Answers from Sakar Murli 21-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 21-04-2020

1. देवताओं की कौन सी महिमा / टाइटल / गुण आज की मुरली में है? (5 में से 3 बाते बताएं)

  • पावन, पुरूषोत्तम, गुल-गुल, फ्लावर… रोयल बोल-चाल, खान-पान (लालच से परे, शुद्ध-साधारण भोजन)

2. आज की मुरली से कौन से गुण हमें धारण करने है? (3 में से 2 बताएं)

  • हमें मीठा बनना, प्यार से चलना, बड़ों का रिगार्ड रखना है

3. इस वर्तमान ब्राह्मण जीवन / संगमयुग के लिए कौन से श्रेष्ठ शब्द भगवान् ने उच्चारे? (आप 2 बताएंं)

  • अमूल्य जीवन, अहो सौभाग्य, बहुत कल्याणकारी
  • (एडाप्टेड) ईश्वरीय सन्तान, फैमिली-परिवार, ब्रह्माकुमार-कुमारियाँ

4. जिनको बाबा पर निश्चय हैं, वह क्या करेंगे?

  • वह वर्सा लेने लग पड़ेंगे

5. अपना मित्र कौन है?

  • आत्मा ही अपना मित्र है, आत्मा ही शत्रु

6. सबसे ज्यादा सर्विस कोन करता? दूसरे किस आदि-रत्न को बाबा ने याद किया?

  • मम्मा सबसे ज्यादा सेवा करते
  • दादी कुमारका (प्रकाशमणि दादी) को भी याद किया

7. बाबा कौन सी राय देते? वह भी हर कल्प!

  • मुझे याद करो तो पतित से पावन बन जाएंगे

8. कीचड़े का डिब्बा अर्थात्‌ क्या?

  • देह-अभिमान, विकार (काम-क्रोध), आसुरी गुण-स्वभाव-चलन, तमोप्रधान-ता

9. कौन सी दो बातों से विघ्न-विनाशक समाधान-स्वरूप बनेंगे? (वरदान)

  1. दाता के बच्चे होने की स्मृति
  2. स्व-सर्व प्रति समाने के शक्ति-स्वरूप सागर बनना

10. किसको साथी बनाना है? (स्लोगन)

  • सत्य को!

सार

जबकि निराकार-परमपिता-शिवबाबा ने हमें कीचड़ के डिब्बे से adopt कर ईश्वरीय-सन्तान बनाकर अपनी फॅमिली का सौभाग्य दिया है (पावन-पुरुषोत्तम-गुलगुल देवता बनाने, स्वर्ग का मालिक)… तो सदा न्यौछावर हो उसे याद कर, रिफ्रेश-धारणा-मूर्त दिव्यगुण सम्पन्न बन… प्यार से सेवा कर ऊँच पद पाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *