Answers from Sakar Murli 09-05-2020
1. याद की यात्रा बहुत मुश्किल है (सही / गलत)
° *गलत* (अरे, तुम बाबा को याद नहीं कर सकते हो! बाप को थोड़ेही भूलना चाहिए!)
2. हमारी आत्मा का _____ परमपिता परमात्मा के साथ है।
° *लव* (तुम्हारा प्यार परमात्मा बाप से होना चाहिए, शरीरों से नहीं)
3. शिवबाबा भारत को _____ देकर गया था। बाप तो मोस्ट बिलवेड है, उनसे _____ मिलता है।
° *राज्य, वर्सा*
4. तुम जानते हो सतयुग में सारे विश्व पर _____ थी।
° *शान्ति* (सुख-शान्ति)
5. हम बाप द्वारा बाप की याद से _____ पुण्य आत्मा बन रहे हैं।बाप को तो अच्छी रीति याद करना है तब विकर्म विनाश होंगे और तुम _____ बनेंगे।
° पवित्र, *एवर हेल्दी*
6. हजार भुजा वाले ब्रह्मा बाप के साथ का _____ अनुभव करने वाले सच्चे स्नेही भव
° *निरन्तर*
7. *नम्बर आगे* आने का आधार क्या है?
° *अशरीरी स्थिति* का अनुभव व अभ्यास
8. उस _____ को भी नम्बरवार कोई विरला जानता है। जो जानता है उनको _____ भी रहती है।
° *उस्ताद, खुशी*
9. कहते भी हैं बाबा हम आये हैं राजाई लेने। सो भी सूर्यवंशी में। अच्छा, तुम्हारा मुख _____ हो। अब बाप की _____ पर चलो और बादशाही लो।
° *मीठा* , श्रीमत
10. साइलेन्स, मूवी, टॉकी। तुम सब जानते हो लक्ष्मी-नारायण के राज्य से लेकर अब तक सारा चक्र तुम्हारी _____ में है। अभी बाप द्वारा तुम ज्ञान की _____ बने हो।
° बुद्धि, *अथॉरिटी*
11. आत्मा के पाप _____ से ही निकलते हैं। _____ है तो फिर पुरूषार्थ करना चाहिए ना।
° *योगबल*, *निश्चय*
12. तुम्हें गृहस्थ व्यवहार में रहते यही ओना लगा रहे कि हमको _____ बनना है।
° *पावन*
13. बाबा _____ व्यापारी है तब तो तुमको मुट्ठी चावल के बदले 21 जन्मों के लिए महल दे देता है, कितना ब्याज देता है। बाबा कहते हैं नम्बरवन _____ तो मैं हूँ।
° भोला, *भोला*
14. बाबा ने आज हमें किन *स्वमानों* से श्रृंगारा? _(6)_
° राजयोगी, सच्चा स्नेही
° स्वदर्शन चक्रधारी, मास्टर ज्ञान सागर, ज्ञान नदियां
° सीतायें (एक राम की)
15. बाप के स्नेह का प्रत्यक्ष स्वरूप _____ के स्नेही बनो।
° *सेवा*
16. कभी भी पुरूषार्थ में _____ नहीं होना चाहिए। माया को पहलवान देख _____ नहीं होना चाहिए।
° *ठण्डा* , हार्ट फेल