Answers from Sakar Murli 29-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 29-05-2020*

1. यहाँ का बिछुड़ा हुआ होगा तो छोटेपन में ही _____ को याद करता होगा।
° *शिवबाबा*

2. बच्चों को सर्विस का _____ होना चाहिए। कुमारियों को तो बहुत _____ होना चाहिए। अभी तुम कुमारियाँ _____ हो जाओ तो कोई को भी समझा सकती हो। परन्तु _____ अच्छी बच्चियाँ चाहिए।
° शौक, होशियार, खड़ी, *योगयुक्त*

3. कौन सी 6 चीज़े *विश्व-सेवा में अर्पण* करना है? इससे कौन सी 5 *प्राप्तियां* होती? _(वरदान)_
° अब अपना *समय, सर्व प्राप्तियां, ज्ञान, गुण* और *शक्तियां* विश्व की सेवा अर्थ समर्पित करो। जो *संकल्प* उठता है चेक करो कि विश्व सेवा प्रति है।
° ऐसे सेवा प्रति अर्पण होने से स्वयं सहज *सम्पन्न* हो जायेंगे। सेवा की लगन में छोटे बड़े पेपर्स या *परीक्षायें स्वत: समर्पण* हो जायेंगी। फिर माया से घबरायेंगे नहीं, सदा *विजयी* बनने की *खुशी* में नाचते रहेंगे। माया को अपनी दासी अनुभव करेंगे। स्वयं सेवा में सरेन्डर होंगे तो *माया स्वत: सरेन्डर* हो जायेगी।

4. बाप हमको पढ़ाते हैं फिर हम _____ बनेंगे। हमको बाबा से _____ लेना है।
° *महाराजा-महारानी*, राज्य-भाग्य

5. अन्त में कौन *पास* होंगे?
° *पूरे देही-अभिमानी* बनने वाले ही!

6. _____ को याद करो तो _____ का वर्सा पायेंगे। _____ सो गति!
° शिवबाबा, *स्वर्ग* , अन्त मति

7. बाबा हम _____ को पावन बनाओ। पावन बनाकर यह _____ बनाओ।
° पतितों, *देवता*

8. *शिव की पूजा* करने वालों को क्या समझाना है?
° उनको बतलाना चाहिए, तुम जिसकी पूजा करते हो वही *ज्ञान का सागर*, गीता का भगवान है
° जिसकी तुम पूजा करते हो वह हमको पढ़ाकर *सतयुग का मालिक बनाते* है

9. समझाते भी हैं – मैं इन साधुओं आदि सबका _____ हूँ। सब संन्यासियों आदि का भी ड्रामा अनुसार _____ करता हूँ।
° बाप, *उद्धार*

10. अन्दर में शौक होना चाहिए। हम बाबा के _____ बच्चे बन क्यों न जाकर सर्विस करेंगे। पढ़ते नहीं हो तो जाकर सतयुग में _____ बनेंगे।
° *सपूत*, दास-दासियाँ

11. *क्रोध* समाप्त कब होगा?
° जब *अन्तर्मुखता से मुख को बन्द* कर दो

12. अब बाप कहते हैं विष छोड़ो। स्वर्गवासी बनो। ऐसे-ऐसे _____ बनाओ। बहादुर _____ बनो।
° स्लोगन, *शेरनियाँ*

13. पतित-पावन तो मुझे कहते हैं ना। तुम्हारे में भी कोई थोड़े हैं जो इतना _____ रख सकते हैं।शिवबाबा का तो _____ रखना है ना। उनके साथ फिर धर्मराज भी है। नहीं तो धर्मराज के डन्डे भी बहुत खायेंगे।
° रिगार्ड, *रिगार्ड*

14. बाबा को *याद* क्यों नहीं कर सकते?
° आत्मायें जन्म-जन्मान्तर से देह-अभिमान पर हिरी हुई है। देह को ही देखते हैं। *देही-अभिमानी* हों तो उस बाप को याद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *