Answers from Sakar Murli 13-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 13-05-2020*

1. एक बाप तो सबको _____ देने वाला है। अभी तुम बच्चों को यह ज्ञान है कि हम राम राज्य में जायेंगे, वहाँ अथाह _____ है।
° सुख, *सुख*

2. जितना बाप की याद में रहेंगे उतना _____ का पारा चढ़ेगा। ब्राह्मण जीवन की विशेषता है _____, इसलिए इसका दान करते चलो।
° खुशी, *खुशी*

3. भारत जैसा _____ दूसरा कोई खण्ड नहीं है।
° *सौभाग्यशाली*

4. शिवबाबा को याद करते रहो। वह भी _____ है, हम आत्मा भी _____ हैं।
° बिन्दी, *बिन्दी*

5. आत्मा कितनी छोटी है, पहले-पहले आत्मा का _____ कराते हैं।
° *रियलाइजेशन*

6. *सफलता-मूर्त* कौन बनते? *गणेश* वा *स्वास्तिका* का क्या अर्थ है?
° जो ज्ञान स्वरूप, *समझदार बनकर कोई भी संकल्प* वा कर्म करते हैं, वे सफलता-मूर्त बनते हैं।
° यह स्वास्तिका, *स्व स्थिति में स्थित* होने और गणेश *नॉलेजफुल स्थिति* का सूचक है।

7. तुम सब मातायें हो, वन्दे मातरम्। तुम सब शिव से _____ लेते हो योग बल से।
° *शक्ति*

8. _____ का समय अच्छा है। उस समय बाहर के विचारों को _____ कर देना चाहिए, कोई भी ख्याल न आये।
° *अमृतवेले* , लॉकप

9. हमको याद करो, _____ हो बाप को ही याद करना है। यह सब अपने साथ _____ करने की युक्तियाँ हैं। अपने साथ _____ करते रहो।
° *अन्तर्मुखी* , बातें, रूहरिहान

10. रोजाना टाइम मुकरर कर दो अपना _____ लिखने का।
° *चार्ट*

11. *याद / योग* के लिए बाबा ने आज 6 नाम / उपमाएं / विशेषण प्रयोग किये… उनमे से कुछ बताइए।
° *योग अग्नि* , योग बल
° मन्मनाभव, वशीकरण मंत्र
° मामेकम् याद, अव्यभिचारी याद

12. जबकि बाप आये हैं, ऐसी राजाई देने तो बच्चों को कितना _____ करना चाहिए। _____ बिगर खाना भी नहीं मिलता।
° पुरूषार्थ, *पुरूषार्थ*

13. किसी को दु:ख देते हैं तो नोट करना है। _____ से बाप को सुनाना है, _____ दिल बन एक बाप की याद से सब हिसाब चुक्तू करने हैं।
° *सच्चाई* , साफ

14. यह पुरूषोत्तम युग भी अभी तुमको _____ सहित बुद्धि में है।_____ सहित याद करने से ही खुशी होगी। देही-अभिमानी जो बात करेंगे _____ सहित। उनसे फल निकलेगा।
° अर्थ, *अर्थ* , अर्थ

15. *शिव के चित्र* पर क्या समझाना है?
° यह ज्ञान का सागर, *पतित-पावन* है, उनको *याद* करना है (बच्चे जानते हैं वही बाप आया है सुख घनेरे का रास्ता बताने।)

16. जिनकी तकदीर में है, वह अच्छी रीति _____ करते और कराते हैं। अब तो बाप कहते हैं पढ़कर _____ हो जाओ।
° धारण, *होशियार*

17. जास्ती ख्याल न कर अपनी भविष्य _____ में लग जाना चाहिए। _____ होने पर ही आधार है तुम्हारे भविष्य का।
° *कमाई* , विकर्म विनाश

18. बाप कहते हैं मैं आकर तुम बच्चों को _____ देता हूँ। मैं आकर तुम बच्चों को माया के _____ से छुड़ाता हूँ।
° *मंत्र* , बन्धन

19. बाप ने तुम्हें ज्ञान का _____ नेत्र दिया है। तुमने ही पहले-पहले एक शिवबाबा का _____ बनाया। अभी तुम समझा सकते हो कि एक _____ धर्म था, वह प्राय: लोप हो गया है। लाखों वर्ष होते तो मनुष्य _____ हो जाएं।
° *तीसरा* , मन्दिर, आदि सनातन देवी-देवता, अनगिनत

20. यह बेहद का नाटक है, तुम सभी हो। आत्मा _____ होकर क्रियेटर, डायरेक्टर, मुख्य एक्टर को न जाने तो वह क्या काम की।
° एक्टर्स, *एक्टर*

21. आत्मा को देख सकते हैं (दिव्य दृष्टि से), परन्तु उससे कोई _____ नहीं है।
° *फायदा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *