Answers from Sakar Murli 23-04-2020 (& सार)
सार
जबकि बिगड़ी को बनाने वाला पतित-पवन सद्गति-दाता बाबा हमें पवित्र-दिव्यगुण सम्पन्न देवता बनाते (स्वर्ग-परिस्तान के मालिक)… तो सदा देही-अभिमानी बन याद द्वारा पावन-मीठे-धैर्मवत बन, सबको नम्रता से समझाते रहे
Answers from Sakar Murli 23-04-2020
1. *सर्व सिद्धियां* प्राप्त करने के लिए क्या करना है?
° मन की एकाग्रता को बढ़ाना
2. *आंखें बन्द* कर याद करना चाहिए (सही / गलत)
° गलत
3. *दिव्यगुणों का आधार* क्या है?
° पवित्रता
4. *ऊँच पद* कौन पाएंगे? *सच्चा आशिक* किसे कहेंगे?
° सच्चे आशिक ही ऊँच पद पाते
° सच्चा आशिक अर्थात् जो एक माशुक के सिवाए और कोई को याद न करे
5. कैसे *बोल* बोलने हैं? (5)
° कम-थोड़े, धैर्यवत-धिरे-आहिस्ते, मीठे, नम्रता से, रत्न बोलने
6. *संगठन की शक्ति* लिए कौन सा एक स्लोगन याद रखना है?
° जहाँ मैजारटी, वहाँ मैं
7. बाबा की *दिल पर कौन चढ़ते?*
° जो बहुत अच्छी सर्विस करते
8. बाप के सामने भल सुनते हैं परन्तु _____ हो नहीं सुनते।
° एकरस
9. *आस्तिक* किसे कहेंगे?
° जो रचयिता और रचना को जानते हैं
10. *फेल* क्यूँ होते?
° क्योंकि प्वाइंट्स भूल जाती