Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020

Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि 100% पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न दैवी-सतयुगी स्वराज्य हमारे सामने है… और स्वयं righteous-नीराकार रत्नागर ज्ञान-सागर पतित-पावन शिवबाबा हमें प्यार से अपना बनाकर ज्ञान-रत्नों से भरपूर करते

2. तो हम ब्राह्मण-बच्चों को भी अपनी जाँच करनी है (कितने पाप-पुण्य है, आज दुःख-कुदृष्टि तो नहीं गई), बाबा को चार्ट भेजने से खबरदार-उन्नति होती रहेंगी… प्यार से याद-योग में रह विकर्म-विनाश कर कमल-फूल समान पवित्र रहना है… सेवा के शौक द्वारा ज्ञान-दान, कल्याण, राह दिखाते रहना (प्रदर्शनी-बैज-पर्चेे-धन द्वारा)

चिन्तन

जबकी हम सब दुःख की अनुभूति से परे रहना चाहते (और कर्मों के ज्ञाता भी है), तो सदा अपने कर्मों पर पूरा अटेन्शन रहे… सदा श्रीमत पर ज्ञान-चिन्तन वा योग-अभ्यास द्वारा ऊँची शान्ति-प्रेम आनंद से सम्पन्न निर्विकारी-पावन स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *