Answers from Sakar Murli 22-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 22-05-2020*

1. सवेरे उठ बाप को _____ करना है। बाबा आप कितने _____ हो।
° याद, *मोस्ट बिलवेड*

2. तुम्हें बहुत-बहुत _____ बनना है। कोई को दु:ख नहीं देना है। _____ से समझाना चाहिए। देवताओं मिसल _____ धारण करने हैं।
° *मीठा*, प्यार, दैवीगुण

3. *सर्व खजानों की चाबी* कौन सी है?
° *एक “बाबा” शब्द* ही सर्व खजानों की चाबी है – इस चाबी को सदा सम्भालकर रखो।

4. अब बाप तुमको _____ में ले जाते हैं। गाते भी हैं तेरे भाने सर्व का भला।
° *चढ़ती कला*

5. यह तो कहते हैं मैं भी पतित हूँ, पावन होंगे तो _____ बन जायेंगे।
° *फरिश्ता*

6. *देही-अभिमानी* बनने के लिए बाबा ने आज 15 संकल्प दिए… उनमे से कुछ बताइए।
° हम *आत्मा* हैं। *मुलवतन* की निवासी| हम आत्मा बहुत छोटी *बिन्दी* हैं। अकाल तो आत्मा है, उनका यह *तख्त* है। मैं ही इस शरीर द्वारा *पार्ट* बजाती हूँ। आत्मा इस शरीर द्वारा *बात* करती। बाप से *सुन* रहा हूँ। हम आत्मा इस सारे नाटक के *एक्टर्स* हैं। *धारणा* मुझ आत्मा में होती है।हमारी आत्मा में 84 जन्मों का पार्ट अविनाशी *नूंधा* हुआ है।आत्मा *अविनाशी* है। आत्मा को एक *शरीर* छोड़ दूसरा पार्ट बजाना है। हम आत्मा *भाई-भाई* हैं। *सवेरे* उठ अपने को आत्मा समझ बैठ जाना है। मुझे तमोप्रधान से *सतोप्रधान* बनना है।

7. अन्तर्मुखी बन _____ में बैठ अपने आप से _____ करनी है।
° *एकान्त* , रूहरिहान

8. बाबा ने आज 3 *स्वमान* दिए। कौन से?
° *राजऋषि*, त्रिनेत्री, त्रिकालदर्शी

9. _____ बाप सचखण्ड की स्थापना करते हैं। _____ बताते हैं।
° *सच्चा*, सच

10. तुम नम्बरवन सतोप्रधान थे, तुमको अब फिर बनना है। तमोप्रधान से *सतोप्रधान* बनने के लिए मुख्य क्या करना है?
° तुम्हें फिर यह *अवस्था मजबूत रखनी है कि हम आत्मा हैं* , आत्मा इस शरीर द्वारा बात करती है।

11. हम शिवबाबा के बच्चे तो हैं ही। *याद में ही हैं।* _(सही / गलत)_
° *गलत* (बाबा कहते वह सब गपोड़े हैं। अलबेलापन है। इसमें तो पुरूषार्थ करना है सवेरे उठ अपने को आत्मा समझ बैठ जाना है।)

12. उस एक परमात्मा के सिवाए और कोई की *महिमा* है नहीं। क्यों?
° क्योंकि बाप ही पिछाड़ी में आकर सबको *पवित्र बनाए वापिस ले जाते* हैं।

13. यह _____ बुद्धि में रखना कितना सहज है।
° *सृष्टि चक्र*

14. सर्व के _____ का _____ प्राप्त करने वाले न्यारे, प्यारे, नि:संकल्प भव
° *दिल*, प्यार

15. *पुरूषार्थी बच्चों* की क्या निशानी है?
° वो इसमें खुश नहीं होंगे कि हम ज्ञान तो बहुत अच्छा सुनाते हैं। साथ में *योग और मैनर्स* भी धारण करेंगे।

16. _____ इस सारे नाटक के एक्टर्स हैं। ऊंच से ऊंच एक्टर है _____।
° आत्मा, *परमपिता परमात्मा*

17. एक शिवबाबा की पूजा ही _____ पूजा है। अभी उस _____ से ही सुनना है।
° अव्यभिचारी, *एक*

18. समझाते बहुत अच्छा हैं, परन्तु योग है नहीं। इसका *प्रमाण* क्या है?
° नहीं तो बाबा को *चार्ट* भेजना चाहिए – हम इस समय उठता हूँ, इतना याद करता हूँ।

19. _____के कारण फिर मिस्टेक्स भी बहुत होती हैं। मूल बात है ही _____ बनना।
° देह-अभिमान, *देही-अभिमानी*

20. जिन बच्चों को *सतोप्रधान बनने की तात (लगन)* है, उनके निशानी क्या होगी?
° मुख से कभी पत्थर नहीं निकलेंगे। कोई *भूल हुई तो झट बाप को रिपोर्ट करेंगे।* बाबा हमसे यह भूल हुई। क्षमा करना। छिपायेंगे नहीं।

21. अभी तुम बच्चों पर बड़ी _____ है। अपना _____ करने की युक्ति रचते रहो।
° रेस्पान्सिबिल्टी, *कल्याण*

22. *शीतल* कब बनेंगे?
° मुख्य बात है *जब देह-अभिमान टूटेगा* तब ही तुम शीतल बनेंगे। बाप की याद में रहेंगे तो मुख से भी उल्टा-सुल्टा बोल नहीं बोलेंगे, कुदृष्टि नहीं जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *