*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 16-05-2020*
1. तुम्हारी मैं कितनी महिमा बढ़ाता हूँ। भारत माता की _____ कहते हैं ना।
° *जय*
2. सतयुग में तो तुम्हारी आत्मा पवित्र _____ हो जाती है तो शरीर भी _____ मिलता है। _(जैसा सोना, वैसा जेवर)_
° कंचन, *कंचन*
3. एक बाप की _____ में रहो और बाप को ही अपना _____ बनाओ।
° कम्पन्नी, *कम्पैनियन*
4. अब तुम बच्चे बाप के सम्मुख बैठे हो तो कितनी _____ होनी चाहिए! यहाँ डायरेक्ट _____ आती है।
° *खुशी* , भासना
5. *सतयुग* में क्या-क्या होगा?
° जवाहरातों के महल, शूबीरस, बड़े-बड़े फल
° एक लक्ष्मी-नारायण (दिव्यगुण वाले देवताओं) का राज्य-डिनायस्टी (सभी क्षीरखण्ड)
° सतोप्रधान-ता, सुख, पीस, आत्मा-शरीर दोनों कंचन
6. इस समय तुम्हारी बहुत महिमा है। तुम भारत की _____ करते हो। पूजा भी तुम्हारी जास्ती होती है।
° *सेवा*
7. यह है आत्मा और परमात्मा का मेला, _____ मेला… इनसे तुम _____ वा _____ बनते हो।
° ईश्वरीय, *उज्जवल* , पारसबुद्धि
8. बच्चों को बैठ बहलाते हैं, जो तुम सुनते-सुनते _____ हो जाते हो। मनुष्य से देवता!
° *चेंज*
9. _____ करने के बजाए हर पल बाप का _____ अनुभव करने वाले निश्चय बुद्धि विजयी भव
° किनारा, *सहारा*
10. बाबा ने हमे किन *3 प्रकार के स्वमानों* से आज श्रृंगारा?
° लक्की _(भाग्य)_
° स्वदर्शन चक्रधारी ब्राह्मण, त्रिनेत्री, त्रिकालदर्शी _(ज्ञान)_
° भारत माता _(सेवा)_
11. बाप कहते हैं मैं तो तुम बच्चों को _____ देने वाला हूँ।
° *सुख*
12. अब बाप कहते हैं _____ से न्यारा बनो। अपने को _____ समझो। देह नहीं समझो।
° नाम-रूप, *अशरीरी*
13. अभी हम सतयुग से लेकर कलियुग _____ तक हिस्ट्री-जॉग्राफी समझ रहे हैं। यह _____ की हिस्ट्री-जॉग्राफी अभी तुम्हारी बुद्धि में है। और कोई सतसंग में हिस्ट्री-जॉग्राफी अक्षर नहीं सुनेंगे।
° अन्त, *बेहद*
14. मनुष्य ही _____ बनते हैं, इसलिए सूक्ष्मवतन दिखाया है।
° *फ़रिश्ता*
15. अहो प्रभू तेरी लीला। *कौन-सी लीला?*
° *सृष्टि के बदलने की* लीला। यह है सबसे बड़ी लीला।
16. अब बच्चे छोटे अथवा बड़े सब जान गये हैं कि अभी _____ चलना है। यह नाटक पूरा होता है। हम फिर से _____ में जायेंगे फिर 84 जन्मों का चक्र लगाना है।
° घर, *सतयुग*
17. श्रीमत पर चलते बाप को याद करते रहेंगे तो _____ हो, _____ पद पायेंगे।
° विकर्म विनाश, *ऊंच*
18. इस मेले में _____ अनुसार तुम आये हो। यह नूँध है।
° *ड्रामा*
19. _____ का कनेक्शन रावण के साथ है। _____ का कनेक्शन राम के साथ है।
° भक्ति (रावण के वश दुःखी होने कारण भक्ति शुरू होती), *ज्ञान*
20. शिव का क्या *पार्ट* है?
° ज्ञान सागर नॉलेजफुल *आकर हमको पढ़ाते*
21. जल्दी सो जाओ फिर सवेरे उठो। _____ से _____ बजे तक आकर बैठो। बाबा भी आ जायेंगे, बच्चे खुश होंगे।
° *3, 5*
22. _____ है 5 विकारों का और _____ है सारी पुरानी दुनिया से।
° सन्यास, वैराग्य
23. *मनुष्यों के झाड़ में ऊपर* में कौन हैं?
° *ग्रेट-ग्रेट ग्रैन्ड फादर ब्रह्मा* को ही कहेंगे।
24. बाप का _____ है जिसने सारा ज्ञान सुनाया है।
° *शुक्रिया*