Answers from Sakar Murli 14-05-2020

Answers from Sakar Murli 14-05-2020


1. परमात्म याद की _____ में समाने वाले संगमयुगी श्रेष्ठ भाग्यवान आत्मा भव। परमात्म _____ है – याद की लवलीन अवस्था। यह _____ सेकेण्ड में अनेक जन्मों के दुख-दर्द भुला देती है।
° गोदी, *गोदी* , गोद

2. पहले-पहले 10-15 को रास्ता बताकर फिर बाद में _____ करना चाहिए। पहले शुभ काम करके आओ, इसमें ही तुम्हारा कल्याण है।
° *भोजन*

3. तुम बच्चे जानते हो 5000 वर्ष पहले भी हमको _____ मिली थी। अभी फिर से दैवी _____ स्थापन हो रही है।
° बादशाही, *राजधानी*

4. ऐसा _____ बनो जो बाबा आपके गीत गाये और आप बाबा के गीत गाओ।
° *सपूत*

5. यहाँ आत्माओं और परमात्मा का मिलन होता है, जिसको ही सच्चा _____ कहा जाता है।
° *मेला*

6. रीयल _____ बाप से तब हो जब अपने को आत्मा समझे। अब तुम बच्चों का इस दुनिया में आर्टीफिशियल _____ है।
° लव, *लव*

7. *भाषण की तैयारी* कैसे करनी है?
° कभी भी कोई भाषण आदि करना हो तो आपस में *मिलकर* दो चार बारी *रिहर्सल* करो, प्वाइन्ट्स एडीशन *करेक्शन* कर तैयार करो तो फिर *रिफाईन* भाषण करेंगे।

8. इस पढ़ाई से कितनी _____ होती है। तो खुशी होनी चाहिए। तुम बच्चों के अन्दर में _____ की खुशी रहती है।
° *कमाई* , ज्ञान

9. तुम बच्चों को सर्विस करने के लिए _____ आनी चाहिए। कई बच्चे हैं जिनको गांव-गांव में सर्विस करने का _____ है। बाबा सर्विस का _____ दिलाते हैं। बाप भी _____ बढ़ाते हैं।
° उछल, *शौक* , उमंग, हिम्मत

10. यहाँ सम्मुख सुनने से _____ आयेगा। हम नई दुनिया में अपने _____ महल जाकर बनायेंगे।
° *मज़ा* , हीरे-जवाहरातों के

11. इस चक्र को ही सिर्फ समझना है। इनका ही गायन है सेकण्ड में _____। फिर _____ भी सेकण्ड की बात है।
°जीवनमुक्ति, *चढ़ती कला*

12. नई दुनिया बनती है बेहद की _____ से। हर बात में _____ करना होता है। _____ एक बाप को याद करो तो पावन दुनिया के मालिक बन जायेंगे। अन्त मती सो गति हो जायेगी।
° पढ़ाई, *पुरुषार्थ*, पतित-पावन

13. पढ़ाई और _____ से ही बाप समान बनेंगे। जितना जास्ती _____ करेंगे उतना ही मीठा बनेंगे। बहुत लवली बच्चे चाहिए।
° *धारणा*, धारणा

14. बाबा ने *सेवा का उमंग* किन शब्दों से दिलाया?
° कोई मदद की दरकार हो तो बाबा *दुल्हेलाल* बैठा है
° बाप आये हैं सर्विस पर, सर्विस के लिए *सब कुछ* है।
° सर्विस करने वाले कभी भूख नहीं मर सकते। डरने की कोई बात नहीं है। तुम्हारी ईश्वरीय मिशन *बड़ी सहज* है। चित्र आदि सब तुमको मिलेंगे।

15. तुम जानते हो ऊंच ते ऊंच भगवान शिव है, वह है _____ बाप, टीचर, प्रिसेप्टर। साथ ले जाने की _____ और कोई कर न सकें।
° *ओबीडियन्ट* , गैरन्टी

16. हम तुमको _____ का वर्सा देने आया हूँ। फिर भूल क्यों जाते हो! मैं तुम्हारा बेहद का बाप हूँ, _____ सिखलाने आया हूँ। तो क्या तुम श्रीमत पर नहीं चलेंगे।
° मुक्ति-जीवनमुक्ति, *राजयोग*

17. जो बेहद के बाप में नॉलेज है, वह बच्चों की _____ में है। ऊंच ते ऊंच बाप से हम कितना ऊंच बनते आये हैं। ऐसे-ऐसे अपने से _____ करनी हैं। अभी तुम बच्चे पत्थरबुद्धि से _____ जैसा बनते हो।
° बुद्धि, बातें, *हीरे*

18. अब तुम बच्चों को _____ बनना है। आधाकल्प रावण राज्य में हम बाप को भूल गये, अब बाप ने आकर _____ किया है।
° देही-अभिमानी, *सुजाग*

19. अभी तुम बाप के मददगार बने हो। तुम अपनी _____ से राज्य स्थापन कर रहे हो।
° *शक्ति*

20. बाप से ही लव है, _____ से भी लव है। बाप को और _____ को याद करना है।
° *घर* , घर

21. आगे चल तुम्हारी _____ भी भाई-भाई की हो जायेगी। जितना पुरुषार्थ करेंगे उतना वह _____ रहेगी।
° वृत्ति, *वृत्ति*

22. हम _____ आये थे। 84 जन्म का चक्र पूरा किया। अब बाप कहते हैं _____ अवस्था में जाना है।
° *अशरीरी* , कर्मातीत

23. बाबा ने कौन सी *4 स्थूल महत्वपूर्ण धारणाओं* की बात की?
° बाइसकोप, शुद्ध भोजन, संग, पवित्रता (किसी भी बात में ममत्व भी नहीं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *