सुख अर्थात् क्या? | what is sukh

सुख अर्थात् क्या? | what is sukh

Q. 7 गुण ? (ज्ञान ?, पवित्रता ✨, शान्ति, प्रेम ❤️, सुख, आनंद, शक्ति ⚡) की अनुभूति में ज्ञान ?, पवित्रता, शान्ति, प्रेम ? के बाद सुख आता… तो सुख अर्थात्‌ क्या?

A. सुख अर्थात्‌ एक बहुत मीठी, हल्की-सी गुड-फीलिंग जो निरन्तर ? अन्दर बहती रहे! ?… इसे कई नाम दे सकते:

  1. सुख अर्थात्‌ सन्तुष्टता… जो बेहद की अर्थात् subconscious तक भरी हुई हो! ?
  2. सुख अर्थात्‌ तृप्ति… जो गहरी समाई हो, बहुत समय ⏰ के सतोगुणी ? अनुभवों के फलस्वरुप! ?
  3. सुख अर्थात्‌ सर्व प्राप्तियों की भरपूरता… जबकि बाबा ने हमें सभी ज्ञान-गुण-शक्तियों के खज़ाने ?, सर्व सम्बन्धों की अनुभूति से सम्पन्न किया है! ?
  4. सच्चा सुख अर्थात् अतीन्द्रिय सुख… जो बाबा के ज्ञान ?-चिन्तन ?, बाबा से योग ? द्वारा ही प्राप्त होता!
  5. सुख अर्थात् सर्व आवश्यकताएं पूरी… क्योंकि वास्तव में आत्मा को 7 अनादि गुणों ? की ही आवश्यकता होती; जिसका बाबा तो अखुट सागर ? है!
  6. सुख की अनुभूति बढ़ती जब हमारी आत्म-बैटरी ? चार्ज होती… इसके लिए तो बाबा ने अमृतवेले से रात्री हमें ऐसी नम्बरवन योगी दिनचर्या ? दी है! ?

B) सुख से कुछ विशेष प्राप्तियां:
° सुखी आत्मा नेचुरली प्रसन्न, हर्षित ? रहती; इच्छा मात्रम अविद्या!
° सुख का ही ऊंच स्तर आनंद है, जिसकी अनुभूति में सर्व शक्तियां ⚡ strongerge होती!
° उनके प्रकंपन ✨ से औरों को भी सम्पन्नता की अनुभूति होती!


Thanks for reading this article on ” सुख अर्थात् क्या? | what is sukh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *