1. सदा रूहानी _____ का अनुभव करते रहो तो कभी भी मूंझेंगे नहीं।
° *मौज*
2. यह _____लाइफ भी एक ही बार होती है, जबकि भगवान आकर पढ़ाते हैं। तुम्हें अपना एक _____ भी वेस्ट नहीं करना चाहिए।
° *स्टूडेन्ट* , मिनट
3. हमें किन *3 बातों की खुशी* होनी चाहिए?
° बच्चों को अन्दर में खुशी है *जिसको सारी दुनिया ढूँढ रही, वह हमें मिल गया।*
° तुम तो *भगवान के बच्चे बने* हो, तो तुम बच्चों को अथाह खुशी रहनी चाहिए।
° जबकि जानते हो *भगवान हमको पढ़ाते* हैं तो कितना हर्षित रहना चाहिए।
4. चलते-फिरते _____ स्वरूप का साक्षात्कार कराने वाले साक्षात्कार-मूर्त भव
° *फरिश्ते*
5. बाबा जायेंगे तो फिर बच्चे भी इस छी-छी दुनिया से अपनी _____ दुनिया में चलकर राज्य करेंगे। बाप आकर हमें सारे विश्व पर राज्य करने लायक, इतना _____ बनाते हैं। सतयुग में सब हैं _____-बुद्धि, यथा राजा रानी तथा प्रजा।
° *गुल-गुल* , समझदार, पारस
6. परमात्मा को *खिवैया* , *बागवान* वा *जादूगर* क्यों कहते?
° खिवैया मिला है *इस पार से उस पार* ले जाने के लि
° बागवान बनकर *काँटों को फूल* बना देना
° जादूगरी है *कौड़ी तुल्य आत्मा को हीरे तुल्य* बना देना
7. अभी तुम रीयल _____ में जाते हो ना। _____ बनते हो। वो है साइलेन्स वर्ल्ड।
° साइलेन्स, *अशरीरी*
8. बाप कहते हैं मैं तुमको उस स्वर्ग का मालिक बनाने आया हूँ। बनेंगे? वाह, क्यों नहीं बनेंगे! अच्छा, मुझे _____ करो, _____ बनो।
° *याद* , पवित्र
9. उस *न्यु वर्ल्ड के अनेक नाम* हैं। बाबा ने आज 11 नाम सुनाए, उनमे से कुछ बताइए
° न्यु वर्ल्ड (नई दुनिया, नया घर), बाप का वर्सा, सद्गति
° सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ
° हेवन, पैराडाइज़, बहिश्त
° जीवनमुक्ति, गुल-गुल दुनिया
10. आत्मा तो है ही _____, उसमें सिर्फ खाद पड़ती है।
° *अविनाशी* (जिस खाद को निकालने के लिए बाप एक ही युक्ति बतलाते हैं कि याद करो।)
11. तुम्हारे _____ अब इस पुरानी दुनिया पर नहीं हैं, तुम्हारा _____ उठ चुका है।
° पैर, *लंगर*
12. मार में भी ड्रामा में तुम्हारे लिए गुप्त _____ है। क्यों?
° *कल्याण* (क्योंकि बुद्धि शिवबाबा वा वर्सा की तरफ चली जाती, याद से पाप कटते)
13. बाप कहते हैं तुम यहाँ बैठे हो, आत्मा की _____ बाप और वर्से तरफ रहे। तुम भी यहाँ बैठे सब कुछ करते शिवबाबा को याद करते रहो। तो भी _____।
° बुद्धि, *अहो सौभाग्य*
14. *प्रदर्शनी* के कौन से 2 नाम बाबा ने बताये?
° नव निर्माण प्रदर्शनी
° गेट वे टू हेविन (न्यू वर्ल्ड)
15. जरूर ब्राह्मणों को शिवबाबा ने _____ किया होगा।
° *एडाप्ट*
16. पुजारी को कभी _____ कह न सकें।
° *पूज्य*
17. विकर्मों का बोझ आत्मा पर है, न कि शरीर पर। इसका *प्रमाण* क्या है?
° अगर शरीर पर बोझा होता तो जब शरीर को जला देते हैं तो उसके साथ पाप भी जल जाते।