Answers from Sakar Murli 05-05-2020

Answers from Sakar Murli 05-05-2020

1. _____ के पाठ द्वारा सेवाओं में महान बनने वाले सर्व की दुआओं के पात्र भव
° *हाँ जी*

2. बाप कहते हैं तुम _____ पर चलेंगे तो श्रेष्ठ बनेंगे।
° *श्रीमत*

3. जब मधुबन में आने के लिए अपने घर से निकलते हो तो अन्दर में _____ होना चाहिए। बाप हमको पढ़ाने के लिए आया है, हमको _____ धारण करने की युक्ति बताते हैं। तुम्हारा मुखड़ा खिलता है सदा _____ पाने के लिए।
° *गद्गद्* , दैवीगुण, *सुख*

4. शिवबाबा आकर _____ रचते हैं।
° *शिवालय*

5. आज से 5 हज़ार वर्ष पहले तुमको _____ सिखाकर ऐसा (विश्व का मालिक) बनाया था।
° *राजयोग*

6. यह एक ही यात्रा है जबकि आत्माओं को बाप मिलते हैं, तो अन्दर में वह _____ रहना चाहिए। जिससे कुछ मिलता है उसमें _____ रहता है। तुम्हारे में भी बहुत थोड़े हैं जो _____ से अन्दर याद करते हैं।
° लव, *लव* , प्यार

7. _____ वर्कर के साथ-साथ अपनी स्थिति भी _____ बनाने का लक्ष्य रखो।
° *हार्ड* , हार्ड (मजबूत)

8. पतित तमोप्रधान मनुष्यों को सतोप्रधान बनने का _____ बताना है।
° *रास्ता*

9. कोई को ज्ञान का _____ लगा तो झट आकर समझेंगे। बाप कहते हैं वह धंधा आदि भी करो सिर्फ एक _____ यह अच्छी रीति समझो।
° *तीर* , हफ्ता

10. साधू-सन्त आदि जो भी हैं – सबको यह मेरा _____ दो कि बाप कहते हैं मुझे याद करो।
° *पैगाम*

11. हम आत्मा अब अपने परमपिता परमात्मा से _____ सुन रहे हैं। अभी तुम बाप से _____ सुनकर गुल-गुल बनते हो
° महावाक्य, *महावाक्य*

12. यह पढ़ाई है भविष्य 21 जन्म _____ के लिए।
° *शरीर निर्वाह*

13. बाबा हम बच्चों को किन *टाइटल्स* से रोज पुकारते? _(4)_
° *मीठे-मीठे, लाडले* , सिकीलधे, रूहानी बच्चों

14. वह है ही परमपिता, _____ बनाने वाला।
° *परम* (तुम पुरूषोत्तम अर्थात् सब पुरूषों में उत्तम पुरूष बनते हो।)

15. यह है तुम्हारी बड़े ते बड़े बाप के पास आने की _____।
° *यात्रा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *