Spiritual Significance of Mahashivratri, in God’s own words! | Baba Milan Murli Churnings 20-02-2020

Spiritual Significance of Mahashivratri, in God’s own words! | Baba Milan Murli Churnings 20-02-2020

1. आज बाबा अपना (वा लाड़ले-सिकिलधे-परमातम प्यार के पात्र बच्चों का) बर्थ-डे मनाने-बधाई देने आए हैं (जो कल्प में एक ही बार होता, बाप-बच्चों का एक साथ!)… बाबा का हमपे कितना गहरा-प्यार है (जन्म भी साथ, और विश्व-कल्याण का कार्य भी साथ करते)बच्चे भी बाप से कम्बाइन्ड रहते (उमंग-दिल से गीत गाते वाह बाबा-बर्थ डे), और वायदा है साथ चलेंगे… लास्ट-बच्चा भी कहता मेरा बाबा, जिसका बाबा को भी नाज़-महत्व है (हमें सौगुना वाह-वाह कहते)

2. उत्सव अर्थात्‌ ही उत्साह में रहना… जो हम ज्ञान-प्रेम से मनाते, उसका ही श्रद्धा-भावना से भक्ति में यादगार-काॅपी होता… शिवरात्री का आध्यात्मिक-रहस्य:

  • वृत्तियों को श्रेष्ठ रखने लिए सम्पूर्ण पवित्रता का पक्का-व्रत (पांचो विकारों का मन्सा में भी अंश न हो, यह व्रत एक ही बार लेना होता)… पवित्रता तो हमारी प्रॉपर्टी-पर्सनैलिटी-रॉयल्टी है (जन्मते ही वरदान मिला, पवित्र भव योगी भव, पाँचों के लिए), अब बनना है ब्रह्मा-चारी
  • आलस्य-अलबेलापन-बहानेबाजी की नींद से जागरण… होता-चलता-महारथी भी करते, यह हो गया उनका दोष-आदि से परे (हमे तो बाबा की श्रीमत पर चलना है)… समय का कोई भरोसा नहीं, बहुतकाल के अभ्यास से ही लक्ष्मी-नारायण बनेंगे (सब हमें फोलो करते)… भल झुकना-बदलना-परिवर्तन होना पडेे, याद-सेवा के डबल-आलमाइटी-लॉक से कमज़ोरी का दरवाजा बन्द

पार्टियों से

  • (भोपाल)… छुपे वीआईपी को मैदान पर लाना, 1 बर्ष में वारिस क्वालिटी सामने लाना… सेवा का गोल्डन चांस अच्छा लिया (स्व-उन्नति, यज्ञ-सेवा से पुण्य का खाता जमा)
  • (विदेशी)… कल्चर ट्रान्सफर अच्छा किया, संगठन को एक चंदन का वृक्ष बनाया है, आसपास की सेवा अच्छी कर रहे… एक बाबा संसार है, तो नम्बर-एक लेना है (इस उमंग-संकल्प में सिर्फ दृढ़ता-फोर्स भरना)
  • (कार्ड-पत्र-ग्रीटिंग, वा संकल्प-उमंग भेजने वालों को) बाबा का भी यादप्यार… (मधुबन में) सम्मुख सुनने से उन्नति और ही है
  • (यादप्यार में) सदा एकनामी-एकॉनाॅमी-एकाग्रता से आगे उड़ते वाले विशेष-बच्चे

सार (चिन्तन)

जबकि बाबा ने इतने प्यार से हमारे साथ बर्थ-डे मनाया (हमने भी बाबा से कम्बाइन्ड रह, वाह-वाह के गीत गाये)… तो अब बाबा को गिफ्ट देने, सम्पूर्ण पवित्रता का पक्का व्रत ले, सदा के लिए बहानेबाजी की नींद से जागरण कर… याद-सेवा के डबल-लॉक द्वारा नम्बर-वन ले, सर्वश्रेष्ठ पुण्य का खाता जमा करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Baba Milan Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Spiritual Significance of Mahashivratri, in God’s own words! | Baba Milan Murli Churnings 20-02-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *