शिवबाबा की याद में कैसे टिके | Stabilising in God’s remembrance | Sakar Murli Churnings 21-12-2018
आज का wonderful रात्रि क्लास!
सिर्फ एक बाप को याद करना अव्यभिचारी याद हैं, औरों को याद करने से याद व्यभिचारी हो जाती है… और हमारा लक्ष्य है एक की याद में रहना, इसलिए जब भी हमारी बुद्धि और तरफ भटके, तो बाबा ने आज 15 स्मृतियाँ दिलाई जिससे फिर से हम बाबा की याद में टिक जाएं!
- बाबा हमें विश्व का मालिक बनाते, पतित से पावन बनाते, ज्ञान का सागर है… ऎसे wonderful बाप को कैसे भूल सकते हैं!
- हमारा वायदा है, मेरा तो एक… भक्ति में भी कहते थे, जब आप आएंगे तो आप की ही याद में रहेंगे… उसमें ही फायदा है, और सब में नुकसान है
- बाप की याद से पाप कटते है, हम दैवी dynasty में जाएँगे, दैवी सम्बन्धी मिलेंगे… बाबा की श्रीमत है ‘मामेकम् याद करो’, औरों को याद करना ठगी है!
- नई दुनिया आ रही है, जिसके लिए पवित्रता चाहिए, जो योग से ही बढ़ती है!… अभी याद करेंगे तो, कल्प कल्प की श्रेष्ठ नूंढ़ हो जाएगी!
- हमारी लगन एक बाप से हैं!
और भी कई संकल्प हैं:
- बैठकर योग करने लिए समय निर्धारित करना है, भल 10-15 मिनट के लिए… और उस समय दूसरी बात याद आए, तो उसको 10 मिनट बाद सोचेंगे!
- सहजयोग की भिन्न भिन्न विधि use करे, जैसेकि:
- बाबा से बातें करे… पत्र लिखे
- बाबा के भिन्न भिन्न titles याद करे
- बापदादा (शिवबाबा, ब्रह्मा बाबा के अव्यक्त शरीर में) को याद करें
- जैसे अर्जुन को सिर्फ चिड़िया को आंख दिखाई दी… हमें भी शिव पिता बिन्दु ही दिखाई देता!
और बाबा ने कहा यदि योग बढ़ाना चाहते हो, तो:
- योग में बैठो… तो मेहनत करनी है, attention रखना है, कि बुद्धि इधर-उधर न जाए… फिर यह अभ्यास सहज हो जाएगा, और हम शान्ति प्रेम और आनंद के झूले में झूलते रहेंगे!
- अपनी डायरी (chart) रखना है, कि हम कितना समय बाबा की याद में रहते हैं?
यह रात्रि क्लास ब्रह्मा बाप के सम्पूर्ण होने के 6 दिन पहले चली थी… तो हम देख सकते कि शिवबाबा कितनी wonderful रीति से ब्रह्मा बाबा को तैयार कर रहे हैं, और ब्रह्मा बाबा का पुरुषार्थ भी कितना ऊंचा स्तर पर चल रहा था!… हमें भी ऎसा श्रेष्ठ पुरुषार्थ करना है!
आज के अन्य पॉइन्ट्स
- शुभ काम में देरी नहीं करनी है… अपने भाई-बहनों को ठोक्कर खाने से बचाना है… ज्ञान की भूं-भूं करते रहना है!
- हम निश्चयबुद्धि बच्चे हैं, ईश्वरीय संप्रदाय, जो बाबा से राजयोग सीख रहे हैं… और फिर बाबा के पास जाकर, हमारा अगला जन्म नई दुनिया में होगा!
सार
तो चलिए आज सारा दिन… बार-बार योग में बैठकर अपनी बुद्धि की लिंक बाबा से जोड़ने रखने का पुरुषार्थ करे… ऎसे कुछ समय के Attention से, योग में रहने का हमारा संस्कार बन जाएगा, और हम सदा के लिए शान्ति प्रेम और आनंद से भरपूर होते रहेंगे!… ओम् शान्ति!