Answers from Sakar Murli 11-05-2020
1. याद की यात्रा से हम तमोप्रधान से सतोप्रधान बन फिर सतोप्रधान _____ के मालिक बनते हैं।
° *सतयुग*
2. तुम _____ बल से साइंस पर विजय पाते हो। अब तुमको _____ बनना है।
° *साइलेन्स* , आत्म-अभिमानी
3. _____ में आत्मा कहाँ की कहाँ जाकर जन्म लेती है। आत्मा सबसे तीखा _____ है।
° *चपटी* , रॉकेट
4. *व्यर्थ नजर* से बचने लिए क्या करना है?
° अपना *दैवी स्वरूप सदा स्मृति में* रखना
5. बच्चों की बुद्धि में तो है कि हम सभी _____ की यात्रा पर हैं
° *दिन* (वा याद)
6. वहाँ तो गर्भ महल में _____ से रहते हैं। कृष्ण का जन्म कैसे होता है, एकदम जैसे _____ हो जाती है।
° आराम, *रोशनी*
7. मीठे बच्चे, अपने ऊपर _____ का पहरा देते रहो।
° *अटेन्शन*
8. भविष्य में *तख्तनशीन* कौन बनते? दिल पर कैसे चढ सकते?
° तख्तनशीन वह बनते जो बच्चे अभी मात-पिता के दिल पर चढ़ते हैं
° दिल पर वह चढ़ते जो *दिन-रात सर्विस में बिजी* रहते हैं।
9. हम संगमयुगी पुरूषोत्तम _____ देवता बन रहे हैं। हम अभी संगमयुग पर _____ देवता बनते हैं। हम उत्तम पुरूष अर्थात् _____ देवता थे।
° पवित्र, *सर्वोत्तम* , पूज्य
10. बाप की याद द्वारा असन्तोष की परिस्थितियों में, सदा सुख व सन्तोष की अनुभूति करने वाले _____ भव। नथिंगन्यु के साथ-साथ _____ की स्मृति से सदा एकरस स्थिति रह सकती है।
° *महावीर* , बाप (सदा बाप की याद में रहने वाले हर परिस्थिति में सदा सन्तुष्ट रहते हैं)
11. उनको कहा ही जाता है सुख-दाता तो फिर _____ कैसे देंगे। बाप तो कहते हैं हम तुमको बहुत _____ बनाते हैं।
° दु:ख, *सुखी*
12. दिखलाते हैं देवतायें *सागर से रत्नों की थालियाँ* भरकर देते थे। इसका आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
° वास्तव में *ज्ञान सागर बाप* है जो तुम बच्चों को *ज्ञान रत्न की थालियाँ* भरकर दे रहे हैं।
13. बाप को याद करेंगे तो विकर्म विनाश होंगे और तुम _____ बन जायेंगे। अभी तुम बच्चे जानते हो आत्मा स्वीट होम में रहती है तो _____ है
° फूल, *पवित्र*
14. मैं आकर आदि से अन्त तक सारा _____ समझाता हूँ
° *राज़*
15. अभी तुम बैकुण्ठ के मालिक बनते हो तो ऐसा _____ करना चाहिए।
° *पुरूषार्थ*
16. *परमधाम* के बाबा ने आज 5 टाइटल्स सुनाए… उनमें से कुछ बताइये।
° परमधाम, शान्तिधाम, मुक्तिधाम
° घर (स्वीट होम)
° मुलवतन
17. तुम्हारी दिल में है – हम ब्राह्मण अपने लिए _____ राजधानी स्थापन कर रहे हैं श्रीमत पर। अभी तुम बच्चे पुरूषार्थ करते हो कि हम _____ कुल का बनें। _____ का मालिक बनने के लिए तुम ब्राह्मण बने हो।
° *सूर्यवंशी* -चन्द्रवंशी, *विष्णु* , विष्णुपुरी
18. आत्माओं का बाप मैं _____ हूँ, मेरे में सारा ज्ञान है, तुमको भी पहले यह ज्ञान थोड़ेही था कि आत्मा _____ है।
° बिन्दी, *बिन्दी*
19. यहां की पवित्रता कितना *समय* चलती? वहाँ की *रस्म-रिवाज* कैसी है?
° *21 जन्म*
° वहाँ की तो रस्म-रिवाज ऐसी है जो कोई तकलीफ अथवा *थकावट की बात नहीं* रहती।
20. हम पुरूषार्थ करते हैं _____ पद पाने के लिए। तो यह नशा होना चाहिए। हम अभी _____ पर अपना राज्य-भाग्य स्थापन कर रहे हैं।
° *ऊंच* , श्रीमत
21. तो अब बाप समझाते हैं – _____ याद करने का पुरूषार्थ करो। यह याद करने की ही _____ है।
° *मामेकम्* , युद्ध
22. दिखाते हैं शंकर ने पार्वती को *कथा* सुनाई। इसका आध्यात्मिक रहस्य क्या है?
° निराकार परमात्मा शिव अभी हमारी *ज्ञान रत्नों से झोली* भरते।
23. *खान-पान* कैसा होना चाहिए?
° *शुद्ध पवित्र* (दाल भात सबसे अच्छा!)
24. सबको पैगाम देना है कि बाप को याद करो। _____ का दान दो तो ग्रहण छूटे।
° *5 विकारों*