* , मेला

5. बाप _____ है हम आत्मा भी _____ हैं। जैसे हम शरीर द्वारा सुनते हैं, बाप भी इस शरीर में आकर समझाते हैं।
° निराकार, *निराकार*

6. जिन्हें अमृत हज़म हो नशा चढ़ा हुआ होगा, उनकी *निशानी* क्या होगी?
° उन्हें किसका *कल्याण करने* के सिवाए दूसरी कोई बात करना भी अच्छा नहीं लगेगा। फूल बनाने की सर्विस में ही लगे रहेंगे।

7. पहले-पहले समझाना होता है बाप का _____। _____ स्वर्ग था जरूर। _____ ने स्वर्ग बनाया होगा। यह तो पता होना चाहिए ना कि _____ कब आते हैं। भारत प्राचीन गाया जाता है तो जरूर भारत में ही _____ होता होगा। तुम सभी आत्माओं को बताओ कि हे _____ तुम एक राम से योग लगाओ।
° परिचय, भारत, हेविनली गॉड फादर, लिबरेटर, रीइनकारनेशन (अथवा जयन्ती), सीतायें

8. मुझे याद करो तो _____ सो गति हो जायेगी, तुम _____ बन जायेंगे।
° अन्त मती, *लक्ष्मी-नारायण*

9. बाबा क्या *उल्हना* देते?
° बाप उल्हना देते हैं – तुम मुझ बाप को कहाँ तक *भूलते* रहेंगे। फिर गोल्डन एज में कैसे जायेंगे। (अपने से पूछो हम कितना समय बाबा को याद करते हैं?)

10. जिनकी विनाश काले प्रीत बुद्धि है वह तो _____ में जायेंगे, बाकी विप्रीत का है _____। बाप का नाम ही है _____। कहाँ थर्ड क्लास में ट्रेवल करना, कहाँ _____ में। कितना फ़र्क है। यह सब विचार सागर मंथन करना है तो तुमको _____ आयेगा।
° महल, वनवास, *बागवान*, एयरकन्डीशन, मजा

11. बाप से बेमुख करने वाला *मुख्य अवगुण* कौन सा है?
° एक दूसरे का *परचिंतन* करना। ईविल बातें सुनना और सुनाना। धूतीपना

12. तुम जब यहाँ बैठते हो तो तुम जैसे ऊंच ते ऊंच रूहानी _____ में बैठे हो। यहाँ जब बैठते हो तो बुद्धि में _____ रहनी चाहिए कि हमने 84 जन्म लिए। धंधा आदि करते _____ तो याद आनी चाहिए ना।
° *स्कूल* , स्मृति, स्टडी

13. यह बाप ने _____ सत्य नारायण की कथा सुनाई है। यह _____ है, यह याद रहे तो भी सदैव खुशी रहे।
° सच्ची, *नाटक* (यह नाटक चढ़ने और उतरने का है)

14. तुम समझते हो बाबा इस ब्रह्मा _____ में आये हैं। ब्रह्मा सो _____ सो ब्रह्मा। वन्डरफुल बातें है ना बुद्धि में _____ करने की।
° रथ, विष्णु, *धारण*

15. *सिर्फ पवित्रता* काफी है _(सही / गलत)_
° भल पवित्र बनते हैं परन्तु *पढ़ाई* नहीं करते तो फँस पड़ते हैं।

16. *याद* क्यों खिसक जाती?
° क्योंकि आत्मा (बुद्धि) *पवित्र* नहीं

17. सोने (आत्मा) में *खाद* पड़ती है, वह निकले कैसे?
° जितना जास्ती *याद* करेंगे, उतना पवित्र होते जायेंगे

18. किनको यह ज्ञान *टच* होगा?
° समझो कोई नये आ जाते हैं, उनमें भी जो *यहाँ का फूल होगा* तो उनको टच होगा। यह कहते ठीक हैं। जो यहाँ का नहीं होगा तो समझेगा नहीं।

Answers from Sakar Murli 19-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 19-05-2020*

1. यहाँ तुम सत के _____ में बैठे हो, जिससे तुम सुखधाम में जाते हो। एक सुखधाम, दूसरा है शान्तिधाम। यह है _____ का धाम।
° संग, *ईश्वर*

2. यही भारत गॉर्डन ऑफ _____ था। सुख ही सुख था। सतयुग में कितने होंगे? बहुत थोड़े। आदि सनातन _____ देवी-देवतायें ही होंगे।
° *फ्लावर* , सूर्यवंशी

3. किन 3 बातों की *वाह-वाह* गाते रहना है? _(स्लोगन)_
° सदा वाह *बाबा* , वाह *तकदीर* और वाह *मीठा परिवार* – यही गीत गाते रहो।

4. जो बाप द्वारा समझकर होशियार होते जाते हैं – उनका कर्तव्य है _____ करना।
° *सर्विस*

5. भारत 5 हज़ार वर्ष पहले *कितना साहूकार* था?
° सोने, हीरे-जवाहरों के महल थे। कितना धन था। ( *सिरताज* था)

6. _____ बिगर तो कोई यहाँ आ भी न सकें। तुम आते हो _____ बाप-टीचर-सतगुरू के पास। यहाँ तो एक _____ बाप ही है जो 21 जन्मों के लिए वर्सा देते हैं। बाबा हमको _____ वा _____ दोनों का मालिक बनाते।
° *निश्चय* , रूहानी, निराकार, ब्रह्माण्ड, विश्व

7. तुम आत्मा _____ हो, तुम्हारे में 84 जन्मों का अविनाशी _____ नूँधा हुआ है। भारत में एक भी _____ नहीं जो अपने 84 जन्मों को जानता हो।
° *बिन्दी*, पार्ट, मनुष्य

8. भारत को *अविनाशी खण्ड* क्यूँ माना गया है?
° क्योंकि यहाँ ही *शिवबाबा का अवतरण* होता है।

9. परमपिता परमात्मा। उनका _____ नाम है शिव और तुम बच्चे हो सालिग्राम। स्वर्ग का रचयिता है ही परम आत्मा, जिसको _____ कहा जाता है। आत्मा असुल _____ होती है, फिर सतो-रजो-तमो में आती है।
° सच्चा-सच्चा, *पतित-पावन* , पवित्र

10. हमें *कैसा* बनना है? _(6)_
° पावन, सतोप्रधान, पुज्य *पुरूषोत्तम*, पाउण्ड, देवता (सूर्यवंशी, लक्ष्मी-नारायण)

11. भगवान के मुख- _____ से निकली हुई गीता का ज्ञान। बाप के बच्चे हम _____ हैं। प्रजापिता ब्रह्मा के बच्चे आपस में _____ हो गये। प्रजापिता ब्रह्मा सारी _____ का पिता हो गया। उनको कहा जाता है – ग्रेट-ग्रेट ग्रैन्ड फादर।
° *कमल* , भाई-भाई, भाई-बहन, दुनिया

12. इसको *पुरूषोत्तम* संगमयुग क्यूँ कहते?
° कलियुग में रहते हैं पतित मनुष्य, सतयुग में हैं पावन देवता… इसलिए इनको पुरूषोत्तम संगमयुग कहा जाता है, जबकि बाप आकर पतित से पावन बनाते हैं।

13. तुम _____ हो। अब जाना है वापिस इसलिए अपने को आत्मा समझो, मामेकम् याद करो तो पाप भस्म हो जायेंगे। अच्छा।
_____ हूँ – इस स्मृति से सदा उपराम, न्यारे और निर्मोही भव
° वानप्रस्थी, *रूहानी यात्री*

Answers from Sakar Murli 18-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 18-05-2020*

1. अभी बाबा ने इतनी बुद्धि दी है जो रचता और रचना के आदि-मध्य-अन्त को हम जान गये हैं। कल नहीं जानते थे, आज जाना है। जितना-जितना जानते जाते हैं, उतना _____ खड़े होते जायेंगे। हम फिर से अपने _____ पर पहुँचते हैं।
° *खुशी में रोमांच* , ठिकाने

2. पास विद आनर बनकर _____ को पास करो और _____ के सदा पास रहो।
° पास्ट, *बाप*

3. तुम बच्चे बने हो। _____ कहते रहते हो। अभी फिर तुमको विष्णुपुरी ससुरघर ले जाता हूँ। बच्चे जानते हैं हमको बहुत अच्छा _____ जाता है।
° बाबा-बाबा, *श्रृंगारा*

4. भारतवासियों को ही आकर सुखधाम का _____ बताता हूँ। बाप हमको दादा द्वारा _____ का वर्सा देते हैं। भगवान आकर _____ स्थापन करते हैं।
° रास्ता, *स्वर्ग की बादशाही* , किंगडम

5. बाबा को *निष्काम सेवाधारी* क्यूँ कहते?
° एक बाप ही है जो तुम बच्चों को पढ़ाकर विश्व का मालिक बना देते हैं। *खुद नहीं बनते* हैं इसलिए उनको कहा जाता है निष्काम सेवाधारी।

6. बाबा को ड्रामा का रचता कहेंगे _(सही / गलत)_
° *गलत* (बाप को रचता कहा जाता है। ऐसे नहीं कि ड्रामा का कोई रचता है। रचता अर्थात् इस समय सतयुग को आकर रचते हैं।)

7. पढ़ाई साथ है, _____ का लक्ष्य तो मिला है, बाप को याद करो। मूल बात है _____ बनना है।
° *मन्मनाभव* , तमोप्रधान से सतोप्रधान

8. तुम बच्चों ने बाप को जाना है, सो भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार। अपनी _____ से सवेरे उठकर पूछो, _____ का समय अच्छा है।
° *दिल* , अमृतवेले

9. जितना पुरुषार्थ कल्प पहले किया था वह करते रहते हैं। _____ हो देखना है। टीचर को भी देखना है, इसने हमको पढ़ाया है, हमको इनसे भी _____ होना है।
° साक्षी, *होशियार*

10. संगमयुग पर _____ द्वारा शक्तिशाली बनने वाली सदा समर्थ आत्मा भव… इससे कौनसी *2 मुख्य प्राप्तियां* है?
° *प्रत्यक्षफल*
° *परिस्थिति के ऊपर सहज ही विजयी* रहते, *व्यर्थ से सहज मुक्त*।

11. जो अच्छी रीति _____ वही ऊंच पद पायेंगे। बाप तो पढ़ाने आते हैं। तुम भी सब _____ हो। कहा जाता है ना गीता पाठशाला।
° पढ़ेंगे-पढ़ायेंगे, *टीचर्स*

12. _____ प्लैन अनुसार हर एक आत्मा में अपना पार्ट 84 जन्मों का भरा हुआ है। एक सेकण्ड का _____ दूसरे सेकण्ड से मिल न सके।
° *ड्रामा* , पार्ट

13. अभी तुम बच्चे समझते हो हम _____ बने हैं। _(सबकुछ जानते)_
° *मास्टर नॉलेजफुल*

14. बाप के सिवाए किसी भी मनुष्य को ज्ञान दाता नहीं कहेंगे क्योंकि बाप के पास ऐसा ज्ञान है जिससे सारे विश्व की _____ होती है। तत्वों सहित!
° *सद्गति*

15. परमात्मा के कौन से *3 प्रकार के टाइटल्स* हर मुरली में आते?
° _(सम्बन्ध)…_ बाप (वा रचता), टीचर (वा ज्ञान सागर), सतगुरू (वा सद्गति-दाता)
° _(अनुभूति लिए)…_ पतित-पावन, माशूक
° _(धर्मों में नाम)…_ ऊँच ते ऊँच, परमपिता परमात्मा, गॉड़ फादर, भगवान्

16. भक्ति की शुरूआत में गुरू होते नहीं। _(सही / गलत)_
° *सही* (वह बाद में होते)

17. सतयुग के कौन से *3 प्रकार के टाइटल्स* हर मुरली में आते?
° _(धर्मों में)…_ सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ (जन्नत, बहिश्त, हेवन, पैराडा़इज़)
° _(सतयुग की विशेषताओं पर)_… सुखधाम, विष्णुपूरी (अमरलोक, सचखण्ड)
° _(नई शुरुआत)…_ नई दुनिया, वर्सा, सद्गति (गोल्डन एज)

18. अब तुम्हें इस छी-छी दुनिया की _____ को छोड़कर इस दुनिया को ही भूल जाना है।
° *रस्म-रिवाज*

Answers from Avyakt Murli 17-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Avyakt Murli 17-05-2020*

1. खुशियों के _____ के बच्चे बने हो तो हर संकल्प में, हर सेकण्ड खुशी की लहरों में लहराने वाले हो। सदा खुशियों के _____ हो!
° *सागर* , भण्डार

2. खुशी के लिए बाबा ने आज *16 विशेषण / उपमाएं* / शब्द प्रयोग किये… उनमें से कुछ बताइए।
° *रूहानी* खुशी, *आत्मिक* खुशी, *अलौकिक* खुशी, *आन्तरिक* खुशी , *वास्तविक* खुशी, *सदा* खुशी
° *अविनाशी* खुशी, *बेहद* खुशी, खुशी की *झलक* , खुशनसीबी की *फलक*
° खुशी का *खजाना* , खुशी का *भण्डार* , खुशियों के *सागर* (के बच्चे)
° खुशी की *खुशबू*, सदा खुशी के उमंग, उत्साह की *लहरों* , *भाग्य* की खुशी
° *मौज* , अतीन्द्रिय *सुख*

3. तो सदा स्वयं को _____ के आधार से संगठन की शक्ति में लाना, तिल समान _____ बनना और पतंग बन _____ में उड़ना, यह है आज के दिन का महत्व। साथ में जो भी कुछ _____ हो उसको दान में दे दो, _____ की आग जला दी। वह संक्रान्ति कहते हैं, आप _____ परिवर्तन कहेंगे।
° मधुरता (वा स्नेह), अति सूक्ष्म बिन्दी रूप, *उड़ती कला* , कमजोरी, दृढ़ संकल्प, संस्कार

4. बापदादा आज *किसको मिलने* आए है? *सम्पूर्ण पवित्रता* किसे कहेंगे?
° *होली-हैप्पी हंसों की सभा* (होली अर्थात् पवित्रता की प्रत्यक्ष निशानी-हैपी अर्थात् खुशी सदा प्रत्यक्ष रूप में दिखाई देगी।)
° अयथार्थ-व्यर्थ-साधारण *संकल्प-बोल-कर्म को समर्थ-श्रेष्ठ* बनाना ही सम्पूर्ण पवित्रता है

5. सदा भगवान और भाग्य की _____ में रहने वाले सर्वश्रेष्ठ भाग्यवान भव
° *स्मृति*

6. हम *ब्राह्मण* क्यूँ बने है?
° खुशी की जीवन व्यतीत करने के लिए ही श्रेष्ठ रूहानी जीवन अपनाई
° *रूहानी आन्तरिक खुशी वा अतीन्द्रिय सुख* जो सारे कल्प में नहीं प्राप्त हो सकता है वह प्राप्त करने के लिए ब्राह्मण बने हो।

7. बेहद की खुशी सेवा की वा सर्व के स्नेह की, सर्व द्वारा अविनाशी सम्मान प्राप्त होने की _____ अर्थात् श्रेष्ठ भाग्य स्वत: ही अनुभूति करायेगी। अविनाशी खुशी की निशानी है- उनको औरों से भी सदा खुशी की _____ अवश्य प्राप्त होंगी।
° *खुशनसीबी* , दुआयें

8. *सच्ची सेवा* किसे कहेंगे? _(4)_
° अपने *हर्षितमुख चेहरे* से सर्व प्राप्तियों की अनुभूति कराना – सच्ची सेवा है।
° सच्ची सेवा सदा बेहद की स्थिति का, *बेहद की खुशी* का अनुभव कराती है। स्वउन्नति, *स्व प्राप्ति* , सन्तुष्टता और *महानता* की अनुभूति
° सेवा अर्थात् *फूलों के बगीचे को हरा-भरा* करना। सेवा अर्थात् फूलों के बगीचे का अनुभव करना
° सबसे स्नेह, सम्मान, *दुआएं* प्राप्त करना

9. सदा _____ की कहानियाँ सबको सुनाते रहो।
° *अनुभव*

10. आज *अंतरराष्ट्रीय योग* में कौन सा अभ्यास करना है?
° सदा इसी स्वमान में बैठें कि मैं आत्मा *सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न सर्वश्रेष्ठ भाग्यवान आत्मा* हूँ।
° *प्यार के सागर बाप* के प्यार की किरणें निकलकर मुझ आत्मा में समाती जा रही हैं।
° वही प्यार के *वायब्रेशन चारों ओर* वातावरण में फैल रहे हैं।

11. प्रवृत्ति में रहते सदा _____ और बाप के प्यारे हो ना! तीनों ही प्रकार के _____ में जरा भी कमी है तो निश्चिन्त नहीं रह सकते।माया हिल जाए आपका निश्चय रूपी पांव न हिले। माया स्वयं _____ होती है। सदा _____ यही आपका पांव है।
° न्यारे, *निश्चय* , सरेण्डर, एक बल एक भरोसा (वा निश्चय)

12. दुनिया वाले सिर्फ कहते हैं कि खाओ पियो मौज करो… *बापदादा* क्या कहते?
° खाओ और *खिलाओ* । मौज में रहो और *मौज में लाओ* ।

13. इस वर्ष विशेष _____ पर अटेन्शन रखने का समय दिया जा रहा है।
° *स्व*

14. खुशी किन 7 बातों के *आधार पर नहीं* होनी चाहिए?
° साधन, हद की प्राप्ति
° थोड़े समय की सफलता, मान्यता, नामाचार
° इच्छा पूर्ति, अच्छा लगना (चाहे व्यक्ति, वैभव, स्थान से)

15. *बलिहार* होना अर्थात्‌ क्या?
° बलिहार अर्थात् सदा समर्पित हो *बलवान* बनने वाले। मेरा कुछ नहीं (शरीर भी नहीं)

Answers from Sakar Murli 16-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 16-05-2020*

1. तुम्हारी मैं कितनी महिमा बढ़ाता हूँ। भारत माता की _____ कहते हैं ना।
° *जय*

2. सतयुग में तो तुम्हारी आत्मा पवित्र _____ हो जाती है तो शरीर भी _____ मिलता है। _(जैसा सोना, वैसा जेवर)_
° कंचन, *कंचन*

3. एक बाप की _____ में रहो और बाप को ही अपना _____ बनाओ।
° कम्पन्नी, *कम्पैनियन*

4. अब तुम बच्चे बाप के सम्मुख बैठे हो तो कितनी _____ होनी चाहिए! यहाँ डायरेक्ट _____ आती है।
° *खुशी* , भासना

5. *सतयुग* में क्या-क्या होगा?
° जवाहरातों के महल, शूबीरस, बड़े-बड़े फल
° एक लक्ष्मी-नारायण (दिव्यगुण वाले देवताओं) का राज्य-डिनायस्टी (सभी क्षीरखण्ड)
° सतोप्रधान-ता, सुख, पीस, आत्मा-शरीर दोनों कंचन

6. इस समय तुम्हारी बहुत महिमा है। तुम भारत की _____ करते हो। पूजा भी तुम्हारी जास्ती होती है।
° *सेवा*

7. यह है आत्मा और परमात्मा का मेला, _____ मेला… इनसे तुम _____ वा _____ बनते हो।
° ईश्वरीय, *उज्जवल* , पारसबुद्धि

8. बच्चों को बैठ बहलाते हैं, जो तुम सुनते-सुनते _____ हो जाते हो। मनुष्य से देवता!
° *चेंज*

9. _____ करने के बजाए हर पल बाप का _____ अनुभव करने वाले निश्चय बुद्धि विजयी भव
° किनारा, *सहारा*

10. बाबा ने हमे किन *3 प्रकार के स्वमानों* से आज श्रृंगारा?
° लक्की _(भाग्य)_
° स्वदर्शन चक्रधारी ब्राह्मण, त्रिनेत्री, त्रिकालदर्शी _(ज्ञान)_
° भारत माता _(सेवा)_

11. बाप कहते हैं मैं तो तुम बच्चों को _____ देने वाला हूँ।
° *सुख*

12. अब बाप कहते हैं _____ से न्यारा बनो। अपने को _____ समझो। देह नहीं समझो।
° नाम-रूप, *अशरीरी*

13. अभी हम सतयुग से लेकर कलियुग _____ तक हिस्ट्री-जॉग्राफी समझ रहे हैं। यह _____ की हिस्ट्री-जॉग्राफी अभी तुम्हारी बुद्धि में है। और कोई सतसंग में हिस्ट्री-जॉग्राफी अक्षर नहीं सुनेंगे।
° अन्त, *बेहद*

14. मनुष्य ही _____ बनते हैं, इसलिए सूक्ष्मवतन दिखाया है।
° *फ़रिश्ता*

15. अहो प्रभू तेरी लीला। *कौन-सी लीला?*
° *सृष्टि के बदलने की* लीला। यह है सबसे बड़ी लीला।

16. अब बच्चे छोटे अथवा बड़े सब जान गये हैं कि अभी _____ चलना है। यह नाटक पूरा होता है। हम फिर से _____ में जायेंगे फिर 84 जन्मों का चक्र लगाना है।
° घर, *सतयुग*

17. श्रीमत पर चलते बाप को याद करते रहेंगे तो _____ हो, _____ पद पायेंगे।
° विकर्म विनाश, *ऊंच*

18. इस मेले में _____ अनुसार तुम आये हो। यह नूँध है।
° *ड्रामा*

19. _____ का कनेक्शन रावण के साथ है। _____ का कनेक्शन राम के साथ है।
° भक्ति (रावण के वश दुःखी होने कारण भक्ति शुरू होती), *ज्ञान*

20. शिव का क्या *पार्ट* है?
° ज्ञान सागर नॉलेजफुल *आकर हमको पढ़ाते*

21. जल्दी सो जाओ फिर सवेरे उठो। _____ से _____ बजे तक आकर बैठो। बाबा भी आ जायेंगे, बच्चे खुश होंगे।
° *3, 5*

22. _____ है 5 विकारों का और _____ है सारी पुरानी दुनिया से।
° सन्यास, वैराग्य

23. *मनुष्यों के झाड़ में ऊपर* में कौन हैं?
° *ग्रेट-ग्रेट ग्रैन्ड फादर ब्रह्मा* को ही कहेंगे।

24. बाप का _____ है जिसने सारा ज्ञान सुनाया है।
° *शुक्रिया*

Answers from Sakar Murli 15-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 15-05-2020*

1. तुम क्या थे, अब क्या बनते हो। बच्चों को बड़ा _____ रहना चाहिए।
° *नशा*

2. चलते-फिरते सब काम करते, जैसे _____ को याद करते हैं, ऐसे याद में रहो।
° *आशिक माशूक*

3. सारी सृष्टि के मनुष्य मात्र को बाप समझाते रहते हैं – बच्चे अभी _____ के द्वार खुल रहे हैं। अब तुम्हारा बुद्धियोग _____ तरफ जाना चाहिए।
° स्वर्ग, *स्वर्ग*

4. कुमारियों को तो बहुत सर्विस का _____ आना चाहिए।
° *जोश*

5. निश्चयबुद्धी-विजयी की कौन सी *3 मुख्य विशेषताएं* बाबा ने आज वरदान में सुनाई?
° *खुशी* में नाचते, *व्यर्थ से मुक्त*
° *मास्टर सहारे दाता* बन हिम्मत दे सबको ऊंचा उठाते

6. _____ और _____ स्थिति से सेवा करने वाले ही सफलता मूर्त हैं। _(स्लोगन)_
° *नि:स्वार्थ* , निर्विकल्प

7. यह _____ का चित्र बहुत अच्छा है – गेट वे टू हेविन।
° *गोले*

8. इसमें बर्तन चाहिए सोने का, जिसमें _____ ठहरे।
° *अमृत*

9. *मुरली* हमने नहीं पढ़ी तो क्या हुआ! हम तो पार हो गये हैं। (सही / गलत)
° *गलत* (यह देह-अभिमान है। मुरली जरूर पढ़नी है।)

10. याद से कौन सी *3 मुख्य प्राप्तियां* आज बाबा ने सुनाई?
° *विकर्म विनाश* होते, *पुण्य आत्मा* वा *पूज्य* बनते (पारस-बुद्धि भी बनते, बुद्धि सोने का बर्तन)

11. गली-गली में तुम्हारा _____ हो जायेगा। गेट वे टू हेविन।
° *स्कूल*

12. यह है ज्ञान सागर की _____।
° *दरबार*

13. हेविन में जाने वाले को कहा जाता है _____।
° *पवित्र*

14. _____ कहती है – कोई को दु:ख न दो और सबको रास्ता बताओ।
° *श्रीमत*

15. मैं अभी डायरेक्ट आया हुआ हूँ, एकदम _____ हो जाओ। अभी तो मैं हूँ डायरेक्ट। अभी तुम जो करेंगे उनका रिटर्न _____ मिलेगा।
° सरेन्डर, *पद्मगुणा*

16. अपनी *दिल से क्या पूछना* है?
° हमको बाप पढ़ा रहे हैं। अपनी दिल से पूछना चाहिए *हम पढ़ते हैं वा नहीं? कितनो को पढ़ाते हैं?*

Answers from Sakar Murli 14-05-2020

Answers from Sakar Murli 14-05-2020


1. परमात्म याद की _____ में समाने वाले संगमयुगी श्रेष्ठ भाग्यवान आत्मा भव। परमात्म _____ है – याद की लवलीन अवस्था। यह _____ सेकेण्ड में अनेक जन्मों के दुख-दर्द भुला देती है।
° गोदी, *गोदी* , गोद

2. पहले-पहले 10-15 को रास्ता बताकर फिर बाद में _____ करना चाहिए। पहले शुभ काम करके आओ, इसमें ही तुम्हारा कल्याण है।
° *भोजन*

3. तुम बच्चे जानते हो 5000 वर्ष पहले भी हमको _____ मिली थी। अभी फिर से दैवी _____ स्थापन हो रही है।
° बादशाही, *राजधानी*

4. ऐसा _____ बनो जो बाबा आपके गीत गाये और आप बाबा के गीत गाओ।
° *सपूत*

5. यहाँ आत्माओं और परमात्मा का मिलन होता है, जिसको ही सच्चा _____ कहा जाता है।
° *मेला*

6. रीयल _____ बाप से तब हो जब अपने को आत्मा समझे। अब तुम बच्चों का इस दुनिया में आर्टीफिशियल _____ है।
° लव, *लव*

7. *भाषण की तैयारी* कैसे करनी है?
° कभी भी कोई भाषण आदि करना हो तो आपस में *मिलकर* दो चार बारी *रिहर्सल* करो, प्वाइन्ट्स एडीशन *करेक्शन* कर तैयार करो तो फिर *रिफाईन* भाषण करेंगे।

8. इस पढ़ाई से कितनी _____ होती है। तो खुशी होनी चाहिए। तुम बच्चों के अन्दर में _____ की खुशी रहती है।
° *कमाई* , ज्ञान

9. तुम बच्चों को सर्विस करने के लिए _____ आनी चाहिए। कई बच्चे हैं जिनको गांव-गांव में सर्विस करने का _____ है। बाबा सर्विस का _____ दिलाते हैं। बाप भी _____ बढ़ाते हैं।
° उछल, *शौक* , उमंग, हिम्मत

10. यहाँ सम्मुख सुनने से _____ आयेगा। हम नई दुनिया में अपने _____ महल जाकर बनायेंगे।
° *मज़ा* , हीरे-जवाहरातों के

11. इस चक्र को ही सिर्फ समझना है। इनका ही गायन है सेकण्ड में _____। फिर _____ भी सेकण्ड की बात है।
°जीवनमुक्ति, *चढ़ती कला*

12. नई दुनिया बनती है बेहद की _____ से। हर बात में _____ करना होता है। _____ एक बाप को याद करो तो पावन दुनिया के मालिक बन जायेंगे। अन्त मती सो गति हो जायेगी।
° पढ़ाई, *पुरुषार्थ*, पतित-पावन

13. पढ़ाई और _____ से ही बाप समान बनेंगे। जितना जास्ती _____ करेंगे उतना ही मीठा बनेंगे। बहुत लवली बच्चे चाहिए।
° *धारणा*, धारणा

14. बाबा ने *सेवा का उमंग* किन शब्दों से दिलाया?
° कोई मदद की दरकार हो तो बाबा *दुल्हेलाल* बैठा है
° बाप आये हैं सर्विस पर, सर्विस के लिए *सब कुछ* है।
° सर्विस करने वाले कभी भूख नहीं मर सकते। डरने की कोई बात नहीं है। तुम्हारी ईश्वरीय मिशन *बड़ी सहज* है। चित्र आदि सब तुमको मिलेंगे।

15. तुम जानते हो ऊंच ते ऊंच भगवान शिव है, वह है _____ बाप, टीचर, प्रिसेप्टर। साथ ले जाने की _____ और कोई कर न सकें।
° *ओबीडियन्ट* , गैरन्टी

16. हम तुमको _____ का वर्सा देने आया हूँ। फिर भूल क्यों जाते हो! मैं तुम्हारा बेहद का बाप हूँ, _____ सिखलाने आया हूँ। तो क्या तुम श्रीमत पर नहीं चलेंगे।
° मुक्ति-जीवनमुक्ति, *राजयोग*

17. जो बेहद के बाप में नॉलेज है, वह बच्चों की _____ में है। ऊंच ते ऊंच बाप से हम कितना ऊंच बनते आये हैं। ऐसे-ऐसे अपने से _____ करनी हैं। अभी तुम बच्चे पत्थरबुद्धि से _____ जैसा बनते हो।
° बुद्धि, बातें, *हीरे*

18. अब तुम बच्चों को _____ बनना है। आधाकल्प रावण राज्य में हम बाप को भूल गये, अब बाप ने आकर _____ किया है।
° देही-अभिमानी, *सुजाग*

19. अभी तुम बाप के मददगार बने हो। तुम अपनी _____ से राज्य स्थापन कर रहे हो।
° *शक्ति*

20. बाप से ही लव है, _____ से भी लव है। बाप को और _____ को याद करना है।
° *घर* , घर

21. आगे चल तुम्हारी _____ भी भाई-भाई की हो जायेगी। जितना पुरुषार्थ करेंगे उतना वह _____ रहेगी।
° वृत्ति, *वृत्ति*

22. हम _____ आये थे। 84 जन्म का चक्र पूरा किया। अब बाप कहते हैं _____ अवस्था में जाना है।
° *अशरीरी* , कर्मातीत

23. बाबा ने कौन सी *4 स्थूल महत्वपूर्ण धारणाओं* की बात की?
° बाइसकोप, शुद्ध भोजन, संग, पवित्रता (किसी भी बात में ममत्व भी नहीं)