Making spiritual efforts with happiness! | Sakar Murli Churnings 25-03-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
जबकि स्वयं सद्गति-दाता भगवान् सम्मुख आकर हमें सुखधाम के परम-सुखी देवता बनाते… तो बहुत खुशी से ज्ञान-योग (स्वदर्शन-चक्रधारी बन लिफ्ट में बैठ, जागती ज्योत-माशुक बाबा को याद) से चढ़ती-कला द्वारा सबको आप-समान बनाते रहे (भ्रमरी-समान)
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Making spiritual efforts with happiness! | Sakar Murli Churnings 25-03-2020’