Answers from Sakar Murli 25-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 25-05-2020*

1. _____ एक बाप के सिवाए कोई को कह नहीं सकते। वर्ल्ड _____, ज्ञान का सागर एक बाप को ही कहा जाता है।
° *सर्वशक्तिमान*, ऑलमाइटी अथॉरिटी

2. अभी तुम बच्चों को _____ है कि हम सांवरे से सुन्दर बनें। उसके लिए तुम बाप की _____ में रहते हो।
° *ओना*, याद

3. *संगठन* में किन 2 बातों से सफलता हुई पड़ी है?
° उमंग-उत्साह और *श्रेष्ठ संकल्प*

4. बाप आये हैं ले जाने। तो जरूर शरीर सहित ले जायेंगे। _(सही / गलत)_
° *गलत* (शरीर छोड़ना है)

5. *कोई भी मिले* उनको क्या बोलना है?
° भगवान कहते हैं *मामेकम् याद* करो।

6. नर्क का _____ बन्द हो स्वर्ग का _____ कैसे खुलता है – यह भी तुम जानते हो।
° फाटक, *फाटक*

7. पावन बनने की *युक्ति* क्या है?
° बाबा कहते मुझे *याद* करो तो विकर्म विनाश हों

8. मेरे से _____ लगाओ और कोई को याद न करो। यह है _____ याद। बाप की याद से ही _____ पार होना है। खुद भी समझते हैं मेरे से उनकी _____ अच्छी है।
° प्रीत, अव्यभिचारी, *बेड़ा*, अवस्था

9. कई अपने को *स्टूडेंट* समझते ही नहीं… यह कैसे समझ सकते?
° अपने को स्टूडेन्ट नहीं समझते हैं, क्योंकि पढ़ते ही नहीं हैं। न बाप को बाप समझते हैं, न शिवबाबा को सद्गति दाता समझते हैं।

10. अभी तुम बच्चे _____ से युद्ध करते हो, बाप कहते हैं अशरीरी भव। अपने को आत्मा निश्चय कर मुझे याद करो। पुरुषार्थ कर बाप के _____ बनना है। बाबा हम आपकी _____ में पिरो ही जायेंगे।
° 5 विकारों रूपी रावण, *गले का हार*, रुद्र माला

11. *ब्रह्मा बाबा* की बड़ाई कब है?
° जब बाप आकर प्रवेश करते हैं।

12. भक्ति _____ नहीं है। राजयोग सीखना यह _____ है, जो एक जगह स्कूल में पढ़ी जाती है। सतयुग में _____ होते नहीं।
° पढ़ाई, *पढाई*, ऋषि-मुनि

13. _____ को _____ ही परिवर्तन कर विश्व के आधारमूर्त बनने वाले श्रेष्ठ पद के अधिकारी भव
° स्वयं, *स्वयं*

14. कभी किसी बात में _____ नहीं है। आपस में रूठकर पढ़ाई नहीं छोड़नी है। _____ से अपनी बहुत-बहुत सम्भाल करनी है। _____ से बाप के कार्य में मददगार बनना है।
° मूँझना, संगदोष, तन-मन-धन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *