Answers from Sakar Murli 20-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 20-05-2020*

1. _____ का गुण ही ब्राह्मण जीवन की महानता है। एक बाप से _____ बुद्धि होना है। सबसे फर्स्टक्लास _____ है जो तुमको भी फर्स्टक्लास बनाते हैं।
° *मधुरता*, प्रीत, माशूक

2. अब बाप ने _____ बुद्धि दी है।बाप कितना _____ चढ़ाते हैं।
° ईश्वरीय, *नशा*

3. कौन से *4 प्रकार के नशे* में रहना है? इससे कौन सी *4 प्राप्तियां* होती? _(वरदान)_
° सदा *आत्मिक स्वरूप* के नशे में, *अलौकिक जीवन* के नशे में, *फरिश्ते पन* के नशे में या *भविष्य* के नशे में रहो।
° बेफिक्र बादशाह की बादशाही के अन्दर *माया* आ नहीं सकती। अलौकिक नशा सहज ही *पुराने संसार-संस्कार* भुला देता है। *खुशी* और *विजयी* रहते।

4. बाप ही घड़ी-घड़ी _____ कहते हैं। भाई-भाई का इतना असर नहीं रहता जितना बाप का रहता है। यहाँ तुम बाप के _____ बैठे हो। आत्मायें और परमात्मा मिलते हैं तो इसको _____ कहा जाता है।
° बच्चे-बच्चे, *सम्मुख* , मेला

5. बाप _____ है हम आत्मा भी _____ हैं। जैसे हम शरीर द्वारा सुनते हैं, बाप भी इस शरीर में आकर समझाते हैं।
° निराकार, *निराकार*

6. जिन्हें अमृत हज़म हो नशा चढ़ा हुआ होगा, उनकी *निशानी* क्या होगी?
° उन्हें किसका *कल्याण करने* के सिवाए दूसरी कोई बात करना भी अच्छा नहीं लगेगा। फूल बनाने की सर्विस में ही लगे रहेंगे।

7. पहले-पहले समझाना होता है बाप का _____। _____ स्वर्ग था जरूर। _____ ने स्वर्ग बनाया होगा। यह तो पता होना चाहिए ना कि _____ कब आते हैं। भारत प्राचीन गाया जाता है तो जरूर भारत में ही _____ होता होगा। तुम सभी आत्माओं को बताओ कि हे _____ तुम एक राम से योग लगाओ।
° परिचय, भारत, हेविनली गॉड फादर, लिबरेटर, रीइनकारनेशन (अथवा जयन्ती), सीतायें

8. मुझे याद करो तो _____ सो गति हो जायेगी, तुम _____ बन जायेंगे।
° अन्त मती, *लक्ष्मी-नारायण*

9. बाबा क्या *उल्हना* देते?
° बाप उल्हना देते हैं – तुम मुझ बाप को कहाँ तक *भूलते* रहेंगे। फिर गोल्डन एज में कैसे जायेंगे। (अपने से पूछो हम कितना समय बाबा को याद करते हैं?)

10. जिनकी विनाश काले प्रीत बुद्धि है वह तो _____ में जायेंगे, बाकी विप्रीत का है _____। बाप का नाम ही है _____। कहाँ थर्ड क्लास में ट्रेवल करना, कहाँ _____ में। कितना फ़र्क है। यह सब विचार सागर मंथन करना है तो तुमको _____ आयेगा।
° महल, वनवास, *बागवान*, एयरकन्डीशन, मजा

11. बाप से बेमुख करने वाला *मुख्य अवगुण* कौन सा है?
° एक दूसरे का *परचिंतन* करना। ईविल बातें सुनना और सुनाना। धूतीपना

12. तुम जब यहाँ बैठते हो तो तुम जैसे ऊंच ते ऊंच रूहानी _____ में बैठे हो। यहाँ जब बैठते हो तो बुद्धि में _____ रहनी चाहिए कि हमने 84 जन्म लिए। धंधा आदि करते _____ तो याद आनी चाहिए ना।
° *स्कूल* , स्मृति, स्टडी

13. यह बाप ने _____ सत्य नारायण की कथा सुनाई है। यह _____ है, यह याद रहे तो भी सदैव खुशी रहे।
° सच्ची, *नाटक* (यह नाटक चढ़ने और उतरने का है)

14. तुम समझते हो बाबा इस ब्रह्मा _____ में आये हैं। ब्रह्मा सो _____ सो ब्रह्मा। वन्डरफुल बातें है ना बुद्धि में _____ करने की।
° रथ, विष्णु, *धारण*

15. *सिर्फ पवित्रता* काफी है _(सही / गलत)_
° भल पवित्र बनते हैं परन्तु *पढ़ाई* नहीं करते तो फँस पड़ते हैं।

16. *याद* क्यों खिसक जाती?
° क्योंकि आत्मा (बुद्धि) *पवित्र* नहीं

17. सोने (आत्मा) में *खाद* पड़ती है, वह निकले कैसे?
° जितना जास्ती *याद* करेंगे, उतना पवित्र होते जायेंगे

18. किनको यह ज्ञान *टच* होगा?
° समझो कोई नये आ जाते हैं, उनमें भी जो *यहाँ का फूल होगा* तो उनको टच होगा। यह कहते ठीक हैं। जो यहाँ का नहीं होगा तो समझेगा नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *