Answers from Sakar Murli 30-05-2020

*Om Shanti*

*Answers from Sakar Murli 30-05-2020*

1. सच्चा-सच्चा _____ आया हुआ है, जिसको हम भक्ति मार्ग में बहुत याद करते थे वह आये हैं हम आत्माओं को वापिस ले जाने।
° *माशूक*

2. परिस्थितियाँ बदलने के लिए *स्थिति* कैसी चाहिए? _(2)_
° सदा खजानों से *सम्पन्न* और *सन्तुष्ट*

3. अपनी _____ और _____ को जानने वाले सर्व आत्माओं में श्रेष्ठ विश्व द्वारा पूज्यनीय भव। जिसने एक बार भी मन से, सच्चे दिल से अपने को बाप का बच्चा _____ किया, डायरेक्ट बाप का बच्चा बना उसे महान वा पूज्यनीय बनने की लाटरी व वरदान मिल ही जाता है।
° *महानता*, महिमा, निश्चय

4. *तकदीरवान* बच्चो की निशानी क्या है?
° तकदीरवान बच्चे ही *शरीर का भान भूल अपने को अशरीरी समझ बाप को याद* करने का पुरूषार्थ कर सकते हैं।

5. अभी तुमको पतित से पावन होने की _____ भी बतलाते रहते हैं। बरोबर हमारा बाबा हमको _____ सिखला रहे हैं। हमारी बुद्धि का _____ है परमपिता परमात्मा के साथ।
° युक्ति, *राजयोग*, योग

6. *याद* में रहने से कौन-से 5 परिणाम होते?
° *विकर्म विनाश* होते, *पावन* बनते
° *खुशी* रहती, *स्वभाव फर्स्टक्लास* बनता, *मीठा* दिव्यगुण-सम्पन्न बनते (दुःख नहीं देते, लूनपानी, क्रोध, आदि)

7. कोशिश करनी चाहिए – किसको भी मन्सा, वाचा, कर्मणा दु:ख न देवें। बाप आते ही हैं – हमको ऐसा _____ बनाने। यह कभी किसको दु:ख देते हैं क्या!
° *देवता*

8. आज बाबा ने *सतयुग* की कौन-कौन सी बातें बताई? _(5)_
° पवित्रता, सुख, शांति सब… सतोप्रधान, जीवनमुक्ति
° *शेर-बकरी इकट्ठे* जल पीते हैं
° शरीर छोड़ने का टाइम होता है तो साक्षात्कार हो जाता है और *शरीर खुशी से छोड़ते*
° वहाँ *कायदे अनुसार बच्चा* भी होगा।
° *बहुत थोड़े* होंगे

9. यहाँ तुम बच्चों को _____ है कि शिवबाबा आया हुआ है, वह हमको पढ़ा रहे हैं। फिर हम स्वर्ग में जाकर राजाई करेंगे। वहाँ किसी प्रकार का दु:ख नहीं होगा।
° *निश्चय*

10. *शान्ति* कहाँ-कहाँ होती? _(4)_
° आत्मा तो है ही *शान्त स्वरूप*
° बाप *शान्ति का सागर* है, बाप शान्ति तो सबको देते हैं ना।
° सबको ले जाते हैं *शान्तिधाम*। तब सबको शान्ति मिलेगी।
° *सतयुग में* तुमको शान्ति भी है, सुख भी है।

11. प्रभू नैन हीन को राह दिखाओ…राह हमेशा _____ की चाहते हैं। कलियुग की आयु हज़ारों वर्ष कह देते हैं तो बिचारे _____ में हैं ना।
° *मुक्ति-जीवनमुक्ति*, अंधकार

12. *खुशी* में क्यों रहना चाहिए? _(5)_
° हम *सतयुग* में जायेंगे
° *एम आब्जेक्ट* सामने है तो कितनी खुशी होनी चाहिए।
° अभी हम *स्वर्ग के गेट* पर बैठे हैं। बहुत खुशी होनी चाहिए।
° वहाँ तो *हर एक चीज़* देखने से ही दिल खुश हो जाती है।
° जितनी *ऊंच पढ़ाई* उतनी खुशी।
° हमारी *बुद्धि का योग है परमपिता परमात्मा के साथ।* इसमें तो खुशी का एकदम पारा चढ़ जाना चाहिए
° *ज्ञान की प्वाइंट्स* को याद कर खुशी में रहना

13. यह _____ का चित्र बड़ा अच्छा है। अभी हम स्वर्ग के _____ पर बैठे हैं। बहुत _____ होनी चाहिए।
° गोले, *गेट*, खुशी

14. *आत्मा* के सन्दर्भ में आज बाबा के क्या-क्या बताया? _(3)_
° आत्मा है ही *अविनाशी* । तुम आत्मा यहाँ शरीर में आई हो *पार्ट* बजाने।
° आत्मा तो है ही *शान्त स्वरूप*
° तकदीरवान बच्चे ही शरीर का भान भूल अपने को *अशरीरी* समझ बाप को याद करने का पुरूषार्थ कर सकते हैं।

15. वह यात्रा टांगों की होती है। (स्थूल बातें) यहाँ तुम बैठे हुए भी _____ यात्रा पर हो। (सूक्ष्म बात) बाप आये ही हैं तुम बच्चों को _____ बनाने। कोई बादशाह का बच्चा हो तो वह _____ को और _____ को देख खुश होगा ना।
° *याद* की, सदा सुखी, बाप, राजाई

16. तुम बच्चों की बुद्धि में *आदि-मध्य-अन्त* का ज्ञान है। कैसे?
° *आदि* अर्थात् शुरू (सतयुग), *मध्य* हाफ (रावण राज्य शुरू) फिर *अन्त*

17. दिल की _____ से _____ बन भारत को स्वर्ग बनाने की _____ में लग जाना है। तुम्हारी सर्विस वृद्धि को तब पायेगी जब कुमारियाँ _____ में आयेंगी।
° *सच्चाई*, नष्टोमोहा, सर्विस, मैदान

18. *महारथी* किसे कहेंगे? *रूहानी टीचर* का क्या काम है?
° महारथी वह *जो याद में रहते* हैं। (उठते-बैठते याद में रहें तो विकर्म विनाश होंगे, पावन होंगे। नहीं तो सज़ा भी खानी पड़ेगी और पद भी भ्रष्ट हो जायेगा इसलिए अपना चार्ट रखो तो तुमको मालूम पड़ेगा)
° रूहानी टीचर का काम है पढ़ाना और साथ-साथ *मैनर्स* सिखलाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *