ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन – कविता
ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन
हो गये तेरी यादों में लवलीन
देकर हमारी सत्य पहचान, हो गये गुण शक्तियों से धनवान
अब करते, अपनी प्राप्तियों को सदा गीन
(ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन)
पाकर तुम्हारा प्यारा परिचय, संसार हमारा बना सुखमय
अब सुना लगता, तेरे बिन
(ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन)
दिखाकर दैवी मंजिल, जीवन हमारी बनाई सौमिल
सफल हुए हमारे रात-दिन
(ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन)
दिलाकर कल्याणकारी का ज्ञान, जिंदगी ऐसी बनी आसान
सुन्दर लगता ड्रामा का हर सीन
(ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन)
शिक्षायें देकर बेमिसाल, तुने किये बड़े कमाल
अब होते हर परिस्थिति में विन
(ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन)
और कविता:
- Creative Song / Poem | Amritvela Song Brahma Kumaris
- देकर सर्व ख़ज़ानो की चाबी, बनाया पद्मापद्म भाग्यवान – कविता
- ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन – कविता
- स्वयं भगवान् बना हमारा बागवान – कविता
- कविता – पहनाए हमे दिव्यगुणों के गहने
- कविता – शीतल चंद्रमा सी तेरी मुरत
- कविता – ऐसा मनमोहक हमारा प्रभु उपवन
- कविता – स्वयं भाग्यविधाता ने ऐसा श्रेष्ठ दिया भाग्य
- कविता – आया फिर से क्रिसमस मीठा
- कविता – ऐसा श्रेष्ठ और सुन्दर मिला ईश्वरीय जीवन
- कविता – पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान
- कविता | रूहानी माशूक और रूहानी आशिकों की निराली यह महफ़िल | Avyakt Murli Churnings 13-12-2020
- कविता – बनाया हमे भी रूहानी सर्जन!
- कविता – राजयोग से ऐसी मिली शक्ति
- कविता – बनाया हमे हाइएस्ट होलीएस्ट और हैप्पीएस्ट
- कविता | बनाया अपने दिलतख्त-नशीन