*Om Shanti*
*Answers from Avyakt Murli 24-05-2020*
1. 63 जन्म प्राप्त करने की इच्छा रखी और 63 जन्मों की इच्छा पूर्ण हो गई तो कितनी खुशी होगी! यह खुशी ही _____ को खुशी दिलाने वाली है।
° *विश्व*
2. परमात्म डायरेक्टरी के विशेष _____. हम हैं।
° *वी.आई.पी*
3. आज *कौन किसे* देख मुस्करा रहे हैं?
° *रत्नागर बाप* अपने बड़े ते बड़े सौदा करने वाले *सौदागर बच्चों* को देख मुस्करा रहे हैं।
4. अभी का _____ आत्मा को उड़ती कला का बल देता है।
° *प्रत्यक्षफल*
5. भय का भी _____ कहा जाता है।
*निर्भय* बनने की सबसे शक्तिशाली युक्ति कौन सी है?
° भूत
° जहाँ मेरापन होगा वहाँ भय जरूर होगा। “मेरा बाबा”। सिर्फ एक ही शिवबाबा है जो निर्भय बनाता है। उनके सिवाए कोई भी सोना हिरण भी अगर मेरा है तो भी भय है।
6. जो समीप सितारे हैं उनमें _____ दिखाई देगी। जितना _____-मूर्त उतना आकर्षण मूर्त बन जाते हैं।
° *समानता* (गुण-कर्तव्य में), हर्षित
7. सेवा द्वारा अनेक आत्माओं की आशीर्वाद प्राप्त कर सदा आगे बढ़ने वाले _____ भव।
° *महादानी*
8. *कुमार जीवन* अर्थात क्या? _(4)_
° कुमार जीवन भी *लकी* जीवन है क्योंकि उल्टी सीढ़ी चढ़ने से बच गये।
° कुमार जीवन अर्थात् *बन्धनों से बचने की जीवन* । *स्वतंत्र* (मन-सम्बन्ध से), *उड़ते पंछी*
9. अब बजट बनाओ। _____ की स्कीम बनाओ।
° *बचत*
10. सदा _____ की स्मृति का तिलक लगा रहे। तिलकधारी भी हैं और _____ अधिकारी भी हैं – इसी स्मृति में सदा रहो।
° विजय, *स्वराज्य*
11. यह सबसे *बड़ा* सौदा कैसे है? और *सस्ता* क्यों है? कितना *समय* लगता? इससे किन किन को *प्राप्ति* होती?
° *इतना बड़ा सौदा* एक जन्म का जो 21 जन्म सदा मालामाल हो जाते (अनगिनत पदमों की कमाई, इतना धन द्वापर में भी रहता है जो दान-पुण्य अच्छी तरह से कर सकते हो, अन्तिम जन्म में भी दाल-रोटी खाते हो)
° सौदा करने में समय भी वास्तव में *एक सेकेण्ड* लगता है।
° और कितना सस्ता सौदा किया? एक सेकण्ड में और एक बोल में सौदा कर लिया – दिल से माना *मेरा बाबा*
° *सभी को* अनेक जन्मों तक मुक्ति और जीवनमुक्ति देवें। भिखारीपन से, दु:ख अशान्ति से मुक्त करें। *प्रकृति* भी पावन।
12. _____ भाव- सेवा में स्वत: ही सफलता दिलाता है। सदा बाप के थे, बाप के हैं और बाप के ही रहेंगे – ऐसी _____ कर ली है ना। हर कदम श्रेष्ठ _____ पर श्रेष्ठ बनाने वाले सेवाधारी हो ना। सेवा में सफलता प्राप्त करना, यही सेवाधारी का श्रेष्ठ _____ है। इसलिए शक्तिशाली बन शक्तिशाली _____ बन जाओ।
° *निमित्त*, प्रतिज्ञा, मत, लक्ष्य, सेवाधारी
13. सेवा का गोल्डन _____ यह भी श्रेष्ठ भाग्य की निशानी है।
और *पदमापदम भाग्यवान* किसे कहेंगे?
° चांस
° सिर्फ एक भाग्य नहीं लेकिन भाग्य पर भाग्य की प्राप्ति। जितने भाग्य प्राप्त करते जाते उतना नम्बर स्वत: ही आगे बढ़ता जाता है। इसको कहते हैं पदमापदम भाग्यवान। एक सबजेक्ट में नहीं सब सबजेक्ट में सफलता स्वरूप।
14. व्यर्थ को खत्म करना, सदा शक्तिशाली बनना। _____ पर सदा उमंग-उत्साह की झलक स्वत: दिखाई देगी।
° *चेहरे*
15. *सन शोज़ फादर* अर्थात् क्या?
° उनका *मुखड़ा बापदादा का साक्षात्कार कराने वाला दर्पण* होगा। उनको देखते ही बापदादा का परिचय प्राप्त होगा। भले देखेंगे आपको लेकिन आकर्षण बापदादा की तरफ होगी। इसको कहा जाता है सन शोज़ फादर।
° स्नेही के हर कदम में, जिससे स्नेह है उसकी छाप देखने में आती है।
16. ईश्वरीय बजट अर्थात् सर्व आत्मायें _____ सहित सुखी वा शान्त बन जावें
° *प्रकृति*
17. ईश्वरीय बजट बनाने वालों की कैसी *श्रेष्ठ चेकिंग* होनी चाहिए? _(4)_
° दु:ख नहीं दिया तो *सुख दिया?*
° जितनी और जैसी *शक्तिशाली सेवा* करनी चाहिए उतनी की?
° जैसे बापदादा सदा डायरेक्शन देते हैं कि मैं-पन का, मेरेपन का त्याग ही *सच्ची सेवा* है, ऐसे सेवा की?
° उल्टा बोल नहीं बोला, लेकिन ऐसा बोल बोला जो किसी ना-उम्मींद को उम्मींदवार बना दिया। *हिम्मतहीन को हिम्मतवान* बनाया? खुशी के उमंग, उत्साह में किसको लाया?
18. सभी गोल्डन एज के _____ गोल्डन एज वाले।
° *अधिकारी*
19. जिनमें दुनिया वालों की ऑख नहीं जाती, उन्होंने क्या किया? (और *क्या बन गये?*)
° बाप से सौदा किया और *परमात्म नयनों के सितारे* बन गये, नूरे रत्न बन गये। नाउम्मींद आत्माओं से विशेष आत्मा बन गये। परमात्म डायरेक्टरी के विशेष वी.आई.पी.!
20. कुमारियों को सेवा में आगे बढ़ने की लिफ्ट मिली हुई है। यह लिफ्ट ही श्रेष्ठ _____ है।
° *गिफ्ट*