Answers from Sakar Murli 06-05-2020

Answers from Sakar Murli 06-05-2020

1. यह भी _____ रहे कि हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, भगवान हमको पढ़ाते हैं, तो भी अहो सौभाग्य।
° *स्मृति*

2. ज्ञान _____ है ज्ञान सागर के पास। याद की _____ पर बैठने से विकर्म विनाश होंगे।
° *अमृत, चिता*

3. कांटे रूपी मनुष्य से अभी हम फूल रूपी _____ बनने आये हैं। यह एम ऑब्जेक्ट है। अभी बाप की श्रीमत पर तुम _____ बनते हो।
° देवता, *देवता*

4. अपनी _____ को स्मृति में रखो तो मायाजीत बन जायेंगे।
° *रूहानी पर्सनालिटी*

5. *सोते* समय यदि कोई आपको देखे, तो क्या अनुभव करे?
° आपके चेहरे से *शान्ति, आनंद* के वायब्रेशन

6. _____ करते बाप को याद करते रहो। आत्मा अपने _____ को आधाकल्प से याद करती आई है।
° कामकाज, *माशूक*

7. तुम बैकुण्ठ के मालिक बन सकते हो अगर _____ सीखेंगे तो।
° *ज्ञान-योग*

8. बाप को याद करने से ही पाप कटते हैं फिर तुमको लाइट का _____ मिल जाता है।
° *ताज*

9. हर संकल्प, समय, वृत्ति और कर्म द्वारा _____ करने वाले निरन्तर _____ भव
° *सेवा* , सेवाधारी

10. *सवेरे-सवेरे* उठकर क्या अभ्यास करना है? _(2)_
° हम अशरीरी आये, *अशरीरी* जाना है।
° बहुत *प्रेम से बाप को याद* करो – बाबा, आप 5 हज़ार वर्ष के बाद फिर मिले हो।

11. अपने को आत्मा समझें तो बाप के साथ भी बहुत _____ रहे।
° *प्यार*

12. बाप को _____ द्वारा ही जानने से बाप का वर्सा मिलता। सच्चा-सच्चा यह _____ का संग 5 हज़ार वर्ष में एक ही बार होता है।
° बाप, *सत* (सत तो है ही एक बाप। अभी तुम उनके संग में बैठे हो।)

13. *सतयुग* के 9 टाइटल्स आज बाबा ने सुनाये… उनमें से कुछ बताइये।
° नई दुनिया, विश्व का वर्सा
° सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ
° शिवालय, कृष्णपुरी
° फूलों की दुनिया (दैवी फूलों का झाड़), जीवनमुक्तिधाम

14. अपने से पूछना है – हम फूल बना हूँ? कहाँ _____ में आकर कांटा तो नहीं बनता हूँ?
° *देह-अहंकार*

15. अभी तुम बच्चे श्रेष्ठ बनने के लिए श्रेष्ठ _____ करते हो। अपनी दृष्टि को _____ बनाते हो।
° *कर्म* , सिविल

16. पावन जरूर बनाना है, उसके लिए *सहज ते सहज* तरीका कौन सा है?
° बेहद के बाप को *याद* करते रहो।

17. बाप की याद से ही विकर्म विनाश होंगे क्योंकि आत्मा में ही खाद पड़ती है। शरीर आत्मा का _____ है। आत्मा पवित्र तो शरीर भी पवित्र मिलता है।
° *जेवर*

18. *ड्रामा* के सन्दर्भ में बाबा ने कौन-सी पॉइंट्स आज सुनाई? _(2)_
° जो कुछ देखते हो, मच्छर उड़ा, कल्प बाद भी उड़ेगा। (शूटिंग)
° यह ड्रामा जूँ मिसल बहुत धीरे-धीरे फिरता रहता है। सेकेण्ड बाई सेकेण्ड टिक-टिक चलती रहती है

19. आज मुरली में *बाबा के 18 टाइटल्स* आये है… उनमे से कुछ बताइये।
° खिवैया, बागवान, माशूक
° ऊँच ते ऊँच, भगवान्, परमात्मा, शिवबाबा, सुप्रीम आत्मा
° निराकार, सत, पतित-पावन, पाप-कटेश्वर, सुख-सागर
° बाप, टीचर, ज्ञान-सागर, मनुष्य सृष्टि का बीजरूप, गुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *