*Om Shanti*
*Answers from Avyakt Murli 31-05-2020*
1. चारों ओर से एक ही नगाड़ा, एक ही साज़ में बजेगा – “ _____।”
° *मिल गया, आ गया*
2. आज *वृक्षपति* अपने नये वृक्ष में क्या-क्या देख रहे थे _(3)_? *आदि-देव* क्या देख रहे थे?
° आज वृक्षपति अपने नये वृक्ष के *फाउण्डेशन* बच्चों को देख रहे हैं। वृक्षपति अपने वृक्ष के *तना* को देख रहे हैं। सभी वृक्षपति की पालना के पले हुए श्रेष्ठ *फलस्वरूप बच्चों* को देख रहे हैं।
° आदि देव अपने *आदि रत्नों* को देख रहे हैं।
3. *दिल वालों* को दिमाग वालों से 4 ज्यादा प्राप्तियां होती। कोन सी?
° *बाप को दिल वाले पसन्द हैं।*
° *नम्बर* भी बनते हैं – सच्ची साफ दिल के आधार से।
° दिल का *आवाज दिल तक पहुँचता है*, दिमाग का आवाज दिमाग तक पहुँचता है।
° दिमाग वाले नाम कमाते हैं, दिल वाले *दुआयें कमाते* हैं।
4. सदा _____ भाग्य के अधिकारी, सदा सफलता के अधिकारी, सदा स्वयं को श्रेष्ठ _____ समझ सर्व का _____ करने वाले, श्रेष्ठ आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।
° *पदमापदम*, आधारमूर्त, उद्धार
5. *सन्तुष्टमणि* किसे कहेंगे?
° सन्तुष्टता की सीट पर बैठकर परिस्थितियों का खेल देखने वाले ही सन्तुष्टमणि हैं।
6. एडवांस पार्टी अपना काम कर रही है। आप एडवांस _____ भरो
° *फोर्स*
7. अन्तर्मुखी बन _____ की यात्रा व हर _____ की गुह्यता में जाकर रिसर्च करो, _____ धारण करो और फिर उसका परिणाम वा सिद्धि देखो कि वह सिद्ध हुआ या नहीं? कर्म करते योग की _____ स्टेज में रहने का अभ्यास बढ़ाओ। जैसे वाणी में आने का अभ्यास है ऐसे _____ में रहने का अभ्यास डालो।
° याद, प्राप्ति, संकल्प, *पावरफुल*, रूहानियत
8. *मन्सा शक्ति अर्थात्* क्या? _(2 बाते)_
मन्सा शक्ति से कौन से *5 कार्य* होते?
° *श्रेष्ठ संकल्प* शक्ति, एक के साथ *लाइन क्लीयर*
° प्रकृति को *परिवर्तन* करना, *योगबल* (गर्भ महल) के लिए मन्सा शक्ति की आवश्यकता है। अपनी *सेफ्टी* के लिए भी मन्सा शक्ति साधन बनेगी। मन्सा शक्ति द्वारा ही स्वयं की *अन्त सुहानी* बनाने के निमित्त बन सकेंगे। अन्तिम वायुमण्डल वायब्रेशन से सेफ रखना और उन आत्माओं को *सहयोग* देना। *एडवान्स पार्टी को भी अपने कार्य में विशेष सहयोग* सूक्ष्म शक्तिशाली मन्सा का चाहिए। बेहद के कार्य में सहयोगी बन *बेहद के विश्व के राज्य अधिकारी* बनेंगे।
9. स्वयं की सेफ्टी के लिए मन्सा शक्ति और _____ की शक्ति जमा करो।
° *निर्भयता*
10. (जगत-अम्बा) – “सफलता का आधार सदा _____-शक्ति और _____ शक्ति है, इन विशेषताओं से सफलता सदा सहज और श्रेष्ठ अनुभव होगी।
(विश्व किशोर भाई) ” _____ अटल और _____ सम्पन्न”
(बड़ी दीदी) सदा बाप और दादा की _____ पकड़ो या दो। चाहे बच्चा बना के, चाहे बाप बनाकर
° सहन, समाने की, निश्चय, नशा, *अंगुली*
11. जो बहुतकाल के सहयोगी बच्चे रहे हैं, एक बाप दूसरा न कोई, इस मेन सबजेक्ट में पास रहे हैं, ऐसे अनुभवी को बाप विशेष मुश्किल समय क्या *सहयोग* देते? _(2)_
° कुछ बाप, ड्रामा अनुसार *कर्मबन्धन मुक्त बनाने में सहयोग* भी देता है।
° अन्त में *एक्स्ट्रा मार्क्स* दे पास विद आनर बना ही देती है।
12. _____ तो बाप इतना बड़ा दे देता है जिससे रचयिता को जानने से रचना के आदि, मध्य, अन्त की नॉलेज को जान लेते हो
° *दिमाग*
13. अभी *अन्तिम कौन-सी सेवा* करनी है? _(3)_
° अभी *वृत्ति द्वारा वृत्तियां बदलें*, संकल्प द्वारा संकल्प बदल जाएं।
° *परिवर्तन* करने के कार्य का कोर्स *समाप्त* हो जाए
° बेहद के सेवाधारी बन बेहद के बाप को *प्रत्यक्ष* करेंगे।
14. यह सूक्ष्म सेवा स्वत: ही कई _____ से पार कर देगी।
° *कमजोरियों*
15. जैसे निमित्त बने हो ऐसे _____ भाव सदा स्मृति में रख आगे बढ़ते चलो। अच्छा!
° *निमित्त*
16. आदि रत्नों की क्या *विशेषता* है? _(3)_
° बाप को *पहचानने* में, बाप के कार्य में *सहयोगी* बनने में निमित्त बने और अनेको के आगे *एक्जैम्पुल* बने हैं।
° *हिम्मत* रख आदि में सहन करने का सबूत तो यही आदि रत्न हैं।
° *विघ्न-विनाशक* बन निमित्त बन, निमित्त बनाने के कार्य में अमर रहे हैं इसलिए बापदादा को भी अविनाशी, अमर भव के वरदानी बच्चे सदा प्रिय हैं।
17. माताओं की _____ से स्थापना का कार्य आरम्भ हुआ पाण्डवो ने प्रवृत्ति को निभाते न्यारे और बाप के प्यारे बन हिम्मत और उमंग का _____ दिया है।
° फुरी-फुरी (बूंद-बूंद) तलाव, *सबूत*
18. *एडवान्स पार्टी* कैसे कार्य कर रहे हैं? _(2)_
° उन्हों का सेवा का साधन है *मित्रता* और समीपता के सम्बन्ध।
° एक दो के श्रेष्ठ संस्कार, श्रेष्ठ वायब्रेशन और सदा होली और हैपी चेहरा एक दो को *प्रेरणा* देने का कार्य कर रहा है।