Biography of Shiv Baba | शिवबाबा की biography | Sakar Murli Churnings 23-02-2019

Biography of Shiv Baba | शिवबाबा की biography | Sakar Murli Churnings 23-02-2019

शिव जयन्ती ही हीरे तुल्य है, इसलिए धूमधाम से उनकी biography सबको सुनानी है… खास शिव के मंदिरों में, और शिव जयन्ती पर समझाना है… संक्षेप में बाबा की biography है:

  • नाम है शिव
  • रूप है निराकार
  • देश है परमधाम (सर्वव्यापी नहीं)
  • गुण है ज्ञान का सागर (स्वयं का सत्य परिचय और सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का राज़ सुनाते), पतित-पावन (हमें पावन बनाते), भोलानाथ, और अन्य सर्व गुणों और शक्तियों के सागर है
  • कर्तव्य है ब्रह्मा तन में आकर, हमें राजयोग सिखाकर (अर्थात आत्मा रूपी ज्योति जागकर) विश्व का मालिक बनाते (अर्थात स्वर्ग की सौगात देते!)
  • वह हमारा बाप भी है, टीचर भी है, सतगुरु भी है!
  • आते हैं कलियुग-अन्त और सतयुग-आदि के बीच संगम पर

सार

तो चलिए आज सारा दिन… इसी नशे में रहे कि स्वयं सर्वश्रेष्ठ शिवबाबा हमें मिला है, उनकी ही श्रीमत पर ज्ञान-योग के अभ्यास द्वारा अपने मन को सशक्त कर परिस्थितियों को पार करते चले… खुद भी सतोप्रधान बनते जाएं, औरों को भी बनाते रहे, फिर से इस धरा पर सतयुग लाने के निमित्त बन जाएं… ओम् शान्ति!

गीत: शिव जयन्ती फिर है आई…

One Reply to “Biography of Shiv Baba | शिवबाबा की biography | Sakar Murli Churnings 23-02-2019”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *