Answers from Sakar Murli 04-05-2020

Answers from Sakar Murli 04-05-2020

1. अब तुम बच्चे बाबा पास आये हो सच्ची-सच्ची नर से नारायण बनने की _____ सुनने।
तुम पढ़ रहे हो _____ बनने के लिए।
° अमरकथा, *प्रिन्स-प्रिन्सेज* (पुरूषोत्तम-देवता)

2. न समस्या स्वरूप बनेंगे न समस्या को देख डगमग होंगे। सदा _____ रहेंगे।
° *समाधान स्वरूप*

3. बाबा को *कौन-कौन से समय* भी याद कर सकते? _(7)_
और कहां- *कहां*? _(3)_
° *सवेरे उठकर*, रोटी खाते, चलते-फिरते-घूमते, जब कार्य में से फुर्सत मिलें, कार्य करते, रात को, लेटे हुए
° एरोप्लेन-ट्रेन में, पहाड़ों पर

4. अपने को आत्मा समझना है, यह शरीर तो _____ का है। मैं शरीर हूँ, ऐसा कहना गोया अपने को _____ समझना है।
° 5 भूतों, *भूत*

5. याद करते-करते आत्मा पवित्र हो जायेगी। _____ भरता जायेगा।
° *पेट्रोल* (अर्थात्‌ शक्ति, करन्ट)

6. माया की *छाया* से बचने का साधन क्या है?
° *बापदादा की छत्रछाया* के नीचे रहो!

7. अरे, बाप को तो _____ भी नहीं भूलते।
° *बेबी* (जिस बाप से तुम प्रिन्स-प्रिन्सेज बनते हो, वह तुम्हारा बाप-टीचर-गुरू है, तुम उनको भूल जाते हो!… मीठे ते मीठा बाप, टीचर, गुरू आधा कल्प का बिलवेड मोस्ट… सर्व का मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता)

8. तुमको अब रोशनी मिलती है। तुम _____ , त्रिकालदर्शी बन रहे हो। तुम बच्चे अभी जानते हो हम _____ हैं, पूरे 84 जन्म लेते हैं।
° *त्रिनेत्री* , आलराउन्डर

9. कौन सा *ख्याल* आना भी फेल होना है?
° सभी थोड़ेही राजायें बनेंगे!

10. _____ और _____ की विशेषता द्वारा _____ और _____ स्थिति बनाने वाले सफलता स्वरूप भव
° एकता, एकाग्रता, निरव्यर्थ, निर्विकल्प

11. इस _____ में रहेंगे तो फिर अन्त मती सो गति हो जायेगी।
° *याद*

12. सिर्फ एक बात याद रहे तो भी *पुरूषार्थ तीव्र* हो जायेगा… कौन सी?
° अभी हमें यह पुराना शरीर छोड़ घर जाना है।

13. बुद्धि कहती है सतयुग में बहुत छोटा झाड़ होता है, _____।
° *ब्युटीफुल*

14. बाप कहते हैं मैं आया हूँ, काम चिता से उतार तुमको अब _____ चिता पर बिठाता हूँ
° *योग*

15. पतित-पावन बाप सभी बच्चों को एक ही *युक्ति* बताते हैं, कौन सी?
° सिर्फ कहते हैं बाप को याद करो, चार्ट रखो तो तुमको बहुत खुशी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *