Answers from Sakar Murli 27-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 27-05-2020*

1. अपने _____ को ऐसा चलता फिरता _____ बनाओ जिसमें बाप बिन्दु दिखाई दे। _(स्लोगन)_
° *चेहरे*, म्यूज़ियम

2. बाप की मत, टीचर की मत, गुरू की मत, _____ की मत, _____ की मत – इसमें सभी मतें आ जाती हैं।
° *सोनार*, धोबी

3. मम्मा, बाबा और तुम बच्चे, तुमको तो मम्मा-बाबा को _____ करना पड़े, जो उनकी _____ पर बैठो। तुम जानते हो हम भविष्य में _____ बनते हैं।
° फालो, गद्दी, *प्रिन्स-प्रिन्सेज*

4. बाबा ने आज कौन-से 4 *स्वमान* दिये?
° ज्ञान गंगा, इनकागनीटो वारियर्स, *शक्ति सेना* (माया पर जीत पहन जगतजीत बनते), सालिग्राम

5. तुमको तो _____ से परे जाना है। _____ रहना है।
° वाणी, *चुप*

6. _____ बाबा ही सारी दुनिया को पावन बनाते हैं। स्वर्ग बनाना तो _____ का काम है। मनुष्य से देवता बनाना, ऐसी _____ कोई कर न सके। बाबा _____ भी है, पुराना लेकर नया देते हैं।
° समर्थ, *पावरफुल*, जादूगरी, सौदागर

7. शुभ चिंतन द्वारा _____ में समाने वाले _____ के अनुभवी भव। इसके लिए स्वयं को _____ बनाओ अर्थात् सर्व आकर्षण के वायब्रेशन से _____ बनो।
° ज्ञान सागर, *अतीन्द्रिय सुख*, एकान्तवासी, अन्तर्मुखी

8. अभी बाबा हमे *कैसे कर्म* सिखलाते हे? _(3)_
° नम्बरवन, फर्स्टक्लास (मन्मनाभव हो जाओ)
° जो तुम *21 जन्म सदा सुखी* बन जाते हो।

9. हम तो बाबा के बच्चे _____ हैं, ब्रह्माण्ड के भी। कहते हैं तुमको राज्य-भाग्य देता हूँ। ऐसा बाबा कभी देखा? उस बाप को पूरा _____ करना है।
° मालिक, *याद*

10. योग और ज्ञान से _____ बनते हैं 21 जन्मों के लिए, इसमें मेहनत है। तुम भी पुरानी दुनिया को _____ मार नई दुनिया में जाते हो।
° *एवरहेल्दी*, लात

11. बाबा कहते हैं कि अब सभी को भूल कर तुम बिल्कुल _____ बन जाओ। मैं जो तुमको _____ देता हूँ उस पर चलो।
° बुद्धू, *मत*

12. *जीव आत्मा* कब कहते?
° परमधाम में तुम सभी आत्मायें बिना शरीर के रहती हो फिर *यहाँ आकर शरीर लेती* हो तब जीव आत्मा कहा जाता है।

13. _____ कहते मैं ड्रामा के बन्धन में बांधा हुआ हूँ। सभी का _____ निश्चित किया हुआ है, मेरा भी।
° शिवबाबा, *पार्ट*

14. साक्षात्कार से कोई का भी _____ नहीं। वह कोई _____ से नहीं मिलते। _____ साक्षात्कार से नहीं हो सकता, जो बैठता है ज्ञान-योग से।
°कल्याण, मेरे , *निश्चय*

15. _____ चिता पर बैठने से काले बने, अब _____ चिता पर बैठ गोरे बनते हैं।
° काम, *ज्ञान*

16. *बहादुरी* किस बात में है?
° *पवित्रता* में (ज्ञान तलवार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *