*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 23-05-2020*
1. तुम गाते भी हो तुम मात-पिता…… आत्मा गाती है ना बरोबर सुख _____ मिलते हैं। अभी तुम समझ गये हो – हम विश्व के मालिक, _____ थे। अभी कोई गुण नहीं रहा है।
° घनेरे, *सर्वगुण सम्पन्न*
2. _____ पावर द्वारा एक सेकण्ड के पेपर में पास होने वाले पास विद ऑनर भव।
° *कन्ट्रोलिंग*
3. बच्चे *उमंग* में बाबा को कौन-कौन सी श्रेष्ठ बाते करते? _(5)_
° बाबा हम आपसे *विश्व का स्वराज्य* अवश्य प्राप्त करेंगे।
° कहते हैं बाबा हम ऐसे *सपूत* बनकर दिखायेंगे
° बाबा हम आपका नाम जरूर *बाला* करेंगे।
° हम आपके *मददगार* सो अपने मददगार बन भारत पर अपना राज्य करेंगे।
° आप हमारी *चलन* को देखते रहना कि कैसे चलते हैं।
4. सब भारतवासी बच्चे भूल गये हैं कि हम कोई समय विश्व के मालिक _____ थे, पवित्रता का भी ताज था।
° *डबल सिरताज*
5. अभी बाप द्वारा तुम बच्चे _____ बातें सुन रहे हो। बाप ने सुनाया – बच्चे, मैं तुमको कितना _____ बनाकर गया था। सूर्यवंशी-चन्द्रवंशी _____ बनने के लिए तुम पढ़ते हो।
° सच्ची, साहूकार, *महाराजा-महारानी*
6. हमे किन-किन बातों की *खुशी* होनी चाहिए? (4)
° *बाप की याद* में रहते हैं। कितनी खुशी में रहते हैं
° *लक्ष्मी-नारायण को देख* खुशी होती है – हम यह बनने वाले हैं।
° *पढ़ाने वाला* भी बैठा है फिर इतनी खुशी क्यों नहीं होती है।
° अन्दर में बहुत खुशी होनी चाहिए। बाबा से हम *कल्प-कल्प वर्सा* लेते हैं।
° तुम भी यह (देवता) बनने के लिए पढ़ रहे हो। बच्चों को बहुत खुशी होनी चाहिए – अभी हम जाते हैं *अपने घर*।
7. बाप कहते हैं मुझे भी इस ड्रामा में _____ पार्ट मिला हुआ है। तुम स्वराज्य कैसे प्राप्त कर सकते हो? वह रास्ता बताते हैं। उसका (उस विधि का) नाम रख दिया है _____।
° ऊंच ते ऊंच, *राजयोग*
8. भारत में कितना धन था। इसका *प्रमाण* क्या?
° सोमनाथ मन्दिर से *कितना धन लूटकर* ले गये।
9. हम बड़े बाबा ( _____ ) से छोटे बाबा ( _____) द्वारा वर्सा ले रहे हैं। अभी तुम बाप के _____ हो ना। बाप बच्चे-बच्चे कह समझाते हैं। तुम बच्चे सुनते हो। बाप कहते हैं कम से कम पुरूषार्थ कर _____ घण्टा तो याद करो।
° शिवबाबा, ब्रह्मा, *सम्मुख*, 8 (एक घड़ी आधी घड़ी…..।)
10. भागीरथ तो मनुष्य का रथ है ना। इसमें _____ विराजमान होते हैं, पहले होते ही हैं _____ चोटी। तुम फिर _____ बनते हो।
° परमपिता परमात्मा, ब्राह्मण, *देवता*
11. *तिलक (भ्रकुटी के बीच) स्थान* को बाबा ने किन 2 सन्दर्भ में याद किया?
° इस जगह एक तो आत्मा का *निवास* है, दूसरा फिर *राजतिलक* भी यहाँ दिया जाता है।
12. बच्चे जानते हैं बाबा से राजतिलक _____ पर लेने आये हैं। बाप कहते हैं _____ जरूर बनना पड़ेगा। समझाते भी हो परन्तु समझते नहीं। कोई _____ निकलता है।
° श्रीमत, पवित्र, *विरला*
13. बच्चा पैदा हुआ, उनको सिखलाते हैं – *यह बोलो* । तो सिखलाने से सीख जाता है। तुमको बाबा क्या सिखलाते हैं?
° सिर्फ कहते हैं *बाप और वर्से को याद* करो।
14. वन्डर है, 84 के बदले _____ जन्म लगा दिये हैं फिर कल्प की आयु भी _____ वर्ष कह देते। घोर अँधियारा!
° 84 लाख, *लाखों*
15. *आत्मिक स्थिति* के लिए बाबा ने आज क्या बताया? _(4)_
° आत्मा का निवास स्थान भ्रकुटी में है।
° हम आत्मायें ऊपर से आती हैं पार्ट बजाने।
° एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हैं।
° मैं आत्मा हूँ (स्त्री / पुरूष नहीं)
16. जबकि हमे _____ आई है हम एक बाप के बच्चे हैं तो फिर रावणपने की स्मृति विस्मृत हो जानी चाहिए, इसमें मेहनत चाहिए।
° *स्मृति*
17. ब्रह्मा बाबा आज कौन-सी *रमणीक बातें* सुना रहे थे? _(2)_
° महिमा सारी उस एक की ही है, मैं तो उनका रथ हूँ। बैल नहीं हूँ।
° बलिहारी सारी तुम्हारी है, बाबा तुमको सुनाते हैं, मैं बीच में सुन लेता हूँ। मुझ अकेले को कैसे सुनायेंगे। तुमको सुनाते हैं मैं भी सुन लेता हूँ।
18. अब जो जितना _____ उतना ऊंच पद पायेंगे। बहुत बड़ी _____ है। समझते हुए भी फिर आश्चर्यवत् भागन्ती हो पढ़ाई को छोड़ देते हैं। माया कितनी प्रबल है। अच्छा।
° पढ़ेंगे, *लाटरी*
19. *बचपन के खेल* समाप्त करने लिए क्या करना है?
° *वानप्रस्थ स्थिति* का अनुभव करो और कराओ