कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान्.. | Sakar Murli Churnings 26-02-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. जबकि बुद्धिवानों की बुद्धि बाबा ने हमे सम्पूर्ण ड्रामा-झाड़ का ज्ञान देकर, उसका सहज बीज़-सार दे दिया है, कि…
2. अपने को अकाल-तख्तनशीन आत्मा समझ एक निराकार पतित-पावन मीठे-प्यारे भोलेनाथ-माशूक को याद कर… विकर्म-विनाश पावन-शान्त-खुशी से भरपूर-अचल बन, ताऊसी-तख्तनशीन (विश्व के मलिक) देवता लक्ष्मी-नारायण बन जाए…
3. सेवा भी करते रहना (गीतों से रिफ्रेश हो अर्थ भी निकाल सकते), इम्तिहान के दिन अब नजदीक आ रहे
चिन्तन
बाबा के wonderful गीतों को सुनने के साथ-साथ, वाह बाबा-ड्रामा-भाग्य-मैं वाह के दिल से खुशी के गीत गाने लिए… सदा अपने को ज्ञान-योग के सहज-शक्तिशाली अभ्यासों द्वारा सर्व-प्राप्ति-सम्पन, शान्ति-प्रेम आनंद से भरपूर कर… समस्याओं से अधिक शक्तिशाली स्थिति में स्थित रह, सबके जीवन को भी श्रेष्ठ-सुखी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान्.. | Sakar Murli Churnings 26-02-2020’