Answers from Avyakt Murli 10-05-2020

Answers from Avyakt Murli 10-05-2020


1. मुख के भाषण नहीं लेकिन _____ का भाषण करना है। भाषण के साथ _____ भी आवे। ऐसे लगे यह तीन हजार नहीं है लेकिन _____ की सभा है। दृष्टि से भी सुनहरी _____ की अनुभूति हो।
° शान्ति, भासना, *फरिश्तों*, शक्तियों

2. अपनी चलन और चेहरे से _____ की श्रेष्ठता का अनुभव कराओ। _____ के आधार पर विश्व के आगे एग्जाम्पल बनने वाले सहजयोगी भव
° *पवित्रता* , ईश्वरीय मर्यादाओं

3. हम कैसे सितारे है? _(बाबा ने 13 विशेषण प्रयोग किए!)_
° *धरती* के *चमकते* , *रूहानी* , *वैराइटी* सितारे
° *लकी* , सर्व *आशायें* पूर्ण करने वाले, सदा *सफलता* के, श्रेष्ठ *उम्मीदों* के सितारे
° विशेषताओं से सम्पन्न *विशेष* , *होली* , *सुख* स्वरूप, *सन्तुष्टता* के, सुख *शान्ति* के सितारे

4. _____ उमंग-उत्साह वाले ही नई दुनिया बनाने के निमित्त बनते हैं। ऐसे नई दुनिया के _____ हो।
° *सदा* , फाउण्डेशन (ऐसा पक्का फाउण्डेशन बनाओ जो 21 जन्म तक बिल्डिंग सदा चलती रहे।)

5. हर संकल्प, हर कर्म _____ हो। _____ बनाने के निमित्त हो।
° गोल्ड, *गोल्ड* (मास्टर पारसनाथ)

6. *दिलतख्तनशीन* कौन बनते?
° जिनके *दिल में एक बाप की याद समाई* रहती है (सदा और स्वतः)… बाप के सिवाए और है ही क्या (तख्तनशीन हैं इसी नशे और खुशी में रहते)

7. यह गोल्डन जुबली का वर्ष विशेष अपने को _____ और _____ बनाने का वर्ष मनाओ। तो सर्व आत्माओं के आगे अज्ञान का पर्दा हट जाए।
° *सम्पन्न, सम्पूर्ण*

8. यह रूहानी सितारों का संगठन कितना _____ है और कितना _____ है।
° श्रेष्ठ, *सुखदाई*

9. हमें कौन सी *रिसर्च* करनी है?
° किसी गुण की, चाहे शान्ति की, चाहे शक्ति की *विशेषता* अपने में भरने की विशेष तीव्रगति की तैयारी करो। (जैसे स्पेशलिस्ट, *प्रभावशाली* )

10. शक्तिशाली आत्मायें हैं वह सदा _____ को समाप्त कर आगे बढ़ते रहते है।
° *विघ्नों*

11. और _____ बन गुह्य अनुभवों के रत्नों से बुद्धि को भरपूर बनाओ क्योंकि प्रत्यक्षता का समय समीप आ रहा है।
° *अन्तर्मुखी*

12. किन बातों की महीनता में जाना है? _(4)_
° हर *गुण* , हर *शक्ति* की
° *याद की स्टेजेस* , *पुरूषार्थ की स्टेजेस* की

13. जैसे उन सितारों की स्पीड चेक करते हैं, वैसे अपने _____ की स्पीड स्वयं चेक करो।
° *प्रभाव*

14. आज *कौन किसको* देख रहे है?
° आज *ज्ञान सूर्य बाप* अपने *अनेक प्रकार के विशेषताओं से सम्पन्न विशेष सितारों* को देख रहे हैं।

15. बच्चों के लिए _____ ही ब्रहस्पति की वेला है।
° *संगमयुग* (हम भगवान के है, भाग्य बनाने वाले भाग्यवान, भाग्यवान दुनिया के अधिकारी)

16. हम सितारे विशेष क्या *कर्त्तव्य* करते? _(5)_
° इस विश्व को *परिवर्तन* करते
° पवित्रता-सुख-शान्तिमय *स्वर्णिम* संसार बनाने का प्रभाव डालते (सुख की साँस, *शान्ति की साँस* देने के निमित्त)
° *आशायें पूर्ण* करते, सर्व की *नाउम्मीदों को उम्मीदों* में बदलते

17. चारों ओर विश्व में होली सितारों की _____ अनुभव होगी। सबके मुख से यही आवाज निकलेगा कि लकी सितारे, सफलता के सितारे आ गये।
° *रिमझिम*

18. भाषण के साथ कौन-सा *विशेष प्रोग्राम* करना बाबा ने विस्तार से बताया?
° आधा घण्टा के लिए एक दिन स्टेज के भी आगे *भिन्न-भिन्न आयु* वाले बैठे (ड्रामा समान लाइट-दृश्य-साइलेन्स हो)
° और एक-एक तीन-तीन मिनट में अपना विशेष गोल्डन वर्शन्स सुनावे कि इस *श्रेष्ठ जीवन बनने का गोल्डन वर्शन क्या मिला* , जिससे जीवन बना ली। (एसे हर वर्ग सुनाए, *सफलता की मुख्य धारणा-पॉइंट* क्या मिली)
° लास्ट में गोल्डन वर्शन *स्लोगन* के रूप में सारी सभा को *दोहरायें* ।
° हर ब्राह्मण अपने को *शक्तिशाली वायुमण्डल बनाने के सहयोगी* समझे (जैसे कि भट्ठी में जा रहे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *