Answers from Sakar Murli 15-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 15-05-2020*

1. तुम क्या थे, अब क्या बनते हो। बच्चों को बड़ा _____ रहना चाहिए।
° *नशा*

2. चलते-फिरते सब काम करते, जैसे _____ को याद करते हैं, ऐसे याद में रहो।
° *आशिक माशूक*

3. सारी सृष्टि के मनुष्य मात्र को बाप समझाते रहते हैं – बच्चे अभी _____ के द्वार खुल रहे हैं। अब तुम्हारा बुद्धियोग _____ तरफ जाना चाहिए।
° स्वर्ग, *स्वर्ग*

4. कुमारियों को तो बहुत सर्विस का _____ आना चाहिए।
° *जोश*

5. निश्चयबुद्धी-विजयी की कौन सी *3 मुख्य विशेषताएं* बाबा ने आज वरदान में सुनाई?
° *खुशी* में नाचते, *व्यर्थ से मुक्त*
° *मास्टर सहारे दाता* बन हिम्मत दे सबको ऊंचा उठाते

6. _____ और _____ स्थिति से सेवा करने वाले ही सफलता मूर्त हैं। _(स्लोगन)_
° *नि:स्वार्थ* , निर्विकल्प

7. यह _____ का चित्र बहुत अच्छा है – गेट वे टू हेविन।
° *गोले*

8. इसमें बर्तन चाहिए सोने का, जिसमें _____ ठहरे।
° *अमृत*

9. *मुरली* हमने नहीं पढ़ी तो क्या हुआ! हम तो पार हो गये हैं। (सही / गलत)
° *गलत* (यह देह-अभिमान है। मुरली जरूर पढ़नी है।)

10. याद से कौन सी *3 मुख्य प्राप्तियां* आज बाबा ने सुनाई?
° *विकर्म विनाश* होते, *पुण्य आत्मा* वा *पूज्य* बनते (पारस-बुद्धि भी बनते, बुद्धि सोने का बर्तन)

11. गली-गली में तुम्हारा _____ हो जायेगा। गेट वे टू हेविन।
° *स्कूल*

12. यह है ज्ञान सागर की _____।
° *दरबार*

13. हेविन में जाने वाले को कहा जाता है _____।
° *पवित्र*

14. _____ कहती है – कोई को दु:ख न दो और सबको रास्ता बताओ।
° *श्रीमत*

15. मैं अभी डायरेक्ट आया हुआ हूँ, एकदम _____ हो जाओ। अभी तो मैं हूँ डायरेक्ट। अभी तुम जो करेंगे उनका रिटर्न _____ मिलेगा।
° सरेन्डर, *पद्मगुणा*

16. अपनी *दिल से क्या पूछना* है?
° हमको बाप पढ़ा रहे हैं। अपनी दिल से पूछना चाहिए *हम पढ़ते हैं वा नहीं? कितनो को पढ़ाते हैं?*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *