Answers from Sakar Murli 13-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 13-05-2020*

1. एक बाप तो सबको _____ देने वाला है। अभी तुम बच्चों को यह ज्ञान है कि हम राम राज्य में जायेंगे, वहाँ अथाह _____ है।
° सुख, *सुख*

2. जितना बाप की याद में रहेंगे उतना _____ का पारा चढ़ेगा। ब्राह्मण जीवन की विशेषता है _____, इसलिए इसका दान करते चलो।
° खुशी, *खुशी*

3. भारत जैसा _____ दूसरा कोई खण्ड नहीं है।
° *सौभाग्यशाली*

4. शिवबाबा को याद करते रहो। वह भी _____ है, हम आत्मा भी _____ हैं।
° बिन्दी, *बिन्दी*

5. आत्मा कितनी छोटी है, पहले-पहले आत्मा का _____ कराते हैं।
° *रियलाइजेशन*

6. *सफलता-मूर्त* कौन बनते? *गणेश* वा *स्वास्तिका* का क्या अर्थ है?
° जो ज्ञान स्वरूप, *समझदार बनकर कोई भी संकल्प* वा कर्म करते हैं, वे सफलता-मूर्त बनते हैं।
° यह स्वास्तिका, *स्व स्थिति में स्थित* होने और गणेश *नॉलेजफुल स्थिति* का सूचक है।

7. तुम सब मातायें हो, वन्दे मातरम्। तुम सब शिव से _____ लेते हो योग बल से।
° *शक्ति*

8. _____ का समय अच्छा है। उस समय बाहर के विचारों को _____ कर देना चाहिए, कोई भी ख्याल न आये।
° *अमृतवेले* , लॉकप

9. हमको याद करो, _____ हो बाप को ही याद करना है। यह सब अपने साथ _____ करने की युक्तियाँ हैं। अपने साथ _____ करते रहो।
° *अन्तर्मुखी* , बातें, रूहरिहान

10. रोजाना टाइम मुकरर कर दो अपना _____ लिखने का।
° *चार्ट*

11. *याद / योग* के लिए बाबा ने आज 6 नाम / उपमाएं / विशेषण प्रयोग किये… उनमे से कुछ बताइए।
° *योग अग्नि* , योग बल
° मन्मनाभव, वशीकरण मंत्र
° मामेकम् याद, अव्यभिचारी याद

12. जबकि बाप आये हैं, ऐसी राजाई देने तो बच्चों को कितना _____ करना चाहिए। _____ बिगर खाना भी नहीं मिलता।
° पुरूषार्थ, *पुरूषार्थ*

13. किसी को दु:ख देते हैं तो नोट करना है। _____ से बाप को सुनाना है, _____ दिल बन एक बाप की याद से सब हिसाब चुक्तू करने हैं।
° *सच्चाई* , साफ

14. यह पुरूषोत्तम युग भी अभी तुमको _____ सहित बुद्धि में है।_____ सहित याद करने से ही खुशी होगी। देही-अभिमानी जो बात करेंगे _____ सहित। उनसे फल निकलेगा।
° अर्थ, *अर्थ* , अर्थ

15. *शिव के चित्र* पर क्या समझाना है?
° यह ज्ञान का सागर, *पतित-पावन* है, उनको *याद* करना है (बच्चे जानते हैं वही बाप आया है सुख घनेरे का रास्ता बताने।)

16. जिनकी तकदीर में है, वह अच्छी रीति _____ करते और कराते हैं। अब तो बाप कहते हैं पढ़कर _____ हो जाओ।
° धारण, *होशियार*

17. जास्ती ख्याल न कर अपनी भविष्य _____ में लग जाना चाहिए। _____ होने पर ही आधार है तुम्हारे भविष्य का।
° *कमाई* , विकर्म विनाश

18. बाप कहते हैं मैं आकर तुम बच्चों को _____ देता हूँ। मैं आकर तुम बच्चों को माया के _____ से छुड़ाता हूँ।
° *मंत्र* , बन्धन

19. बाप ने तुम्हें ज्ञान का _____ नेत्र दिया है। तुमने ही पहले-पहले एक शिवबाबा का _____ बनाया। अभी तुम समझा सकते हो कि एक _____ धर्म था, वह प्राय: लोप हो गया है। लाखों वर्ष होते तो मनुष्य _____ हो जाएं।
° *तीसरा* , मन्दिर, आदि सनातन देवी-देवता, अनगिनत

20. यह बेहद का नाटक है, तुम सभी हो। आत्मा _____ होकर क्रियेटर, डायरेक्टर, मुख्य एक्टर को न जाने तो वह क्या काम की।
° एक्टर्स, *एक्टर*

21. आत्मा को देख सकते हैं (दिव्य दृष्टि से), परन्तु उससे कोई _____ नहीं है।
° *फायदा*

Answers from Sakar Murli 12-05-2020



1. सदा रूहानी _____ का अनुभव करते रहो तो कभी भी मूंझेंगे नहीं।
° *मौज*

2. यह _____लाइफ भी एक ही बार होती है, जबकि भगवान आकर पढ़ाते हैं। तुम्हें अपना एक _____ भी वेस्ट नहीं करना चाहिए।
° *स्टूडेन्ट* , मिनट

3. हमें किन *3 बातों की खुशी* होनी चाहिए?
° बच्चों को अन्दर में खुशी है *जिसको सारी दुनिया ढूँढ रही, वह हमें मिल गया।*
° तुम तो *भगवान के बच्चे बने* हो, तो तुम बच्चों को अथाह खुशी रहनी चाहिए।
° जबकि जानते हो *भगवान हमको पढ़ाते* हैं तो कितना हर्षित रहना चाहिए।

4. चलते-फिरते _____ स्वरूप का साक्षात्कार कराने वाले साक्षात्कार-मूर्त भव
° *फरिश्ते*

5. बाबा जायेंगे तो फिर बच्चे भी इस छी-छी दुनिया से अपनी _____ दुनिया में चलकर राज्य करेंगे। बाप आकर हमें सारे विश्व पर राज्य करने लायक, इतना _____ बनाते हैं। सतयुग में सब हैं _____-बुद्धि, यथा राजा रानी तथा प्रजा।
° *गुल-गुल* , समझदार, पारस

6. परमात्मा को *खिवैया* , *बागवान* वा *जादूगर* क्यों कहते?
° खिवैया मिला है *इस पार से उस पार* ले जाने के लि
° बागवान बनकर *काँटों को फूल* बना देना
° जादूगरी है *कौड़ी तुल्य आत्मा को हीरे तुल्य* बना देना

7. अभी तुम रीयल _____ में जाते हो ना। _____ बनते हो। वो है साइलेन्स वर्ल्ड।
° साइलेन्स, *अशरीरी*

8. बाप कहते हैं मैं तुमको उस स्वर्ग का मालिक बनाने आया हूँ। बनेंगे? वाह, क्यों नहीं बनेंगे! अच्छा, मुझे _____ करो, _____ बनो।
° *याद* , पवित्र

9. उस *न्यु वर्ल्ड के अनेक नाम* हैं। बाबा ने आज 11 नाम सुनाए, उनमे से कुछ बताइए
° न्यु वर्ल्ड (नई दुनिया, नया घर), बाप का वर्सा, सद्गति
° सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ
° हेवन, पैराडाइज़, बहिश्त
° जीवनमुक्ति, गुल-गुल दुनिया

10. आत्मा तो है ही _____, उसमें सिर्फ खाद पड़ती है।
° *अविनाशी* (जिस खाद को निकालने के लिए बाप एक ही युक्ति बतलाते हैं कि याद करो।)

11. तुम्हारे _____ अब इस पुरानी दुनिया पर नहीं हैं, तुम्हारा _____ उठ चुका है।
° पैर, *लंगर*

12. मार में भी ड्रामा में तुम्हारे लिए गुप्त _____ है। क्यों?
° *कल्याण* (क्योंकि बुद्धि शिवबाबा वा वर्सा की तरफ चली जाती, याद से पाप कटते)

13. बाप कहते हैं तुम यहाँ बैठे हो, आत्मा की _____ बाप और वर्से तरफ रहे। तुम भी यहाँ बैठे सब कुछ करते शिवबाबा को याद करते रहो। तो भी _____।
° बुद्धि, *अहो सौभाग्य*

14. *प्रदर्शनी* के कौन से 2 नाम बाबा ने बताये?
° नव निर्माण प्रदर्शनी
° गेट वे टू हेविन (न्यू वर्ल्ड)

15. जरूर ब्राह्मणों को शिवबाबा ने _____ किया होगा।
° *एडाप्ट*

16. पुजारी को कभी _____ कह न सकें।
° *पूज्य*

17. विकर्मों का बोझ आत्मा पर है, न कि शरीर पर। इसका *प्रमाण* क्या है?
° अगर शरीर पर बोझा होता तो जब शरीर को जला देते हैं तो उसके साथ पाप भी जल जाते।

Answers from Sakar Murli 11-05-2020

Answers from Sakar Murli 11-05-2020

1. याद की यात्रा से हम तमोप्रधान से सतोप्रधान बन फिर सतोप्रधान _____ के मालिक बनते हैं।
° *सतयुग*

2. तुम _____ बल से साइंस पर विजय पाते हो। अब तुमको _____ बनना है।
° *साइलेन्स* , आत्म-अभिमानी

3. _____ में आत्मा कहाँ की कहाँ जाकर जन्म लेती है। आत्मा सबसे तीखा _____ है।
° *चपटी* , रॉकेट

4. *व्यर्थ नजर* से बचने लिए क्या करना है?
° अपना *दैवी स्वरूप सदा स्मृति में* रखना

5. बच्चों की बुद्धि में तो है कि हम सभी _____ की यात्रा पर हैं
° *दिन* (वा याद)

6. वहाँ तो गर्भ महल में _____ से रहते हैं। कृष्ण का जन्म कैसे होता है, एकदम जैसे _____ हो जाती है।
° आराम, *रोशनी*

7. मीठे बच्चे, अपने ऊपर _____ का पहरा देते रहो।
° *अटेन्शन*

8. भविष्य में *तख्तनशीन* कौन बनते? दिल पर कैसे चढ सकते?
° तख्तनशीन वह बनते जो बच्चे अभी मात-पिता के दिल पर चढ़ते हैं
° दिल पर वह चढ़ते जो *दिन-रात सर्विस में बिजी* रहते हैं।

9. हम संगमयुगी पुरूषोत्तम _____ देवता बन रहे हैं। हम अभी संगमयुग पर _____ देवता बनते हैं। हम उत्तम पुरूष अर्थात् _____ देवता थे।
° पवित्र, *सर्वोत्तम* , पूज्य

10. बाप की याद द्वारा असन्तोष की परिस्थितियों में, सदा सुख व सन्तोष की अनुभूति करने वाले _____ भव। नथिंगन्यु के साथ-साथ _____ की स्मृति से सदा एकरस स्थिति रह सकती है।
° *महावीर* , बाप (सदा बाप की याद में रहने वाले हर परिस्थिति में सदा सन्तुष्ट रहते हैं)

11. उनको कहा ही जाता है सुख-दाता तो फिर _____ कैसे देंगे। बाप तो कहते हैं हम तुमको बहुत _____ बनाते हैं।
° दु:ख, *सुखी*

12. दिखलाते हैं देवतायें *सागर से रत्नों की थालियाँ* भरकर देते थे। इसका आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
° वास्तव में *ज्ञान सागर बाप* है जो तुम बच्चों को *ज्ञान रत्न की थालियाँ* भरकर दे रहे हैं।

13. बाप को याद करेंगे तो विकर्म विनाश होंगे और तुम _____ बन जायेंगे। अभी तुम बच्चे जानते हो आत्मा स्वीट होम में रहती है तो _____ है
° फूल, *पवित्र*

14. मैं आकर आदि से अन्त तक सारा _____ समझाता हूँ
° *राज़*

15. अभी तुम बैकुण्ठ के मालिक बनते हो तो ऐसा _____ करना चाहिए।
° *पुरूषार्थ*

16. *परमधाम* के बाबा ने आज 5 टाइटल्स सुनाए… उनमें से कुछ बताइये।
° परमधाम, शान्तिधाम, मुक्तिधाम
° घर (स्वीट होम)
° मुलवतन

17. तुम्हारी दिल में है – हम ब्राह्मण अपने लिए _____ राजधानी स्थापन कर रहे हैं श्रीमत पर। अभी तुम बच्चे पुरूषार्थ करते हो कि हम _____ कुल का बनें। _____ का मालिक बनने के लिए तुम ब्राह्मण बने हो।
° *सूर्यवंशी* -चन्द्रवंशी, *विष्णु* , विष्णुपुरी

18. आत्माओं का बाप मैं _____ हूँ, मेरे में सारा ज्ञान है, तुमको भी पहले यह ज्ञान थोड़ेही था कि आत्मा _____ है।
° बिन्दी, *बिन्दी*

19. यहां की पवित्रता कितना *समय* चलती? वहाँ की *रस्म-रिवाज* कैसी है?
° *21 जन्म*
° वहाँ की तो रस्म-रिवाज ऐसी है जो कोई तकलीफ अथवा *थकावट की बात नहीं* रहती।

20. हम पुरूषार्थ करते हैं _____ पद पाने के लिए। तो यह नशा होना चाहिए। हम अभी _____ पर अपना राज्य-भाग्य स्थापन कर रहे हैं।
° *ऊंच* , श्रीमत

21. तो अब बाप समझाते हैं – _____ याद करने का पुरूषार्थ करो। यह याद करने की ही _____ है।
° *मामेकम्* , युद्ध

22. दिखाते हैं शंकर ने पार्वती को *कथा* सुनाई। इसका आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
° निराकार परमात्मा शिव अभी हमारी *ज्ञान रत्नों से झोली* भरते।

23. *खान-पान* कैसा होना चाहिए?
° *शुद्ध पवित्र* (दाल भात सबसे अच्छा!)

24. सबको पैगाम देना है कि बाप को याद करो। _____ का दान दो तो ग्रहण छूटे।
° *5 विकारों*

Answers from Avyakt Murli 10-05-2020

Answers from Avyakt Murli 10-05-2020


1. मुख के भाषण नहीं लेकिन _____ का भाषण करना है। भाषण के साथ _____ भी आवे। ऐसे लगे यह तीन हजार नहीं है लेकिन _____ की सभा है। दृष्टि से भी सुनहरी _____ की अनुभूति हो।
° शान्ति, भासना, *फरिश्तों*, शक्तियों

2. अपनी चलन और चेहरे से _____ की श्रेष्ठता का अनुभव कराओ। _____ के आधार पर विश्व के आगे एग्जाम्पल बनने वाले सहजयोगी भव
° *पवित्रता* , ईश्वरीय मर्यादाओं

3. हम कैसे सितारे है? _(बाबा ने 13 विशेषण प्रयोग किए!)_
° *धरती* के *चमकते* , *रूहानी* , *वैराइटी* सितारे
° *लकी* , सर्व *आशायें* पूर्ण करने वाले, सदा *सफलता* के, श्रेष्ठ *उम्मीदों* के सितारे
° विशेषताओं से सम्पन्न *विशेष* , *होली* , *सुख* स्वरूप, *सन्तुष्टता* के, सुख *शान्ति* के सितारे

4. _____ उमंग-उत्साह वाले ही नई दुनिया बनाने के निमित्त बनते हैं। ऐसे नई दुनिया के _____ हो।
° *सदा* , फाउण्डेशन (ऐसा पक्का फाउण्डेशन बनाओ जो 21 जन्म तक बिल्डिंग सदा चलती रहे।)

5. हर संकल्प, हर कर्म _____ हो। _____ बनाने के निमित्त हो।
° गोल्ड, *गोल्ड* (मास्टर पारसनाथ)

6. *दिलतख्तनशीन* कौन बनते?
° जिनके *दिल में एक बाप की याद समाई* रहती है (सदा और स्वतः)… बाप के सिवाए और है ही क्या (तख्तनशीन हैं इसी नशे और खुशी में रहते)

7. यह गोल्डन जुबली का वर्ष विशेष अपने को _____ और _____ बनाने का वर्ष मनाओ। तो सर्व आत्माओं के आगे अज्ञान का पर्दा हट जाए।
° *सम्पन्न, सम्पूर्ण*

8. यह रूहानी सितारों का संगठन कितना _____ है और कितना _____ है।
° श्रेष्ठ, *सुखदाई*

9. हमें कौन सी *रिसर्च* करनी है?
° किसी गुण की, चाहे शान्ति की, चाहे शक्ति की *विशेषता* अपने में भरने की विशेष तीव्रगति की तैयारी करो। (जैसे स्पेशलिस्ट, *प्रभावशाली* )

10. शक्तिशाली आत्मायें हैं वह सदा _____ को समाप्त कर आगे बढ़ते रहते है।
° *विघ्नों*

11. और _____ बन गुह्य अनुभवों के रत्नों से बुद्धि को भरपूर बनाओ क्योंकि प्रत्यक्षता का समय समीप आ रहा है।
° *अन्तर्मुखी*

12. किन बातों की महीनता में जाना है? _(4)_
° हर *गुण* , हर *शक्ति* की
° *याद की स्टेजेस* , *पुरूषार्थ की स्टेजेस* की

13. जैसे उन सितारों की स्पीड चेक करते हैं, वैसे अपने _____ की स्पीड स्वयं चेक करो।
° *प्रभाव*

14. आज *कौन किसको* देख रहे है?
° आज *ज्ञान सूर्य बाप* अपने *अनेक प्रकार के विशेषताओं से सम्पन्न विशेष सितारों* को देख रहे हैं।

15. बच्चों के लिए _____ ही ब्रहस्पति की वेला है।
° *संगमयुग* (हम भगवान के है, भाग्य बनाने वाले भाग्यवान, भाग्यवान दुनिया के अधिकारी)

16. हम सितारे विशेष क्या *कर्त्तव्य* करते? _(5)_
° इस विश्व को *परिवर्तन* करते
° पवित्रता-सुख-शान्तिमय *स्वर्णिम* संसार बनाने का प्रभाव डालते (सुख की साँस, *शान्ति की साँस* देने के निमित्त)
° *आशायें पूर्ण* करते, सर्व की *नाउम्मीदों को उम्मीदों* में बदलते

17. चारों ओर विश्व में होली सितारों की _____ अनुभव होगी। सबके मुख से यही आवाज निकलेगा कि लकी सितारे, सफलता के सितारे आ गये।
° *रिमझिम*

18. भाषण के साथ कौन-सा *विशेष प्रोग्राम* करना बाबा ने विस्तार से बताया?
° आधा घण्टा के लिए एक दिन स्टेज के भी आगे *भिन्न-भिन्न आयु* वाले बैठे (ड्रामा समान लाइट-दृश्य-साइलेन्स हो)
° और एक-एक तीन-तीन मिनट में अपना विशेष गोल्डन वर्शन्स सुनावे कि इस *श्रेष्ठ जीवन बनने का गोल्डन वर्शन क्या मिला* , जिससे जीवन बना ली। (एसे हर वर्ग सुनाए, *सफलता की मुख्य धारणा-पॉइंट* क्या मिली)
° लास्ट में गोल्डन वर्शन *स्लोगन* के रूप में सारी सभा को *दोहरायें* ।
° हर ब्राह्मण अपने को *शक्तिशाली वायुमण्डल बनाने के सहयोगी* समझे (जैसे कि भट्ठी में जा रहे)

Answers from Sakar Murli 09-05-2020

Answers from Sakar Murli 09-05-2020

1. याद की यात्रा बहुत मुश्किल है (सही / गलत)
° *गलत* (अरे, तुम बाबा को याद नहीं कर सकते हो! बाप को थोड़ेही भूलना चाहिए!)

2. हमारी आत्मा का _____ परमपिता परमात्मा के साथ है।
° *लव* (तुम्हारा प्यार परमात्मा बाप से होना चाहिए, शरीरों से नहीं)

3. शिवबाबा भारत को _____ देकर गया था। बाप तो मोस्ट बिलवेड है, उनसे _____ मिलता है।
° *राज्य, वर्सा*

4. तुम जानते हो सतयुग में सारे विश्व पर _____ थी।
° *शान्ति* (सुख-शान्ति)

5. हम बाप द्वारा बाप की याद से _____ पुण्य आत्मा बन रहे हैं।बाप को तो अच्छी रीति याद करना है तब विकर्म विनाश होंगे और तुम _____ बनेंगे।
° पवित्र, *एवर हेल्दी*

6. हजार भुजा वाले ब्रह्मा बाप के साथ का _____ अनुभव करने वाले सच्चे स्नेही भव
° *निरन्तर*

7. *नम्बर आगे* आने का आधार क्या है?
° *अशरीरी स्थिति* का अनुभव व अभ्यास

8. उस _____ को भी नम्बरवार कोई विरला जानता है। जो जानता है उनको _____ भी रहती है।
° *उस्ताद, खुशी*

9. कहते भी हैं बाबा हम आये हैं राजाई लेने। सो भी सूर्यवंशी में। अच्छा, तुम्हारा मुख _____ हो। अब बाप की _____ पर चलो और बादशाही लो।
° *मीठा* , श्रीमत

10. साइलेन्स, मूवी, टॉकी। तुम सब जानते हो लक्ष्मी-नारायण के राज्य से लेकर अब तक सारा चक्र तुम्हारी _____ में है। अभी बाप द्वारा तुम ज्ञान की _____ बने हो।
° बुद्धि, *अथॉरिटी*

11. आत्मा के पाप _____ से ही निकलते हैं। _____ है तो फिर पुरूषार्थ करना चाहिए ना।
° *योगबल*, *निश्चय*

12. तुम्हें गृहस्थ व्यवहार में रहते यही ओना लगा रहे कि हमको _____ बनना है।
° *पावन*

13. बाबा _____ व्यापारी है तब तो तुमको मुट्ठी चावल के बदले 21 जन्मों के लिए महल दे देता है, कितना ब्याज देता है। बाबा कहते हैं नम्बरवन _____ तो मैं हूँ।
° भोला, *भोला*

14. बाबा ने आज हमें किन *स्वमानों* से श्रृंगारा? _(6)_
° राजयोगी, सच्चा स्नेही
° स्वदर्शन चक्रधारी, मास्टर ज्ञान सागर, ज्ञान नदियां
° सीतायें (एक राम की)

15. बाप के स्नेह का प्रत्यक्ष स्वरूप _____ के स्नेही बनो।
° *सेवा*

16. कभी भी पुरूषार्थ में _____ नहीं होना चाहिए। माया को पहलवान देख _____ नहीं होना चाहिए।
° *ठण्डा* , हार्ट फेल

Answers from Sakar Murli 08-05-2020

Answers from Sakar Murli 08-05-2020

1. अभी स्वर्ग के _____ खुल रहे हैं।
° *गेट*

2. तुम जानते हो हमको भगवान पढ़ाते हैं, तो कितना _____ रहना चाहिए।
° *नशा*

3. बाप है श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ। उनसे तुम _____ बनते हो। बेहद के बाप से बेहद _____ की प्राप्ति होती है।
° *श्रेष्ठ, सुख*

4. आप लाइट हाउस भी _____ की लाइट व _____ की लाइट से वायुमण्डल परिवर्तन करने की सेवा करो।
° *पवित्रता, सुख* (स्थूल लाइट आंखों से देखते हैं, रूहानी लाइट अनुभव से जानेंगे।)

5. बाबा को कैसे *याद* करना है? _(3)_
° *उठते-बैठते, चलते-फिरते* बाप को याद करो
° आशिक हो, *प्रीत-बुद्धि* बन
° *अव्यभिचारी*

6. आत्मा को कोई भी नहीं जानते इसलिए बाप आकर _____ कराते हैं।
° *रियलाइज़* (आत्मा अति सूक्ष्म और अविनाशी है। न आत्मा विनाश होने वाली है, न उनका पार्ट विनाश हो सकता है।)

7. बाप कहते हैं पहले तो अपने को _____ समझना है।
° *देही* (आत्मा)

8. मैं अभी _____ रथ में ही प्रवेश करता हूँ।
° *भाग्यशाली*

9. आत्मा को ज्ञान ही नहीं जो परमात्म-_____ बनें।
° *अभिमानी*

10. इस *ज्ञान / नॉलेज* के सन्दर्भ में कौन-कौन से सुन्दर शब्द बाबा ने कहे? _(4)_
° अविनाशी ज्ञान *रत्नों का खजाना, भण्डारा* (जिसका बाबा सागर है)
° *बेहद* का ज्ञान है।
° रचता और रचना के *आदि-मध्य-अन्त* की नॉलेज (सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान)

11. तुम हमेशा कहो हम _____ के पास जाते हैं।
° *बापदादा*

12. बाबा और मम्मा यह दोनों अक्षर बहुत _____ हैं।
° *मीठे*

13. बच्चों को पूरा _____ कर श्रीमत पर चलना चाहिए। मेहनत बिगर थोड़ेही कोई विश्व के मालिक बन सकते हैं। पूरा _____ करना चाहिए।
° पुरूषार्थ, *पुरूषार्थ*

14. ड्रामा अनुसार _____ का नाम बाला होना है। तुम बच्चों को यह ख्याल रखना है, _____ को आगे करना है।
° माताओं, *माताओं*

15. इस *समय* के बारे में बाबा ने क्या बताया?
° यह समय *खोने का नहीं* है
° यह समय *बहुत भारी कमाई* करने का है। (जितनी कमाई करनी हो उतनी, अथाह और अविनाशी।)

16. अभी बाप ने नॉलेज दी है तो हम भी _____ बन गये हैं।
° *नॉलेजफुल*

17. तुम राज्य लेते हो _____ से। तुम अभी डबल _____ बनते हो।
° *अहिंसा*, अहिंसक

18. व्यर्थ बातों में समय और संकल्प गँवाना – यह भी _____ है।
° *अपवित्रता*

19. देह-अभिमान में आने से संस्कार _____ बन जाते हैं। फिर उनको दैवी बनाने के लिए बाप को आना पड़ता है।
° *आसुरी*

20. कहते हैं पावन दुनिया में ले जाओ, तो _____ को थोड़ेही ले जायेंगे।
° *शरीरों*

21. बच्चे *माया* का थप्पड़ क्यों खा लेते?
° क्योंकि बाप के *डायरेक्शन के विरूद्ध* कार्य कर लेते हैं

22. किन बातों का *वैराग्य* ? _(4)_
° *भक्ति* का, *पुरानी दुनिया* का वैराग्य है। *पुराने शरीर* का वैराग्य है। बाप कहते हैं इन *आंखों से जो कुछ देखते* हो वह नहीं रहेगा।

Answers from Sakar Murli 07-05-2020

Answers from Sakar Murli 07-05-2020

1. बाप बिगर _____ कोई बना न सके। तुम आये हो स्वर्गवासी _____ बनने।
° सुन्दर, *सुन्दर*

2. याद की ही मुख्य बात है। इनको कहा जाता है _____ याद, योग अक्षर भी निकाल दो।
° *सहज*

3. बाप जो _____ का ख़ज़ाना देते हैं उसका कदर करना है।
° *अविनाशी ज्ञान रत्नों*

4. सच्ची *पवित्रता* क्या है?
° *स्वच्छता* और *सत्यता* में सम्पन्न बनना

5. धंधा आदि तो भल करो। तुम _____ हो। कर्म तो भल करो।
° *कर्मयोगी*

6. तुम्हें अभी बाप द्वारा राइट _____ मिला है। बाप ही मुक्ति-जीवनमुक्ति का _____ बतलाते हैं।
° रास्ता, *रास्ता*

7. बाप कहते हैं मुझ बाप को याद करो, बहुत _____ करो।
° *प्यार*

8. *श्रीमत* के लिए कौन-कौन से श्रेष्ठ शब्द बाबा ने आज बताए? _(7)_
° शिवबाबा की मत, ईश्वरीय मत, श्रीमत, श्रेष्ठ मत, ऊँच ते ऊँच मत… सहज, श्रीमत भगवत गीता

9. अगर निश्चय हो कि बाप हमको पढ़ाते हैं तो _____ रहनी चाहिए। तुम जानते हो हम भविष्य नई दुनिया में प्रिन्स-प्रिन्सेज बनेंगे, तो कितनी _____ रहनी चाहिए।
° खुशी, *खुशी*

10. पुरूषार्थ और सेवा में _____ वृद्धि को प्राप्त करने वाले तीव्र पुरूषार्थी भव
° *विधिपूर्वक*

11. बाप स्मृति दिलाते हैं – बच्चे, तुम अपने _____ धर्म को भूल गये हो। तुम स्वर्ग के _____ थे।
° *देवी-देवता* , देवता

12. बाबा की *नम्बरवन मत* कौन सी है? बाबा उसकी क्या *गैरन्टी* देते?
° नम्बरवन मत देते हैं मुझे *याद* करो। कोई भी विकर्म नहीं करो।
° मुझे याद करो तो 21 जन्म के लिए कभी रोगी नहीं बनेंगे।

13. जैसे रात के बाद दिन, दिन के बाद रात होती है, वैसे _____ के बाद फिर _____ आना है। चक्र फिरना है।
° *संगमयुग* , सतयुग

14. सतोप्रधान अर्थात् _____ आत्मा बन रहे हैं?
° *पुण्य*

15. कोई-कोई में चोरी की आदत होती है, उनको _____ कहा जाता।
° *जेल बर्ड*

16. बाबा ने *चेकिंग* के कौन से 5 प्रकार के प्रश्न बताए?
° हम श्रीमत पर चल कितना पुण्य आत्मा बने हैं? किसको दु:ख तो नहीं देते हैं? _*(धारणा)*_
° कितना बाप को याद करते हैं? कितना योग में रहा? _*(योग)*_
° कितना हम स्वदर्शन चक्रधारी बनते हैं? _*(ज्ञान)*_
° कितना समय ईश्वरीय सर्विस में रहते हैं? कितने को रास्ता बताया? कितना पुण्य किया? _*(सेवा)*_
° कितने पाप कटते जा रहे हैं? _*(योग से प्राप्ति)*_

Answers from Sakar Murli 06-05-2020

Answers from Sakar Murli 06-05-2020

1. यह भी _____ रहे कि हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, भगवान हमको पढ़ाते हैं, तो भी अहो सौभाग्य।
° *स्मृति*

2. ज्ञान _____ है ज्ञान सागर के पास। याद की _____ पर बैठने से विकर्म विनाश होंगे।
° *अमृत, चिता*

3. कांटे रूपी मनुष्य से अभी हम फूल रूपी _____ बनने आये हैं। यह एम ऑब्जेक्ट है। अभी बाप की श्रीमत पर तुम _____ बनते हो।
° देवता, *देवता*

4. अपनी _____ को स्मृति में रखो तो मायाजीत बन जायेंगे।
° *रूहानी पर्सनालिटी*

5. *सोते* समय यदि कोई आपको देखे, तो क्या अनुभव करे?
° आपके चेहरे से *शान्ति, आनंद* के वायब्रेशन

6. _____ करते बाप को याद करते रहो। आत्मा अपने _____ को आधाकल्प से याद करती आई है।
° कामकाज, *माशूक*

7. तुम बैकुण्ठ के मालिक बन सकते हो अगर _____ सीखेंगे तो।
° *ज्ञान-योग*

8. बाप को याद करने से ही पाप कटते हैं फिर तुमको लाइट का _____ मिल जाता है।
° *ताज*

9. हर संकल्प, समय, वृत्ति और कर्म द्वारा _____ करने वाले निरन्तर _____ भव
° *सेवा* , सेवाधारी

10. *सवेरे-सवेरे* उठकर क्या अभ्यास करना है? _(2)_
° हम अशरीरी आये, *अशरीरी* जाना है।
° बहुत *प्रेम से बाप को याद* करो – बाबा, आप 5 हज़ार वर्ष के बाद फिर मिले हो।

11. अपने को आत्मा समझें तो बाप के साथ भी बहुत _____ रहे।
° *प्यार*

12. बाप को _____ द्वारा ही जानने से बाप का वर्सा मिलता। सच्चा-सच्चा यह _____ का संग 5 हज़ार वर्ष में एक ही बार होता है।
° बाप, *सत* (सत तो है ही एक बाप। अभी तुम उनके संग में बैठे हो।)

13. *सतयुग* के 9 टाइटल्स आज बाबा ने सुनाये… उनमें से कुछ बताइये।
° नई दुनिया, विश्व का वर्सा
° सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ
° शिवालय, कृष्णपुरी
° फूलों की दुनिया (दैवी फूलों का झाड़), जीवनमुक्तिधाम

14. अपने से पूछना है – हम फूल बना हूँ? कहाँ _____ में आकर कांटा तो नहीं बनता हूँ?
° *देह-अहंकार*

15. अभी तुम बच्चे श्रेष्ठ बनने के लिए श्रेष्ठ _____ करते हो। अपनी दृष्टि को _____ बनाते हो।
° *कर्म* , सिविल

16. पावन जरूर बनाना है, उसके लिए *सहज ते सहज* तरीका कौन सा है?
° बेहद के बाप को *याद* करते रहो।

17. बाप की याद से ही विकर्म विनाश होंगे क्योंकि आत्मा में ही खाद पड़ती है। शरीर आत्मा का _____ है। आत्मा पवित्र तो शरीर भी पवित्र मिलता है।
° *जेवर*

18. *ड्रामा* के सन्दर्भ में बाबा ने कौन-सी पॉइंट्स आज सुनाई? _(2)_
° जो कुछ देखते हो, मच्छर उड़ा, कल्प बाद भी उड़ेगा। (शूटिंग)
° यह ड्रामा जूँ मिसल बहुत धीरे-धीरे फिरता रहता है। सेकेण्ड बाई सेकेण्ड टिक-टिक चलती रहती है

19. आज मुरली में *बाबा के 18 टाइटल्स* आये है… उनमे से कुछ बताइये।
° खिवैया, बागवान, माशूक
° ऊँच ते ऊँच, भगवान्, परमात्मा, शिवबाबा, सुप्रीम आत्मा
° निराकार, सत, पतित-पावन, पाप-कटेश्वर, सुख-सागर
° बाप, टीचर, ज्ञान-सागर, मनुष्य सृष्टि का बीजरूप, गुरू

Answers from Sakar Murli 05-05-2020

Answers from Sakar Murli 05-05-2020

1. _____ के पाठ द्वारा सेवाओं में महान बनने वाले सर्व की दुआओं के पात्र भव
° *हाँ जी*

2. बाप कहते हैं तुम _____ पर चलेंगे तो श्रेष्ठ बनेंगे।
° *श्रीमत*

3. जब मधुबन में आने के लिए अपने घर से निकलते हो तो अन्दर में _____ होना चाहिए। बाप हमको पढ़ाने के लिए आया है, हमको _____ धारण करने की युक्ति बताते हैं। तुम्हारा मुखड़ा खिलता है सदा _____ पाने के लिए।
° *गद्गद्* , दैवीगुण, *सुख*

4. शिवबाबा आकर _____ रचते हैं।
° *शिवालय*

5. आज से 5 हज़ार वर्ष पहले तुमको _____ सिखाकर ऐसा (विश्व का मालिक) बनाया था।
° *राजयोग*

6. यह एक ही यात्रा है जबकि आत्माओं को बाप मिलते हैं, तो अन्दर में वह _____ रहना चाहिए। जिससे कुछ मिलता है उसमें _____ रहता है। तुम्हारे में भी बहुत थोड़े हैं जो _____ से अन्दर याद करते हैं।
° लव, *लव* , प्यार

7. _____ वर्कर के साथ-साथ अपनी स्थिति भी _____ बनाने का लक्ष्य रखो।
° *हार्ड* , हार्ड (मजबूत)

8. पतित तमोप्रधान मनुष्यों को सतोप्रधान बनने का _____ बताना है।
° *रास्ता*

9. कोई को ज्ञान का _____ लगा तो झट आकर समझेंगे। बाप कहते हैं वह धंधा आदि भी करो सिर्फ एक _____ यह अच्छी रीति समझो।
° *तीर* , हफ्ता

10. साधू-सन्त आदि जो भी हैं – सबको यह मेरा _____ दो कि बाप कहते हैं मुझे याद करो।
° *पैगाम*

11. हम आत्मा अब अपने परमपिता परमात्मा से _____ सुन रहे हैं। अभी तुम बाप से _____ सुनकर गुल-गुल बनते हो
° महावाक्य, *महावाक्य*

12. यह पढ़ाई है भविष्य 21 जन्म _____ के लिए।
° *शरीर निर्वाह*

13. बाबा हम बच्चों को किन *टाइटल्स* से रोज पुकारते? _(4)_
° *मीठे-मीठे, लाडले* , सिकीलधे, रूहानी बच्चों

14. वह है ही परमपिता, _____ बनाने वाला।
° *परम* (तुम पुरूषोत्तम अर्थात् सब पुरूषों में उत्तम पुरूष बनते हो।)

15. यह है तुम्हारी बड़े ते बड़े बाप के पास आने की _____।
° *यात्रा*

Answers from Sakar Murli 04-05-2020

Answers from Sakar Murli 04-05-2020

1. अब तुम बच्चे बाबा पास आये हो सच्ची-सच्ची नर से नारायण बनने की _____ सुनने।
तुम पढ़ रहे हो _____ बनने के लिए।
° अमरकथा, *प्रिन्स-प्रिन्सेज* (पुरूषोत्तम-देवता)

2. न समस्या स्वरूप बनेंगे न समस्या को देख डगमग होंगे। सदा _____ रहेंगे।
° *समाधान स्वरूप*

3. बाबा को *कौन-कौन से समय* भी याद कर सकते? _(7)_
और कहां- *कहां*? _(3)_
° *सवेरे उठकर*, रोटी खाते, चलते-फिरते-घूमते, जब कार्य में से फुर्सत मिलें, कार्य करते, रात को, लेटे हुए
° एरोप्लेन-ट्रेन में, पहाड़ों पर

4. अपने को आत्मा समझना है, यह शरीर तो _____ का है। मैं शरीर हूँ, ऐसा कहना गोया अपने को _____ समझना है।
° 5 भूतों, *भूत*

5. याद करते-करते आत्मा पवित्र हो जायेगी। _____ भरता जायेगा।
° *पेट्रोल* (अर्थात्‌ शक्ति, करन्ट)

6. माया की *छाया* से बचने का साधन क्या है?
° *बापदादा की छत्रछाया* के नीचे रहो!

7. अरे, बाप को तो _____ भी नहीं भूलते।
° *बेबी* (जिस बाप से तुम प्रिन्स-प्रिन्सेज बनते हो, वह तुम्हारा बाप-टीचर-गुरू है, तुम उनको भूल जाते हो!… मीठे ते मीठा बाप, टीचर, गुरू आधा कल्प का बिलवेड मोस्ट… सर्व का मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता)

8. तुमको अब रोशनी मिलती है। तुम _____ , त्रिकालदर्शी बन रहे हो। तुम बच्चे अभी जानते हो हम _____ हैं, पूरे 84 जन्म लेते हैं।
° *त्रिनेत्री* , आलराउन्डर

9. कौन सा *ख्याल* आना भी फेल होना है?
° सभी थोड़ेही राजायें बनेंगे!

10. _____ और _____ की विशेषता द्वारा _____ और _____ स्थिति बनाने वाले सफलता स्वरूप भव
° एकता, एकाग्रता, निरव्यर्थ, निर्विकल्प

11. इस _____ में रहेंगे तो फिर अन्त मती सो गति हो जायेगी।
° *याद*

12. सिर्फ एक बात याद रहे तो भी *पुरूषार्थ तीव्र* हो जायेगा… कौन सी?
° अभी हमें यह पुराना शरीर छोड़ घर जाना है।

13. बुद्धि कहती है सतयुग में बहुत छोटा झाड़ होता है, _____।
° *ब्युटीफुल*

14. बाप कहते हैं मैं आया हूँ, काम चिता से उतार तुमको अब _____ चिता पर बिठाता हूँ
° *योग*

15. पतित-पावन बाप सभी बच्चों को एक ही *युक्ति* बताते हैं, कौन सी?
° सिर्फ कहते हैं बाप को याद करो, चार्ट रखो तो तुमको बहुत खुशी होगी।