कविता – बनाया हमे हाइएस्ट होलीएस्ट और हैप्पीएस्ट

(ओ मेरे मीठे बाबा, किन शब्दों में करे तेरा धन्यवाद)
बनाया हमे हाइएस्ट होलीएस्ट और हैप्पीएस्ट
तुझको पाकर बनेे हम सारे विश्व से रिचेस्ट
ओ मेरे मीठे बाबा..

हथेली पर लाकर स्वर्ग की सौगात, बनाया हमे पद्मापद्म भाग्यवान
शान्ति प्यार खुशी का पाकर दिव्य ख़ज़ाना, बने सतोगुणी सर्वशक्तिमान
इतनी सौगातें हम पर है बरसाई, जीवन में आई अब खुशहाली
जीवन बनी डी बेस्ट
(बनाया हमे हाइएस्ट होलीएस्ट और हैप्पीएस्ट)

मिली ईश्वरीय नॉलेज की की 🔑, कराई सर्व ख़ज़ानों की प्राप्ति
बाबा शब्द ऐसी है जादूई चाबी 🗝️, सर्व शक्तियां इसमे है समाई
बनकर तेरी मीठी सजनिया, मिली ऐसी निराली चाबियां
समाप्त हुआ सब वेेस्ट, मन को मिला सच्चा रेस्ट
(बनाया हमे हाइएस्ट होलीएस्ट और हैप्पीएस्ट)


All Poems:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *