*Om Shanti*
*Answers from Sakar Murli 18-05-2020*
1. अभी बाबा ने इतनी बुद्धि दी है जो रचता और रचना के आदि-मध्य-अन्त को हम जान गये हैं। कल नहीं जानते थे, आज जाना है। जितना-जितना जानते जाते हैं, उतना _____ खड़े होते जायेंगे। हम फिर से अपने _____ पर पहुँचते हैं।
° *खुशी में रोमांच* , ठिकाने
2. पास विद आनर बनकर _____ को पास करो और _____ के सदा पास रहो।
° पास्ट, *बाप*
3. तुम बच्चे बने हो। _____ कहते रहते हो। अभी फिर तुमको विष्णुपुरी ससुरघर ले जाता हूँ। बच्चे जानते हैं हमको बहुत अच्छा _____ जाता है।
° बाबा-बाबा, *श्रृंगारा*
4. भारतवासियों को ही आकर सुखधाम का _____ बताता हूँ। बाप हमको दादा द्वारा _____ का वर्सा देते हैं। भगवान आकर _____ स्थापन करते हैं।
° रास्ता, *स्वर्ग की बादशाही* , किंगडम
5. बाबा को *निष्काम सेवाधारी* क्यूँ कहते?
° एक बाप ही है जो तुम बच्चों को पढ़ाकर विश्व का मालिक बना देते हैं। *खुद नहीं बनते* हैं इसलिए उनको कहा जाता है निष्काम सेवाधारी।
6. बाबा को ड्रामा का रचता कहेंगे _(सही / गलत)_
° *गलत* (बाप को रचता कहा जाता है। ऐसे नहीं कि ड्रामा का कोई रचता है। रचता अर्थात् इस समय सतयुग को आकर रचते हैं।)
7. पढ़ाई साथ है, _____ का लक्ष्य तो मिला है, बाप को याद करो। मूल बात है _____ बनना है।
° *मन्मनाभव* , तमोप्रधान से सतोप्रधान
8. तुम बच्चों ने बाप को जाना है, सो भी नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार। अपनी _____ से सवेरे उठकर पूछो, _____ का समय अच्छा है।
° *दिल* , अमृतवेले
9. जितना पुरुषार्थ कल्प पहले किया था वह करते रहते हैं। _____ हो देखना है। टीचर को भी देखना है, इसने हमको पढ़ाया है, हमको इनसे भी _____ होना है।
° साक्षी, *होशियार*
10. संगमयुग पर _____ द्वारा शक्तिशाली बनने वाली सदा समर्थ आत्मा भव… इससे कौनसी *2 मुख्य प्राप्तियां* है?
° *प्रत्यक्षफल*
° *परिस्थिति के ऊपर सहज ही विजयी* रहते, *व्यर्थ से सहज मुक्त*।
11. जो अच्छी रीति _____ वही ऊंच पद पायेंगे। बाप तो पढ़ाने आते हैं। तुम भी सब _____ हो। कहा जाता है ना गीता पाठशाला।
° पढ़ेंगे-पढ़ायेंगे, *टीचर्स*
12. _____ प्लैन अनुसार हर एक आत्मा में अपना पार्ट 84 जन्मों का भरा हुआ है। एक सेकण्ड का _____ दूसरे सेकण्ड से मिल न सके।
° *ड्रामा* , पार्ट
13. अभी तुम बच्चे समझते हो हम _____ बने हैं। _(सबकुछ जानते)_
° *मास्टर नॉलेजफुल*
14. बाप के सिवाए किसी भी मनुष्य को ज्ञान दाता नहीं कहेंगे क्योंकि बाप के पास ऐसा ज्ञान है जिससे सारे विश्व की _____ होती है। तत्वों सहित!
° *सद्गति*
15. परमात्मा के कौन से *3 प्रकार के टाइटल्स* हर मुरली में आते?
° _(सम्बन्ध)…_ बाप (वा रचता), टीचर (वा ज्ञान सागर), सतगुरू (वा सद्गति-दाता)
° _(अनुभूति लिए)…_ पतित-पावन, माशूक
° _(धर्मों में नाम)…_ ऊँच ते ऊँच, परमपिता परमात्मा, गॉड़ फादर, भगवान्
16. भक्ति की शुरूआत में गुरू होते नहीं। _(सही / गलत)_
° *सही* (वह बाद में होते)
17. सतयुग के कौन से *3 प्रकार के टाइटल्स* हर मुरली में आते?
° _(धर्मों में)…_ सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ (जन्नत, बहिश्त, हेवन, पैराडा़इज़)
° _(सतयुग की विशेषताओं पर)_… सुखधाम, विष्णुपूरी (अमरलोक, सचखण्ड)
° _(नई शुरुआत)…_ नई दुनिया, वर्सा, सद्गति (गोल्डन एज)
18. अब तुम्हें इस छी-छी दुनिया की _____ को छोड़कर इस दुनिया को ही भूल जाना है।
° *रस्म-रिवाज*
Never thought 15 and 17 could be answered in this way?
Very nice ??
Om Shanti ?