The power of unity! | Avyakt Murli Churnings 12-01-2020

The power of unity! | Avyakt Murli Churnings 12-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम श्रेष्ठ वृत्ति-दृष्टि-बोल द्वारा उमंग-उत्साह दिलाने वाले विश्व-परिवर्तन की सेवा के आधार-स्वरूप निमित्त आत्माएं है… आधार-स्वरूप अर्थात् हर समय-संकल्प-कर्म जिम्मेवारी के ताजधारी… मीटिंग में आना अर्थात्‌ याद-सेवा-परिवार-स्नेह के सूत्र में बँधना

2. हम तो है ही आधर-उद्धार स्वरूप उदारचित्त-उदारदिल… उदारचित्त अर्थात्‌ बड़ी फ्राखदिल से प्राप्त गुण-विशेषता-शक्तियों द्वारा गुणवान बनाना, शुभ भावना देना, आदि… ऐसे फालो-फादर… तीन बातों से परे रहना:

  • ईर्षा… जो अग्नि-समान स्वयं-सर्व को परेशान करता
  • घृणा… जो स्वयं-सर्व को गिराती
  • Criticise… जो भी दुःख देना है (औरों को धक्का देकर गिराने जैसा)

जैसे प्लान अच्छे है, बाबा हमें भी अच्छे कहते.. अब सिर्फ एक बन एक को प्रत्यक्ष करना है (इसी की निशानी, सहयोग की एक उंगली देना दिखाते)

3. सेवा के सफलता की दो मुख्य भुजाएं है (जिससे चतुर्भुज सत्यनारायण-महालक्ष्मी साक्षात्कार-मूर्त बनते… बाबा हमारी मीटिंग में आते, उनके पास हम सबके मन के स्थिति की टेप-चित्र-वीडियो है)

  • एकता
  • एकाग्रता (निर्व्यर्थ-निर्विकल्प)

ऐसे गोल्डन-स्वरूप (गोल्डड-नचेहरा, चमकता मस्तक-आँखें… अभी-अभी (फरिश्ता-देवता) द्वारा गोल्डन दुनिया दिखाना

4. दिल के उमंग से सबमें भी उमंग आता, हम सबका एक ही उमंग है (किसी भी देश-zone में रहे)… इस एक शब्द (एकता) की अटल-प्रतिज्ञा करनी है (मर्यादा का कंगन, भण्डारी कि चिटकी)

5. जबकि एक रूहानी-गुलाब भी इतनी खुशबु फैलाता, तो यह संगठन कितना कमाल करेंगा (हम एक-एक सितारों में दुनिया है)… न समस्य बनना, न समस्या में अटकना (एसा निर्विघ्न-निर्विकल्प-निर्विकारी)

6. श्रेष्ठ संकल्प-उमंग की सिद्धि तो मिलती, अभी मंसा-सेवा केे ट्रायल करने है (जो चुम्बक-समान दूर से भी आकर्षित करता)… इसके लिए बनानी है लाइट-हॉउस माइट-हाउस स्थिति, माइट बन माइक का प्रयोग करना (ऐसी अवतार समान पॉवरफुल स्टेज)

चिन्तन

सदा अपने को विश्व-कल्याण के आधार-स्वरूप जिम्मेदार समझ… बाप-समान उदार-चित्त बन बड़े दिल से अपनी गुण-विशेषता-शक्तियां सबको लुटाते, अपने गोल्डन रूहानी-गुलाब स्वरूप वा सम्पूर्ण एकता-एकाग्रता द्वारा बाबा को प्रत्यक्ष करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of unity! | Avyakt Murli Churnings 12-01-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *