Experiencing God’s love through inculcation of divine virtues! | Sakar Murli Churnings 06-04-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
जो बच्चे अच्छे से ज्ञान-रत्नों को पढ़, अपने को आत्मा-राही समझ मोस्ट-बिलवेड बाबा को याद कर पावन-सतोप्रधान दिव्यगुण-सम्पन्न खुश बनने वाले फरमानवरदार है (अपने पर रहम करनेे वाले, माया की मत-श्राप से परे)… वही बाबा की दिल पर चढ़ उनकी गोद में रह, औरों का भी कल्याण करते, स्वर्ग-परिस्तान की बादशाही में ऊँच पद पाते
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Experiencing God’s love through inculcation of divine virtues! | Sakar Murli Churnings 06-04-2020’