Overcoming Weaknesses | कमझोरीयों से मुक्त होने की सहज विधि | Avyakt Murli Churnings 16-12-2018
चैतन्य चात्रक!
बाबा कहते मेरे सभी बच्चे चात्रक है… 3 रीति से:
- सुनना… इसमे सभी नम्बरवन है… मास्टर मुरलीधर बन सहज ही मास्टर सर्वशक्तिवान बन सकते हैं
- मिलना… बाबा के संग में रहना… और गुणों और शक्तियों के रंग में रंगना… इसमें नम्बर है
- बनना… अर्थात हर संकल्प, बोल और कर्म में फॉलो फादर करना, हममे बाप दिखाई दे… इसमें सब यथाशक्ति है
शक्तिशाली संकल्प को फलदायक बनाने की सहज विधि
शक्तिशाली संकल्प होते भी वह फल क्यूँ नहीं देता?… जैसे स्थूल बीज को धरती, पानी, धूप और देख-रेख चाहिए… हमारे शक्तिशाली संकल्प रूपी बीज को भी चाहिए:
- धारणा रूपी धरती
- ज्ञान रूपी जल
- याद रूपी धूप (वा गर्मी)
- Attention रूपी देख-रेख
तो श्रेष्ठ संकल्प का प्रत्यक्षफल (अर्थात खुशी और अतिन्द्रीय सुख) अवश्य प्राप्त होता है!
हमारी विशेषताएं!
बाबा ने कहा हमारी विशेषताओं की लंबी चौड़ी माला है
- सेवा में उमंग उत्साह अच्छा है, स्नेह है, खुशी के झूले में झूलते हैं, एकता अच्छी है
- पहचानने की और मेहसूस करने की शक्ति है, catching power अच्छी है, दृढ़ता है
- दूर होते भी समीप है… वाह बाबा, वाह परिवार, वाह ड्रामा के गीत अच्छे गाते हैं… बाप और परिवार के समीप है… मधुबन की शान और शृंगार है
विशेषताएं बहुत है, और कमझोरी एक है… और वह भी 99% परिवर्तन हो गई है, सिर्फ 1% बाकी है… वह भी हुई पड़ी है
छोटी बातों को मिटाओ, हटाओ, और उड़ो!
बच्चे जल्दी घबरा जाते हैं… फिर सोच सोचके बात को बड़ा बना लेते हैं… बातें हैं कंकड़, चींटी वा चूहे जैसी छोटी, लेकिन:
- चींटी माथे में घुस जाती है, tension आदि के रूप में… उसको पांव के नीचे कर देना है
- चूहा हमारी सहनशक्ति, सरलता, स्नेह को काट लेता… इसलिए उसको सवारी बनाकर, गणेश बनना है!
अन्य पॉइन्ट्स
- कल्प पहले भी मिले थे, इसलिए फिर से अपना अधिकार लेने आए हैं… हमारे परिवार में, स्वीट होम में पहुँच गए
- ज्ञान, गुण और शक्तियों के अविनाशी खझाने से भरपूर रहते हैं, इसलिए हम जैसा धनवान कोई नहीं… हमारी ईश्वरीय position भी सबसे ऊंच है, इसे कोई छीन नहीं सकता… सिर्फ कमझोरी के पास्ट के व्यर्थ चिंतन से बचना है
सार
तो चलिए आज सारा दिन… हर कदम पर बाबा को फॉलो कर, अतिन्द्रीय सुख और खुशी के झूले में झूलते रहें… और बाबा ने बताई हुई अपनी विशेषताओं को स्मृति में रख, सभी कमझोरियों से मुक्त रहे… ओम् शान्ति!
Thanks for reading this article on ‘Overcoming Weaknesses | कमझोरीयों से मुक्त होने की सहज विधि | Avyakt Murli Churnings 16-12-2018’