Answers from Sakar Murli 07-05-2020
1. बाप बिगर _____ कोई बना न सके। तुम आये हो स्वर्गवासी _____ बनने।
° सुन्दर, *सुन्दर*
2. याद की ही मुख्य बात है। इनको कहा जाता है _____ याद, योग अक्षर भी निकाल दो।
° *सहज*
3. बाप जो _____ का ख़ज़ाना देते हैं उसका कदर करना है।
° *अविनाशी ज्ञान रत्नों*
4. सच्ची *पवित्रता* क्या है?
° *स्वच्छता* और *सत्यता* में सम्पन्न बनना
5. धंधा आदि तो भल करो। तुम _____ हो। कर्म तो भल करो।
° *कर्मयोगी*
6. तुम्हें अभी बाप द्वारा राइट _____ मिला है। बाप ही मुक्ति-जीवनमुक्ति का _____ बतलाते हैं।
° रास्ता, *रास्ता*
7. बाप कहते हैं मुझ बाप को याद करो, बहुत _____ करो।
° *प्यार*
8. *श्रीमत* के लिए कौन-कौन से श्रेष्ठ शब्द बाबा ने आज बताए? _(7)_
° शिवबाबा की मत, ईश्वरीय मत, श्रीमत, श्रेष्ठ मत, ऊँच ते ऊँच मत… सहज, श्रीमत भगवत गीता
9. अगर निश्चय हो कि बाप हमको पढ़ाते हैं तो _____ रहनी चाहिए। तुम जानते हो हम भविष्य नई दुनिया में प्रिन्स-प्रिन्सेज बनेंगे, तो कितनी _____ रहनी चाहिए।
° खुशी, *खुशी*
10. पुरूषार्थ और सेवा में _____ वृद्धि को प्राप्त करने वाले तीव्र पुरूषार्थी भव
° *विधिपूर्वक*
11. बाप स्मृति दिलाते हैं – बच्चे, तुम अपने _____ धर्म को भूल गये हो। तुम स्वर्ग के _____ थे।
° *देवी-देवता* , देवता
12. बाबा की *नम्बरवन मत* कौन सी है? बाबा उसकी क्या *गैरन्टी* देते?
° नम्बरवन मत देते हैं मुझे *याद* करो। कोई भी विकर्म नहीं करो।
° मुझे याद करो तो 21 जन्म के लिए कभी रोगी नहीं बनेंगे।
13. जैसे रात के बाद दिन, दिन के बाद रात होती है, वैसे _____ के बाद फिर _____ आना है। चक्र फिरना है।
° *संगमयुग* , सतयुग
14. सतोप्रधान अर्थात् _____ आत्मा बन रहे हैं?
° *पुण्य*
15. कोई-कोई में चोरी की आदत होती है, उनको _____ कहा जाता।
° *जेल बर्ड*
16. बाबा ने *चेकिंग* के कौन से 5 प्रकार के प्रश्न बताए?
° हम श्रीमत पर चल कितना पुण्य आत्मा बने हैं? किसको दु:ख तो नहीं देते हैं? _*(धारणा)*_
° कितना बाप को याद करते हैं? कितना योग में रहा? _*(योग)*_
° कितना हम स्वदर्शन चक्रधारी बनते हैं? _*(ज्ञान)*_
° कितना समय ईश्वरीय सर्विस में रहते हैं? कितने को रास्ता बताया? कितना पुण्य किया? _*(सेवा)*_
° कितने पाप कटते जा रहे हैं? _*(योग से प्राप्ति)*_