Ensuring a first-class happy fragrant face, through God’s accurate remembrance! | Sakar Murli Churnings 25-02-2020

Ensuring a first-class happy fragrant face, through God’s accurate remembrance! | Sakar Murli Churnings 25-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमें इस स्प्रीचुअल-युनिवर्सिटी में स्प्रीचुअल-इनकारपोरियल गॉड-फादर द्वारा सम्पूर्ण रचता-रचना का ज्ञान मिल, हम भगवान् को यथार्थ पहचान याद करते हैं (छोटी-बिन्दी रूप में, अपने को भी छोटी-आत्मा समझ)…जिससे पावन-पारसबुद्धि बन सुखी हो जाते (गोल्डन ऐज-सतयुग में देवता-रूप में)

2. सबको प्रदर्शनी-गोला-सीढ़ी-बाजोली पर गीता-ज्ञान समझाना है (समझू को तीर लग जाएंगा, सहनशील रहना, परन्तु कुदृष्टि-कुचलन से बचे रहना)… याद द्वारा फर्स्टक्लास-खुशनुमा चेहरा-हर्षित रहना

चिन्तन

जबकि हम ही वह चुने हुए पद्मापद्म-भाग्यशाली बच्चें है, जिन्हें बाबा का सत्य परिचय मिला है… तो सदा अपनी दिनचर्या को ही ईश्वरीय-श्रीमत प्रमाण ज्ञान-योग सम्पन्न बना ले, जिससे बार-बार याद द्वारा हमारी frequency ऊँची-श्रेष्ठ शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर रहे… हम सबके लिए उदाहरण बन कल्याणकारी बनते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Ensuring a first-class happy fragrant face, through God’s accurate remembrance! | Sakar Murli Churnings 25-02-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *