The sword of Remembrance! | योग की तलवार | Sakar Murli Churnings 07-05-2019

The sword of Remembrance! | योग की तलवार | Sakar Murli Churnings 07-05-2019

1. याद की तलवार से ही पाप कट होते, सतोप्रधान बनते, आयु बढ़ती, कर्मातीत बनते, कर्मभोग पर विजयी… इसलिए सुबह के साथ सारे दिन के चार्ट को भी चेक करना है (हरेक को), हम कितना याद-धारणाओं (दु:ख न देना, उल्टे सुलते बोल नहीं, आदि)-सेवा करते… याद का सही प्रमाण है बाकी सब भूल जाना

2. औरों के बजाए बाबा को याद करना है, चलते-फिरते भोजन करते… जो एवर-pure चुम्बक हम लवली बच्चों को खींचते, नीचे आकर हमें ऊँची बातें समझाते, वर्सा देते, जंगल को मंगल करते, पूज्य बनाते… माया के तूफान तो आएंगे, ड्रामा पर अचल रह हमारे लवली बाबा को याद करते रहना है, बाबा-बहनें हमपर कितनी मेहनत करते

3. ज्ञान समझाना सहज है, सिर्फ मिठास-युक्ति चाहिए… इसके लिए चिन्तन, भिन्न भिन्न पॉइंट्स नोट कर, करेक्शन करते रहना है… तो सरल उन्नति को पाते रहेंगे, माया से बचे हुए, बुद्धि भटकेगी नहीं… वाणी में भी योग का जौहर भरना है… चेहरे से हमारी अवस्था दिख जाती है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें माया पर विजयी होने की सर्वश्रेष्ठ तलवार मिल गई है, तो हर पल (और रात को चार्ट भी चेक करते) आत्म-अभिमानी का फ़ाउंडेशन पक्का कर, एक बाबा की मीठी प्यारी बातों में मग्न रहे… तो सदा शान्ति, प्रेम, आनंद से बहुत भरपूर रहेंगे, औरों को भी भरपूर करते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

One Reply to “The sword of Remembrance! | योग की तलवार | Sakar Murli Churnings 07-05-2019”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *