Answers from Sakar Murli 28-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 28-05-2020*

1. _____ शक्ति को हर कर्म में _____ करने वाले युक्तियुक्त जीवनमुक्त भव।
° रूहानी, *यूज़* (लूज़ होने के बजाए)

2. तुमको विश्व का राज्य सिर्फ _____ बल से मिला था। अब फिर मिल रहा है। _____ में भी बल है।
° *याद*, पढ़ाई

3. बैरिस्टरी आदि पढ़ते हैं तो अन्दर में रहता है ना – हम यह इम्तहान पास कर फिर यह करेंगे, घर बनायेंगे। तुमको क्यों नहीं बुद्धि में आता है हम स्वर्ग का _____ बनने के लिए पढ़ रहे हैं।वहाँ तो हम _____ के _____ बनायेंगे।
° *प्रिन्स-प्रिन्सेज*, सोने, महल

4. *अथाह खुशी* में क्यों रहना चाहिए (वा कैसे?) _(4)_
° सवेरे-सवेरे प्रेम से बाप को याद करना है और पढ़ाई पढ़नी है
° हम *स्वर्ग का प्रिन्स-प्रिन्सेज* बनने के लिए पढ़ रहे हैं।
° हमारे ख्याल-ख्वाब (संकल्प-स्वप्न) में भी नहीं था कि हम *विश्व के मालिक* बनते हैं।
° हमको ऊंच ते ऊंच निराकार *भगवान पढ़ाते* हैं।

5. जो अपने को संगमयुगी समझते हैं उनकी स्मृति में रहता है कि अभी हम _____ बन रहे हैं। भगवान हमको राजयोग सिखलाकर _____ (वा _____) बनाते हैं।
° *पुरूषोत्तम*, नारायण, श्रेष्ठाचारी

6. सत्यता की विशेषता द्वारा _____ और _____ की अनुभूति करते चलो।
° *खुशी*, शक्ति

7. बाबा, हम कल्प-कल्प आपसे सतयुग का _____ लेते हैं फिर गँवाते हैं, फिर लेते हैं। तुमको पूरा ज्ञान मिला है। अभी हम श्रीमत पर _____ विश्व का राज्य लेते हैं। विश्व भी _____ बन जाता है। यह नाटक तो बड़ा _____ है। कैसे हम 84 जन्म लेते हैं, उनको कोई नहीं जानते।
° *स्वराज्य*, श्रेष्ठ, श्रेष्ठ, वन्डरफुल

8. यह पढ़ाई बहुत *इज़ी* कैसे है?
° सिर्फ सवेरे आधा-पौना घण्टा पढ़ना है।
° सवेरे आकर याद में बैठते हैं।
° बाबा को बहुत प्रेम से याद करते – बाबा, आप हमको पढ़ाने आये हैं, अभी हमको पता पड़ा है कि आप 5 हज़ार वर्ष बाद आकर पढ़ाते हैं।

9. संगम के चित्र पर इस तरफ है कलियुग, उस तरफ है सतयुग। सतयुग में हैं देवतायें, कलियुग में हैं असुर। इस (बीच) को कहा जाता है _____। बच्चों को सर्विस का _____ होना चाहिए। यह है तुम्हारी ईश्वरीय _____। तुम पत्थरबुद्धि को _____ बनाते हो।
° पुरूषोत्तम संगमयुग, *शौक*, मिशन, पारसबुद्धि

10. अभी तुम बच्चे जानते हो हम _____ के मैदान में हैं। कल्प-कल्प बाप आकर हमको _____ पर जीत पहनाते हैं। मूल बात ही है _____ बनने की।
° युद्ध, माया, *पावन*

11. *मनुष्य के दुश्मन* कौन हैं?
° *5 विकार*

12. रचता रचना को जानने से तुम _____ बनते हो, न जानने से वही भारतवासी _____ बन पड़े हैं।
° *सालवेन्ट*, इनसालवेन्ट

13. इन लक्ष्मी-नारायण का राज्य था, _____ राज्य था। दो थे ही नहीं जो ताली बजे। फिर _____ से दैत्य बन जाते हैं रावण द्वारा।
° *अद्वेत*, द्वेत

14. तुम सब पहले रफ पत्थर थे, अब बाप ज्ञान की _____ पर चढ़ा रहे हैं।
° सीरान (धार)

15. बाबा *शमा-परवाने* का मिसाल, *नारद* का मिसाल, वा *हियर नो ईविल* क्यों कहते?
° (नारद) सब कहते हैं – हम लक्ष्मी-नारायण बनेंगे। बाप कहते हैं *अपने अन्दर में देखो* – हम लायक हैं?
° (शमा-परवाना) क्योंकि ब्राह्मणों में भी *नम्बरवार* हैं। कोई तो एकदम फिदा होते हैं, कोई सुनकर फिर चले जाते हैं।
° (हियर नो ईविल….) क्योंकि यह *सत का संग* कल्प-कल्प, कल्प में एक ही बार मिलता है। बाकी सब हैं झूठ संग इसलिए बाप कहते हैं हियर नो ईविल…)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *