Remaining in God’s divine company with a true heart! | Sakar Murli Churnings 12-02-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
जबकि हमें इस संगम पर सच्चा-सच्चा सत-ऑलमाइटी का संग मिला है (जिससे पावन-सतोप्रधान गोल्डन-ऐजेड बलवान-देवता बनते, स्वर्ग के)… तो सदा सच्चे-दिल से उठते-बैठते-चलते-फिरते अपने को ऑल-राउंडर आत्मा-स्टूडेंट समझ बाबा की यादों-स्मृतियों-संग से रह खुशी-चढ़ती कला का अनुभव कर… बाबा के मददगार बन सबको रास्ता दिखाते, ऊँच पद पाएं
चिन्तन
जबकि सच्चे-दिल पर साहेब राज़ी रहते… तो सदा बाबा के संग, कमजोरियों से परे रह, सूक्ष्म गलतियों को भी बाबा को बताकर हल्के रह… सदा ज्ञान-योग-सेवा सम्पन ईश्वरीय-दिनचर्या में बिजी रह, हर पल उन्नति का अनुभव करते,.. पुराने-पन में पर सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Remaining in God’s divine company with a true heart! | Sakar Murli Churnings 12-02-2020’