हम हैं पद्मपद्म भाग्यशाली, विश्व की तकदीर | Creating the illustrious fortune of the world | Avyakt Murli Churnings 31-03-2019

हम है पद्मपद्म भाग्यशाली, विश्व की तकदीर आत्माएं | Creating the illustrious fortune of the world | Avyakt Murli Churnings 31-03-2019 image

हम हैं पद्मपद्म भाग्यशाली, नये विश्व की तकदीर | Creating the illustrious fortune of the world | Avyakt Murli Churnings 31-03-2019

हम सारे विश्व की तकदीर है, सारे विश्व के आधार-मूर्त, हमारे श्रेष्ठ सहज राजयोगी जीवन से सारा विश्व सुख-शान्ति-सम्पन्न बन जाता… हम श्रीमत पर जो योग करते, उससे सारा विश्व परिवर्तन हो नये विश्व का विधान बन जाता, इसलिए आज तक सभी भगवान्-देवताओं की कसम उठाते, उन्हों के सामने सच बताते… बाबा ने हमें ऎसा वरदानी सन्तुष्टता-मूर्त, सर्व प्राप्ति स्वरूप बना दिया है

हम कौन है?

  • पवित्रता की लाइट के ताजधारी
  • हमारे हाथ में स्वराज्य का गोला रूपी मक्खन है
  • बाबा के दिल-तख्त-नशीन
  • स्वराज्य के तीलकधारी
  • हम महान आत्माएं हैं, हमारे हर कदम-संकल्प-कर्म से विश्व का विधान बनता

तो सदा रूहानी नशे में रहना है, हम यदि सन्तुष्ट रहते तो सारा विश्व सन्तुष्ट बन जाता .. यह जिम्मेवारी सदा उन्नति कराती, और बहुत सहज भी है क्योंकि बाबा हमारे साथ है

हम आत्माएं (कुमार) कैसे है?

1. श्रेष्ठ आत्माएं अर्थात तन-मन की सारी शक्तियां श्रेष्ठ कार्य अर्थात विश्व कल्याण में लगाने वाली… सदा व्यर्थ से मुक्त रह, हर कदम पद्मों की कमाई जमा करने वाले, श्रेष्ठ प्राप्ति के अधिकारी है

2. शक्तिशाली आत्माएं अर्थात जो चाहे कर सकती, एसी अवस्था में बाबा मिलना सबसे श्रेष्ठ भाग्य है… हमारा साथी कुछ नहीं लेता, और सदा अविनाशी सहयोग देते रहता, जब भी याद करते… हम निर्बंधन स्वतन्त्र सेफ बेफिक्र हल्के है, सदा ऎसे श्रेष्ठ रहना है

3. हम समर्थ बाप की सन्तान समर्थ आत्मा, समर्थ कार्य करने वाली है, हमारे संकल्प बोल वा कर्म सब समर्थ है… इसलिए सदा उड़ती कला के अनुभवी है, बाबा की टचिंग द्वारा एक सेकण्ड में सफलता-स्वरूप बनने वाले हैं… व्यर्थ सेे सम्पूर्ण मुुक्त, डबल लाइट, सदा ऊपर रहने वाले

4. हम माया से युद्ध करने के बजाए कमाल करने वाले अर्थात सदा बाबा को साथ रख सब को बाबा का साथी बनाने वाले… अपने वरदानी-स्वरूप द्वारा शुभ भावना देते, सब को अचल बनाते

5. सदा बाबा साथ रखने से विजयी सफलता-रूप रहते अर्थात मेहनत कम, प्राप्ति ज्यादा रहती… ज्यादा सोचने के बजाए, श्रीमत पर कदम पे कदम रखकर सदा मंज़िल पर सहज पहुंचने वाले

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सदा बाबा को साथ रख समर्थ बन, उड़ती कला के अनुभवी अर्थात सदा शान्ति प्रेम आनंद से भरपूर रहे… सब को बाबा का साथी बनाने की श्रेष्ठ सेवा करते, सारे विश्व की तकदीर बदलकर सतयुग स्थापन कर ले… ओम् शान्ति!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *