Answers from Sakar Murli 26-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 26-05-2020*

1. अभी भी वह कहेंगे, कहते रहते हैं कि आओ और तुम _____ कहते हो बाबा आया हुआ है। बुद्धि कहती है हम _____ से अब निकल आये हैं।
° *संगमयुगी ब्राह्मण* , कलियुग

2. _____ के प्रमाण _____ के बैलेन्स की कला द्वारा चढ़ती कला का अनुभव करने वाले बाप समान सम्पन्न भव। संकल्प है लेकिन _____ सम्पन्न संकल्प हो तो बाप समान सम्पन्न बनने का वरदान प्राप्त हो जायेगा। अभी जो स्वदर्शन और परदर्शन दोनों चक्र घूमते हैं, इसका _____ कर स्वचिंतक स्वदर्शन चक्रधारी बनो।
° लक्ष्य, लक्षण, *दृढ़ता*, परिवर्तन

3. पहले मोटे रूप से समझा फिर _____ से समझाया जाता है। तुम्हारी बुद्धि को कितना _____ बनाते हैं।
° महीनता, *महीन*

4. बाप बिगर सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का _____ कौन समझा सकेंगे। यह तो एक ही _____ बाप भी है, टीचर भी है, गुरू भी।
° राज़, *बिन्दी*

5. *सबसे बड़ा भाग्य* कौन-सा है?
° *सेवा का* भाग्य प्राप्त होना

6. सब तो ऐसे निमित्त नहीं बनते हैं (ब्रह्मा बाबा जैसे), जिनको _____ चढ़ा तो आकर बैठ गये। हमको तो राजाई मिलती है।
° *नशा*

7. _____ युग होता ही है कलियुग के अन्त और सतयुग के आदि के बीच में। सतयुग में _____ पुरूष, कलियुग में _____ पुरूष रहते हैं।
° पुरूषोत्तम, *सत*, झूठे

8. जो _____ बच्चे हैं वह कभी साक्षात्कार आदि की बातों में खुश नहीं होंगे। सिवाए _____ के और कुछ भी नहीं।
° ज्ञानी, *योग*

9. तुम बच्चों में *योगी* कोन है? *सच्ची याद* किसे कहेंगे? *संदली* पर किन्हें बिठाना चाहिए?
° तुम बच्चों में योगी वह है जो अपनी *दृष्टि से ही किसी को शान्त* कर दे। यह भी ताकत है।
° एकदम *सन्नाटा* हो जायेगा, जब तुम *अशरीरी* बन जाते हो फिर बाप की याद में रहते हो तो यही सच्ची याद है।
° यहाँ संदली पर बिठाना उनको चाहिए जो समझें हम ड्रिल टीचर हैं। बाप की याद में सामने बैठे हैं। *बुद्धियोग और कोई तरफ न जाये।*

10. मनुष्यों को है भक्ति मार्ग का _____। तुमको है ज्ञान मार्ग का _____।
° नशा, *नशा*

11. अब बाप _____ हैं – मामेकम् याद करो। अभी तुमको _____ मिलती है – मामेकम् याद करो। हमको बाप ने _____ किया है कि मुझे याद करो।
° कहते, श्रीमत, *फरमान*

12. *सबसे कुदरती बात* कौन सी है?
° *आत्मा* और *परमात्मा* की (इतनी छोटी आत्मा ही पत्थरबुद्धि फिर पारसबुद्धि बनती है। यह तो एक ही बिन्दी बाप भी है, टीचर भी है, गुरू भी)

13. श्रीमत पर चलकर दिखाओ। _____ मत करो।
° *चूँ चां*

14. _____ का भण्डारा यह है, जहाँ _____ भोजन बनाते हैं, इसलिए _____ भोजन कहा जाता है। जो _____ में रहते हैं। पवित्र तो हैं ही।
° शिवबाबा, ब्राह्मण, ब्रह्मा, *योग*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *