Answers from Sakar Murli 01-06-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 01-06-2020*

1. _____ बाप के साथ रहने वाले ही _____ पार्टधारी हैं। _(स्लोगन)_
° जीरो, *हीरो*

2. तुम जैसे कि _____ का रस सुगर पीते हो, बाकी सब मनुष्य छिलका चूसते हैं। तुम अभी सुगर पीकर पूरा पेट भर _____ सुख पाते हो, तुमको बाप से बहुत बड़ी _____ मिलती है।
° *गन्ने*, आधाकल्प, जागीर

3. शान्ति की *वस्तु* किसके पास है?
° सिर्फ *शान्ति के सागर बाप* के पास

4. यहाँ तो _____ टीचर बैठा है। ज्ञान का सागर बाप ही तुमको _____ का वर्सा दे रहे हैं। बाबा किचड़े से निकाल अब कितना _____ बना रहे हैं।
° बड़ा, ज्ञान, *गुल-गुल*

5. अभी हमें स्मृति आई है, बहुत अच्छी तरह से। हम *सबसे ऊंच पार्टधारी* हैं। कैसे?
° *हमारा पार्ट बाबा के साथ है*, हम बाबा की श्रीमत पर बाबा की याद में रहकर औरों को भी आप समान बनाते हैं

6. _____ की शक्ति द्वारा विश्व में प्रत्यक्षता का नगाड़ा बजाने वाले _____ स्वरूप भव
° *साइलेन्स*, शान्त

7. *सदा उमंग* में रहने लिए क्या करना है?
° रोज़ *एकान्त में बैठकर अपने साथ बातें* करो। (बाकी थोड़ा समय इस अशान्त दुनिया में हैं, फिर तो अशान्ति का नाम नहीं रहेगा।)

8. वण्डर है ना। तुम _____ बाप की सन्तान हो। बाप तुम बच्चों को बड़ी _____ बातें सुनाते हैं। नई दुनिया में तो सोने की अथाह _____ थी। सतयुग में देवताओं का पवित्र _____ मार्ग था।
° वण्डरफुल, *वण्डरफुल*, खानियां, प्रवृत्ति

9. क्या विचार करके हम बच्चे *मधुबन* में जाते?
° हम *बापदादा के पास पढ़ने* जाते

10. सर्विस पर भी रहना है। मूल बात है बाप का _____ देना। बाप को और 84 के चक्र को याद करो तो बेड़ा पार हो जायेगा। यह _____ सबको देना है। एक अल्फ पर तुम _____ घण्टा भाषण कर सकते हो। जितना बहुतों को जगायेंगे उतना _____ मिलेगा।
° परिचय, मैसेज, दो, *इनाम*

11. *याद* में रहने से क्या-क्या प्राप्तियां होती? _(5)_
° विकर्म विनाश होते, विकार निकलते जाते, हम सुधरते जाते, *खुशी* रहती, एकदम हेविन में चले जाते हैं।

12. यह अन्दर बुद्धि में _____ गूँजती रहती है। जिसकी तकदीर में है उनकी दिल _____ में लगती है। सारा अटेन्शन _____ पर देना है।
° पढ़ाई, *पढ़ाई*, पढ़ाई

13. उस स्टूडेंट लाइफ और *इस स्टूडेंट लाइफ* में क्या अन्तर है?
° वह पढ़ाई कोई अन्त तक नहीं चलती। समय होता है। तुमको तो *जब तक जीना है पढ़ना और पढ़ाना है* (जिससे ही खुशी रहती, ऊँच पद पाते जाते)। अपने से पूछना है कितनों को बाप रचयिता का परिचय देते हैं?

14. हिसाब-किताब चुक्तू कर सबको वापिस जाना है। यह भी जो _____ बच्चे हैं वही जानते हैं। बच्चे वह जो _____ पर उपस्थित हैं। _____ को फालो करते हैं। हर बात में _____ भी होना चाहिए।
° *सेन्सीबुल*, सर्विस, माँ-बाप, सहनशील

15. जब तक जीना है, अपने को क्या *निश्चय* करना है?
° हम बी.के. हैं और *शिवबाबा से वर्सा ले रहे* हैं सारे विश्व का

16. बाप सबको _____ पढ़ाई पढ़ाते, पढ़ते नम्बरवार हैं। आपसमान बनाने की सेवा के साथ-साथ _____ होकर हर एक के पार्ट को देखने का अभ्यास करना है। बाबा रोज़-रोज़ कहते हैं शाम को अपना सारे दिन का _____ निकालो। आगे चल रिजल्ट का पता पड़ जायेगा। फिर समझेंगे-बरोबर बाबा हमको कितना _____ देते थे।
° एकरस, *साक्षी*, पोतामेल, वारनिंग

17. अपनी *दिल से* कौन-सी 2 बातें पूछनी है?
° सदैव पूछते रहो, हमारे में कितना *फ़र्क* है? (बाप ने हमको अपना बनाया है, हम क्या से क्या बनते हैं)
° अपनी दिल से पूछो-कहाँ तक *मैसेन्जर* बना हूँ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *