*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 21-05-2020*
1. ऐसे _____ बाप को याद करते-करते प्रेम में आंसू आने चाहिए। वही _____ वा _____ का सागर है। जपना है एक _____ को।
° *लवली*, शान्ति, सुख, फूल
2. _____ सेवा द्वारा निर्बल में बल भरने वाले सच्चे सेवाधारी भव।
° *शक्तिशाली* _(तलवार में जौहर)_
3. हर *परिस्थिति* को क्या समझना है? _(स्लोगन)_
° उन्हें *उड़ती कला का साधन* समझकर सदा उड़ते रहो।
4. कृष्ण _____ का है, उनको तुम झुलाते हो तो उन जैसा बच्चा तो _____ में ही मिलेगा ना।
° बैकुण्ठ, *बैकुण्ठ*
5. बाप तुम बच्चों को श्रेष्ठ बनने का सहज रास्ता बताते हैं – एक तो कर्मेन्द्रियों को वश करो, दूसरा _____ धारण करो।
कोई क्रोध करे तो क्या करना है?
° *दैवीगुण*
° जब कोई गुस्सा करता है, तो उन पर *फूल बरसाओ*। (अर्थात् उनके प्रभाव में न आकर अपना दिव्यगुण-सम्पन्न मीठा व्यवहार करते रहे)
6. _____ की ताकत से अपनी कर्मेन्द्रियों को _____ बनाना है।
° योगबल, *शीतल*
7. बाप से पूरा वर्सा लेने के लिए कौन सी *4 मुख्य बातें* करनी है?
° एक तो मुझे याद करो _(योग)_
° दूसरा पवित्र बनो। _(धारणा)_
° स्वदर्शन चक्रधारी बनो _(ज्ञान)_
° आप समान बनाओ। _(सेवा)_
कितना सहज है।
8. कहेंगे हम बापदादा के पास जाते हैं। यह तो _____ हो गई। हम शिवबाबा के पास जाते हैं, उनकी ही _____ पर चलेंगे।
° *फैमिली*, श्रीमत
9. परमात्मा की *गत मत न्यारी* क्यों कहते?
° क्योंकि उनकी श्री- *मत* से ही सद्- *गति* होती
10. हम आत्मायें अपने _____ होम में रहने वाली हैं। अभी तुम _____ बने हो, देवता बनने के लिए। सतयुग में नई दुनिया में _____ राज्य करेंगे। तुम कहेंगे पुराने ते पुराने हम विश्व के _____ थे।
° स्वीट साइलेन्स, ब्राह्मण, देवी-देवतायें, *महाराजा-महारानी*
11. कौन सी 2 बाते बहुत पक्का *घोटनी* चाहिए?
° हम *आत्मा* हैं।
° हम परमात्मा बाप से वर्सा ले रहे हैं। आत्मायें हैं बच्चे, *परमात्मा* है बाप। अभी बच्चे और बाप का *मेला* हुआ है।
12. आत्माओं का _____ बाप शिव तो है ही। बाप कहते हैं तुम हमको बुलाते हो कि आकर हमको पतित से _____ बनाओ, _____ सिखाओ। अभी तुम सीख रहे हो। यह सब नई बातें तुम सुनते हो। जो _____ हैं वह अच्छी रीति धारण करते हैं।
° अविनाशी, पावन, राजयोग, *बुद्धिवान*
13. *मोक्ष* (बुदबुदा का सागर में मिल जाना) क्यों नहीं हो सकता?
° *एक्टर* तो *एक्ट* करेगा जरूर।
14. *हमारा अब पार्ट* क्या है?
° तुम्हारा पार्ट ही है – बाप से *ज्ञान* लेने का, *वर्सा* पाने का।
15. यह है _____ बाबा। बाप से मिलता ही है _____। हम बेहद के बाप पास आये हैं बेहद की _____ लेने।
° बड़े ते बड़ा (सबका), वर्सा, *प्रापर्टी* (वा सुख)