Answers from Sakar Murli 08-05-2020

Answers from Sakar Murli 08-05-2020

1. अभी स्वर्ग के _____ खुल रहे हैं।
° *गेट*

2. तुम जानते हो हमको भगवान पढ़ाते हैं, तो कितना _____ रहना चाहिए।
° *नशा*

3. बाप है श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ। उनसे तुम _____ बनते हो। बेहद के बाप से बेहद _____ की प्राप्ति होती है।
° *श्रेष्ठ, सुख*

4. आप लाइट हाउस भी _____ की लाइट व _____ की लाइट से वायुमण्डल परिवर्तन करने की सेवा करो।
° *पवित्रता, सुख* (स्थूल लाइट आंखों से देखते हैं, रूहानी लाइट अनुभव से जानेंगे।)

5. बाबा को कैसे *याद* करना है? _(3)_
° *उठते-बैठते, चलते-फिरते* बाप को याद करो
° आशिक हो, *प्रीत-बुद्धि* बन
° *अव्यभिचारी*

6. आत्मा को कोई भी नहीं जानते इसलिए बाप आकर _____ कराते हैं।
° *रियलाइज़* (आत्मा अति सूक्ष्म और अविनाशी है। न आत्मा विनाश होने वाली है, न उनका पार्ट विनाश हो सकता है।)

7. बाप कहते हैं पहले तो अपने को _____ समझना है।
° *देही* (आत्मा)

8. मैं अभी _____ रथ में ही प्रवेश करता हूँ।
° *भाग्यशाली*

9. आत्मा को ज्ञान ही नहीं जो परमात्म-_____ बनें।
° *अभिमानी*

10. इस *ज्ञान / नॉलेज* के सन्दर्भ में कौन-कौन से सुन्दर शब्द बाबा ने कहे? _(4)_
° अविनाशी ज्ञान *रत्नों का खजाना, भण्डारा* (जिसका बाबा सागर है)
° *बेहद* का ज्ञान है।
° रचता और रचना के *आदि-मध्य-अन्त* की नॉलेज (सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान)

11. तुम हमेशा कहो हम _____ के पास जाते हैं।
° *बापदादा*

12. बाबा और मम्मा यह दोनों अक्षर बहुत _____ हैं।
° *मीठे*

13. बच्चों को पूरा _____ कर श्रीमत पर चलना चाहिए। मेहनत बिगर थोड़ेही कोई विश्व के मालिक बन सकते हैं। पूरा _____ करना चाहिए।
° पुरूषार्थ, *पुरूषार्थ*

14. ड्रामा अनुसार _____ का नाम बाला होना है। तुम बच्चों को यह ख्याल रखना है, _____ को आगे करना है।
° माताओं, *माताओं*

15. इस *समय* के बारे में बाबा ने क्या बताया?
° यह समय *खोने का नहीं* है
° यह समय *बहुत भारी कमाई* करने का है। (जितनी कमाई करनी हो उतनी, अथाह और अविनाशी।)

16. अभी बाप ने नॉलेज दी है तो हम भी _____ बन गये हैं।
° *नॉलेजफुल*

17. तुम राज्य लेते हो _____ से। तुम अभी डबल _____ बनते हो।
° *अहिंसा*, अहिंसक

18. व्यर्थ बातों में समय और संकल्प गँवाना – यह भी _____ है।
° *अपवित्रता*

19. देह-अभिमान में आने से संस्कार _____ बन जाते हैं। फिर उनको दैवी बनाने के लिए बाप को आना पड़ता है।
° *आसुरी*

20. कहते हैं पावन दुनिया में ले जाओ, तो _____ को थोड़ेही ले जायेंगे।
° *शरीरों*

21. बच्चे *माया* का थप्पड़ क्यों खा लेते?
° क्योंकि बाप के *डायरेक्शन के विरूद्ध* कार्य कर लेते हैं

22. किन बातों का *वैराग्य* ? _(4)_
° *भक्ति* का, *पुरानी दुनिया* का वैराग्य है। *पुराने शरीर* का वैराग्य है। बाप कहते हैं इन *आंखों से जो कुछ देखते* हो वह नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *