Answers from Sakar Murli 02-06-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 02-06-2020*

1. तुम जानते हो भारत फिर _____ का बनना है। भारत को ही _____ कहा जाता है। तुम्हारी बुद्धि में अब _____ की दुनिया सामने खड़ी है। बाप अपने बच्चों को स्वर्ग का _____, विश्व का मालिक बनाने के लिए पढ़ाते हैं। अभी तुम कहते हो बाबा हम _____ जरूर बनेंगे। हम कोई कम पुरूषार्थ थोड़ेही करेंगे।
° सोने, *गोल्डन स्पैरो (चिड़िया),* सुख, प्रिन्स, लक्ष्मी-नारायण

2. बाबा ने पुरूषार्थ भी बहुत सहज बताया है। ड्रामा अनुसार कल्प पहले मुआफिफक, यह सरटेन है। तुम _____ थे। भारतवासियों के लिए ही है _____ थे तो स्वर्ग था। तुम बच्चे अब प्रैक्टिकल _____ बना रहे हो। ड्रामा तुमको _____ कराते रहते हैं, तुम करते रहते हो। यह भी बाबा ने बार-बार समझाया है कि यहाँ जब बैठते हो तो _____ होकर बैठो। एक बाप ही _____ सिखाते हैं और वर्ल्ड की हिस्ट्री-जॉग्राफी समझाते हैं। तुम बाप की _____ से देवता बनते हो।
° देवता, पूज्य, लाइफ, पुरूषार्थ, *देही-अभिमानी*, राजयोग, श्रीमत

3. रीयल्टी द्वारा हर कर्म वा बोल में रायॅल्टी दिखलाने वाले फर्स्ट _____ के अधिकारी भव।
*रीयल्टी* अर्थात्‌ कौन-सी 2 बातें?
*रायॅल्टी* अर्थात्‌ कौन-सी 4 बातें?
° डिवीजन
° रीयल्टी अर्थात्‌ *असली स्वरूप* की सदा स्मृति, और *एक बाप दूसरा न कोई।*
° हर *कर्म में बाप समान चरित्र*, हर *बोल में बाप समान अथॉर्टी और प्राप्ति*, उनका *संग पारस* का काम करेगा। *चेहरे पर भी* रायॅल्टी दिखती।

4. बच्चों को अपनी उन्नति के लिए सवेरे-सवेरे उठ बाप की याद में _____ करनी है। याद में तुम एक घण्टा _____ करो तो भी थकेंगे नहीं।
° सैर, *पैदल*

5. हमें किन 4 बातों कारण *खुशी* रहनी चाहिए? _(4)_
° बाबा सच्चा है। *पढ़ाई* भी सच्ची और पूरी है।
° तुम कितना *ऊंच पढ़ते* हो तो कितनी कापारी खुशी होनी चाहिए।
° आत्मा खुश होती है *बाप की महिमा* सुनकर।
° भगवान बाबा, बेहद का *बाप हमको पढ़ा रहे* हैं। तुम्हारे रोमांच खड़े हो जाने चाहिए।

6. जिसने बहुत भक्ति की होगी उनको 7 रोज़ तो क्या _____ में भी तीर लग जाए।
° *एक सेकण्ड*

7. *बुढ़ी बुढ़ी मातायें* और कुछ नहीं याद कर सकती, तो क्या करना है?
° *सिर्फ बाप को याद करें* (बाबा यह बहुत सहज बताते हैं तुम आत्मा हो, परमात्मा बाप को याद करो तो तुम्हारा बेड़ा पार हो जायेगा। कहाँ चले जायेंगे? शान्तिधाम-सुखधाम। और सब कुछ भूल जाओ।)

8. परमपिता परमात्मा सर्वशक्तिमान आलमाइटी _____ है। तुम भी ज्ञान की _____ हो तो ज्ञान ही सुनाते हो। बाप कहते हैं मैं कोई _____ नहीं हूँ। बाप तो खुद कहते हैं मैं ड्रामा की नूंध अनुसार आता हूँ तुम्हें _____ बनाने।
° अथॉरिटी, *अथॉरिटी*, थॉट रीडर, पावन

9. प्वाइंट्स मिलती हैं जो कोई को भी समझा सकते हो। परन्तु *समझाना कैसे* है? _(2 बातें)_
° *बहुत मिठास से* समझाओ। (शिवबाबा जो पतित-पावन है, कहते हैं मुझे याद करो तो पावन बन पावन दुनिया का मालिक बन जायेंगे)
° *युक्ति से* समझाना है (तुम चाहते हो ना – गॉड फादर लिबरेट कर स्वीट होम वापिस ले जाए। अच्छा, अब तुम्हारे ऊपर जो कट (जंक) चढ़ी हुई है उसके लिए बाप कहते हैं मुझे याद करो।)

10. बच्चे कहते हैं बाबा _____ बहुत आते हैं, हम भूल जाते हैं। बाबा कहते हैं तुम किसको भूल जाते हो? बाप जो तुमको _____ विश्व का मालिक बनाते हैं उनको तुम कैसे भूलते हो!
° तूफान, *डबल सिरताज*

11. *एक-दो में उन्नति को पाना।* यह कैसे करना है?
° बाहर में जाकर पैदल करो। आपस में यही बातें करते रहो, *देखें कौन बाबा को जास्ती याद करते हैं*, फिर बताना चाहिए कितना समय हमने याद किया। बाकी समय हमारी बुद्धि कहाँ-कहाँ गई।

13. भ्रकुटी के बीच चमकता है सितारा। तो जरूर इतनी _____ आत्मा होगी ना। डॉक्टर लोग बहुत कोशिश करते हैं, आत्मा को देखने की। परन्तु वह बहुत _____ है। बाप भी ऐसे ही _____ है।
° छोटी, *सूक्ष्म*, बिन्दी

13. *विकर्मो का खाता समाप्त* करने लिए क्या करना है?
° *श्रेष्ठ कर्मो का खाता बढ़ाओ*

14. तुम्हारी बुद्धि में अब 5 हज़ार वर्ष की सारी _____ चक्र खाती रहती है, जिसको ही _____ चक्र कहा जाता है। चक्र को तो तुम जानते हो, रात-दिन तुमको अब यही बुद्धि में है कि हम अभी _____ जाते हैं।
° स्टोरी, *स्वदर्शन*, घर

15. *पढ़ाई का सार* क्या है?
° दुनिया की सब बातों को छोड़ दो। मूल बात है याद और ज्ञान, इसलिए अच्छी रीति पुरूषार्थ करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *