Answers from Avyakt Murli 10-05-2020

Answers from Avyakt Murli 10-05-2020


1. मुख के भाषण नहीं लेकिन _____ का भाषण करना है। भाषण के साथ _____ भी आवे। ऐसे लगे यह तीन हजार नहीं है लेकिन _____ की सभा है। दृष्टि से भी सुनहरी _____ की अनुभूति हो।
° शान्ति, भासना, *फरिश्तों*, शक्तियों

2. अपनी चलन और चेहरे से _____ की श्रेष्ठता का अनुभव कराओ। _____ के आधार पर विश्व के आगे एग्जाम्पल बनने वाले सहजयोगी भव
° *पवित्रता* , ईश्वरीय मर्यादाओं

3. हम कैसे सितारे है? _(बाबा ने 13 विशेषण प्रयोग किए!)_
° *धरती* के *चमकते* , *रूहानी* , *वैराइटी* सितारे
° *लकी* , सर्व *आशायें* पूर्ण करने वाले, सदा *सफलता* के, श्रेष्ठ *उम्मीदों* के सितारे
° विशेषताओं से सम्पन्न *विशेष* , *होली* , *सुख* स्वरूप, *सन्तुष्टता* के, सुख *शान्ति* के सितारे

4. _____ उमंग-उत्साह वाले ही नई दुनिया बनाने के निमित्त बनते हैं। ऐसे नई दुनिया के _____ हो।
° *सदा* , फाउण्डेशन (ऐसा पक्का फाउण्डेशन बनाओ जो 21 जन्म तक बिल्डिंग सदा चलती रहे।)

5. हर संकल्प, हर कर्म _____ हो। _____ बनाने के निमित्त हो।
° गोल्ड, *गोल्ड* (मास्टर पारसनाथ)

6. *दिलतख्तनशीन* कौन बनते?
° जिनके *दिल में एक बाप की याद समाई* रहती है (सदा और स्वतः)… बाप के सिवाए और है ही क्या (तख्तनशीन हैं इसी नशे और खुशी में रहते)

7. यह गोल्डन जुबली का वर्ष विशेष अपने को _____ और _____ बनाने का वर्ष मनाओ। तो सर्व आत्माओं के आगे अज्ञान का पर्दा हट जाए।
° *सम्पन्न, सम्पूर्ण*

8. यह रूहानी सितारों का संगठन कितना _____ है और कितना _____ है।
° श्रेष्ठ, *सुखदाई*

9. हमें कौन सी *रिसर्च* करनी है?
° किसी गुण की, चाहे शान्ति की, चाहे शक्ति की *विशेषता* अपने में भरने की विशेष तीव्रगति की तैयारी करो। (जैसे स्पेशलिस्ट, *प्रभावशाली* )

10. शक्तिशाली आत्मायें हैं वह सदा _____ को समाप्त कर आगे बढ़ते रहते है।
° *विघ्नों*

11. और _____ बन गुह्य अनुभवों के रत्नों से बुद्धि को भरपूर बनाओ क्योंकि प्रत्यक्षता का समय समीप आ रहा है।
° *अन्तर्मुखी*

12. किन बातों की महीनता में जाना है? _(4)_
° हर *गुण* , हर *शक्ति* की
° *याद की स्टेजेस* , *पुरूषार्थ की स्टेजेस* की

13. जैसे उन सितारों की स्पीड चेक करते हैं, वैसे अपने _____ की स्पीड स्वयं चेक करो।
° *प्रभाव*

14. आज *कौन किसको* देख रहे है?
° आज *ज्ञान सूर्य बाप* अपने *अनेक प्रकार के विशेषताओं से सम्पन्न विशेष सितारों* को देख रहे हैं।

15. बच्चों के लिए _____ ही ब्रहस्पति की वेला है।
° *संगमयुग* (हम भगवान के है, भाग्य बनाने वाले भाग्यवान, भाग्यवान दुनिया के अधिकारी)

16. हम सितारे विशेष क्या *कर्त्तव्य* करते? _(5)_
° इस विश्व को *परिवर्तन* करते
° पवित्रता-सुख-शान्तिमय *स्वर्णिम* संसार बनाने का प्रभाव डालते (सुख की साँस, *शान्ति की साँस* देने के निमित्त)
° *आशायें पूर्ण* करते, सर्व की *नाउम्मीदों को उम्मीदों* में बदलते

17. चारों ओर विश्व में होली सितारों की _____ अनुभव होगी। सबके मुख से यही आवाज निकलेगा कि लकी सितारे, सफलता के सितारे आ गये।
° *रिमझिम*

18. भाषण के साथ कौन-सा *विशेष प्रोग्राम* करना बाबा ने विस्तार से बताया?
° आधा घण्टा के लिए एक दिन स्टेज के भी आगे *भिन्न-भिन्न आयु* वाले बैठे (ड्रामा समान लाइट-दृश्य-साइलेन्स हो)
° और एक-एक तीन-तीन मिनट में अपना विशेष गोल्डन वर्शन्स सुनावे कि इस *श्रेष्ठ जीवन बनने का गोल्डन वर्शन क्या मिला* , जिससे जीवन बना ली। (एसे हर वर्ग सुनाए, *सफलता की मुख्य धारणा-पॉइंट* क्या मिली)
° लास्ट में गोल्डन वर्शन *स्लोगन* के रूप में सारी सभा को *दोहरायें* ।
° हर ब्राह्मण अपने को *शक्तिशाली वायुमण्डल बनाने के सहयोगी* समझे (जैसे कि भट्ठी में जा रहे)

Answers from Sakar Murli 09-05-2020

Answers from Sakar Murli 09-05-2020

1. याद की यात्रा बहुत मुश्किल है (सही / गलत)
° *गलत* (अरे, तुम बाबा को याद नहीं कर सकते हो! बाप को थोड़ेही भूलना चाहिए!)

2. हमारी आत्मा का _____ परमपिता परमात्मा के साथ है।
° *लव* (तुम्हारा प्यार परमात्मा बाप से होना चाहिए, शरीरों से नहीं)

3. शिवबाबा भारत को _____ देकर गया था। बाप तो मोस्ट बिलवेड है, उनसे _____ मिलता है।
° *राज्य, वर्सा*

4. तुम जानते हो सतयुग में सारे विश्व पर _____ थी।
° *शान्ति* (सुख-शान्ति)

5. हम बाप द्वारा बाप की याद से _____ पुण्य आत्मा बन रहे हैं।बाप को तो अच्छी रीति याद करना है तब विकर्म विनाश होंगे और तुम _____ बनेंगे।
° पवित्र, *एवर हेल्दी*

6. हजार भुजा वाले ब्रह्मा बाप के साथ का _____ अनुभव करने वाले सच्चे स्नेही भव
° *निरन्तर*

7. *नम्बर आगे* आने का आधार क्या है?
° *अशरीरी स्थिति* का अनुभव व अभ्यास

8. उस _____ को भी नम्बरवार कोई विरला जानता है। जो जानता है उनको _____ भी रहती है।
° *उस्ताद, खुशी*

9. कहते भी हैं बाबा हम आये हैं राजाई लेने। सो भी सूर्यवंशी में। अच्छा, तुम्हारा मुख _____ हो। अब बाप की _____ पर चलो और बादशाही लो।
° *मीठा* , श्रीमत

10. साइलेन्स, मूवी, टॉकी। तुम सब जानते हो लक्ष्मी-नारायण के राज्य से लेकर अब तक सारा चक्र तुम्हारी _____ में है। अभी बाप द्वारा तुम ज्ञान की _____ बने हो।
° बुद्धि, *अथॉरिटी*

11. आत्मा के पाप _____ से ही निकलते हैं। _____ है तो फिर पुरूषार्थ करना चाहिए ना।
° *योगबल*, *निश्चय*

12. तुम्हें गृहस्थ व्यवहार में रहते यही ओना लगा रहे कि हमको _____ बनना है।
° *पावन*

13. बाबा _____ व्यापारी है तब तो तुमको मुट्ठी चावल के बदले 21 जन्मों के लिए महल दे देता है, कितना ब्याज देता है। बाबा कहते हैं नम्बरवन _____ तो मैं हूँ।
° भोला, *भोला*

14. बाबा ने आज हमें किन *स्वमानों* से श्रृंगारा? _(6)_
° राजयोगी, सच्चा स्नेही
° स्वदर्शन चक्रधारी, मास्टर ज्ञान सागर, ज्ञान नदियां
° सीतायें (एक राम की)

15. बाप के स्नेह का प्रत्यक्ष स्वरूप _____ के स्नेही बनो।
° *सेवा*

16. कभी भी पुरूषार्थ में _____ नहीं होना चाहिए। माया को पहलवान देख _____ नहीं होना चाहिए।
° *ठण्डा* , हार्ट फेल

Answers from Sakar Murli 08-05-2020

Answers from Sakar Murli 08-05-2020

1. अभी स्वर्ग के _____ खुल रहे हैं।
° *गेट*

2. तुम जानते हो हमको भगवान पढ़ाते हैं, तो कितना _____ रहना चाहिए।
° *नशा*

3. बाप है श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ। उनसे तुम _____ बनते हो। बेहद के बाप से बेहद _____ की प्राप्ति होती है।
° *श्रेष्ठ, सुख*

4. आप लाइट हाउस भी _____ की लाइट व _____ की लाइट से वायुमण्डल परिवर्तन करने की सेवा करो।
° *पवित्रता, सुख* (स्थूल लाइट आंखों से देखते हैं, रूहानी लाइट अनुभव से जानेंगे।)

5. बाबा को कैसे *याद* करना है? _(3)_
° *उठते-बैठते, चलते-फिरते* बाप को याद करो
° आशिक हो, *प्रीत-बुद्धि* बन
° *अव्यभिचारी*

6. आत्मा को कोई भी नहीं जानते इसलिए बाप आकर _____ कराते हैं।
° *रियलाइज़* (आत्मा अति सूक्ष्म और अविनाशी है। न आत्मा विनाश होने वाली है, न उनका पार्ट विनाश हो सकता है।)

7. बाप कहते हैं पहले तो अपने को _____ समझना है।
° *देही* (आत्मा)

8. मैं अभी _____ रथ में ही प्रवेश करता हूँ।
° *भाग्यशाली*

9. आत्मा को ज्ञान ही नहीं जो परमात्म-_____ बनें।
° *अभिमानी*

10. इस *ज्ञान / नॉलेज* के सन्दर्भ में कौन-कौन से सुन्दर शब्द बाबा ने कहे? _(4)_
° अविनाशी ज्ञान *रत्नों का खजाना, भण्डारा* (जिसका बाबा सागर है)
° *बेहद* का ज्ञान है।
° रचता और रचना के *आदि-मध्य-अन्त* की नॉलेज (सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान)

11. तुम हमेशा कहो हम _____ के पास जाते हैं।
° *बापदादा*

12. बाबा और मम्मा यह दोनों अक्षर बहुत _____ हैं।
° *मीठे*

13. बच्चों को पूरा _____ कर श्रीमत पर चलना चाहिए। मेहनत बिगर थोड़ेही कोई विश्व के मालिक बन सकते हैं। पूरा _____ करना चाहिए।
° पुरूषार्थ, *पुरूषार्थ*

14. ड्रामा अनुसार _____ का नाम बाला होना है। तुम बच्चों को यह ख्याल रखना है, _____ को आगे करना है।
° माताओं, *माताओं*

15. इस *समय* के बारे में बाबा ने क्या बताया?
° यह समय *खोने का नहीं* है
° यह समय *बहुत भारी कमाई* करने का है। (जितनी कमाई करनी हो उतनी, अथाह और अविनाशी।)

16. अभी बाप ने नॉलेज दी है तो हम भी _____ बन गये हैं।
° *नॉलेजफुल*

17. तुम राज्य लेते हो _____ से। तुम अभी डबल _____ बनते हो।
° *अहिंसा*, अहिंसक

18. व्यर्थ बातों में समय और संकल्प गँवाना – यह भी _____ है।
° *अपवित्रता*

19. देह-अभिमान में आने से संस्कार _____ बन जाते हैं। फिर उनको दैवी बनाने के लिए बाप को आना पड़ता है।
° *आसुरी*

20. कहते हैं पावन दुनिया में ले जाओ, तो _____ को थोड़ेही ले जायेंगे।
° *शरीरों*

21. बच्चे *माया* का थप्पड़ क्यों खा लेते?
° क्योंकि बाप के *डायरेक्शन के विरूद्ध* कार्य कर लेते हैं

22. किन बातों का *वैराग्य* ? _(4)_
° *भक्ति* का, *पुरानी दुनिया* का वैराग्य है। *पुराने शरीर* का वैराग्य है। बाप कहते हैं इन *आंखों से जो कुछ देखते* हो वह नहीं रहेगा।

Answers from Sakar Murli 07-05-2020

Answers from Sakar Murli 07-05-2020

1. बाप बिगर _____ कोई बना न सके। तुम आये हो स्वर्गवासी _____ बनने।
° सुन्दर, *सुन्दर*

2. याद की ही मुख्य बात है। इनको कहा जाता है _____ याद, योग अक्षर भी निकाल दो।
° *सहज*

3. बाप जो _____ का ख़ज़ाना देते हैं उसका कदर करना है।
° *अविनाशी ज्ञान रत्नों*

4. सच्ची *पवित्रता* क्या है?
° *स्वच्छता* और *सत्यता* में सम्पन्न बनना

5. धंधा आदि तो भल करो। तुम _____ हो। कर्म तो भल करो।
° *कर्मयोगी*

6. तुम्हें अभी बाप द्वारा राइट _____ मिला है। बाप ही मुक्ति-जीवनमुक्ति का _____ बतलाते हैं।
° रास्ता, *रास्ता*

7. बाप कहते हैं मुझ बाप को याद करो, बहुत _____ करो।
° *प्यार*

8. *श्रीमत* के लिए कौन-कौन से श्रेष्ठ शब्द बाबा ने आज बताए? _(7)_
° शिवबाबा की मत, ईश्वरीय मत, श्रीमत, श्रेष्ठ मत, ऊँच ते ऊँच मत… सहज, श्रीमत भगवत गीता

9. अगर निश्चय हो कि बाप हमको पढ़ाते हैं तो _____ रहनी चाहिए। तुम जानते हो हम भविष्य नई दुनिया में प्रिन्स-प्रिन्सेज बनेंगे, तो कितनी _____ रहनी चाहिए।
° खुशी, *खुशी*

10. पुरूषार्थ और सेवा में _____ वृद्धि को प्राप्त करने वाले तीव्र पुरूषार्थी भव
° *विधिपूर्वक*

11. बाप स्मृति दिलाते हैं – बच्चे, तुम अपने _____ धर्म को भूल गये हो। तुम स्वर्ग के _____ थे।
° *देवी-देवता* , देवता

12. बाबा की *नम्बरवन मत* कौन सी है? बाबा उसकी क्या *गैरन्टी* देते?
° नम्बरवन मत देते हैं मुझे *याद* करो। कोई भी विकर्म नहीं करो।
° मुझे याद करो तो 21 जन्म के लिए कभी रोगी नहीं बनेंगे।

13. जैसे रात के बाद दिन, दिन के बाद रात होती है, वैसे _____ के बाद फिर _____ आना है। चक्र फिरना है।
° *संगमयुग* , सतयुग

14. सतोप्रधान अर्थात् _____ आत्मा बन रहे हैं?
° *पुण्य*

15. कोई-कोई में चोरी की आदत होती है, उनको _____ कहा जाता।
° *जेल बर्ड*

16. बाबा ने *चेकिंग* के कौन से 5 प्रकार के प्रश्न बताए?
° हम श्रीमत पर चल कितना पुण्य आत्मा बने हैं? किसको दु:ख तो नहीं देते हैं? _*(धारणा)*_
° कितना बाप को याद करते हैं? कितना योग में रहा? _*(योग)*_
° कितना हम स्वदर्शन चक्रधारी बनते हैं? _*(ज्ञान)*_
° कितना समय ईश्वरीय सर्विस में रहते हैं? कितने को रास्ता बताया? कितना पुण्य किया? _*(सेवा)*_
° कितने पाप कटते जा रहे हैं? _*(योग से प्राप्ति)*_

Answers from Sakar Murli 06-05-2020

Answers from Sakar Murli 06-05-2020

1. यह भी _____ रहे कि हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, भगवान हमको पढ़ाते हैं, तो भी अहो सौभाग्य।
° *स्मृति*

2. ज्ञान _____ है ज्ञान सागर के पास। याद की _____ पर बैठने से विकर्म विनाश होंगे।
° *अमृत, चिता*

3. कांटे रूपी मनुष्य से अभी हम फूल रूपी _____ बनने आये हैं। यह एम ऑब्जेक्ट है। अभी बाप की श्रीमत पर तुम _____ बनते हो।
° देवता, *देवता*

4. अपनी _____ को स्मृति में रखो तो मायाजीत बन जायेंगे।
° *रूहानी पर्सनालिटी*

5. *सोते* समय यदि कोई आपको देखे, तो क्या अनुभव करे?
° आपके चेहरे से *शान्ति, आनंद* के वायब्रेशन

6. _____ करते बाप को याद करते रहो। आत्मा अपने _____ को आधाकल्प से याद करती आई है।
° कामकाज, *माशूक*

7. तुम बैकुण्ठ के मालिक बन सकते हो अगर _____ सीखेंगे तो।
° *ज्ञान-योग*

8. बाप को याद करने से ही पाप कटते हैं फिर तुमको लाइट का _____ मिल जाता है।
° *ताज*

9. हर संकल्प, समय, वृत्ति और कर्म द्वारा _____ करने वाले निरन्तर _____ भव
° *सेवा* , सेवाधारी

10. *सवेरे-सवेरे* उठकर क्या अभ्यास करना है? _(2)_
° हम अशरीरी आये, *अशरीरी* जाना है।
° बहुत *प्रेम से बाप को याद* करो – बाबा, आप 5 हज़ार वर्ष के बाद फिर मिले हो।

11. अपने को आत्मा समझें तो बाप के साथ भी बहुत _____ रहे।
° *प्यार*

12. बाप को _____ द्वारा ही जानने से बाप का वर्सा मिलता। सच्चा-सच्चा यह _____ का संग 5 हज़ार वर्ष में एक ही बार होता है।
° बाप, *सत* (सत तो है ही एक बाप। अभी तुम उनके संग में बैठे हो।)

13. *सतयुग* के 9 टाइटल्स आज बाबा ने सुनाये… उनमें से कुछ बताइये।
° नई दुनिया, विश्व का वर्सा
° सतयुग, स्वर्ग, वैकुण्ठ
° शिवालय, कृष्णपुरी
° फूलों की दुनिया (दैवी फूलों का झाड़), जीवनमुक्तिधाम

14. अपने से पूछना है – हम फूल बना हूँ? कहाँ _____ में आकर कांटा तो नहीं बनता हूँ?
° *देह-अहंकार*

15. अभी तुम बच्चे श्रेष्ठ बनने के लिए श्रेष्ठ _____ करते हो। अपनी दृष्टि को _____ बनाते हो।
° *कर्म* , सिविल

16. पावन जरूर बनाना है, उसके लिए *सहज ते सहज* तरीका कौन सा है?
° बेहद के बाप को *याद* करते रहो।

17. बाप की याद से ही विकर्म विनाश होंगे क्योंकि आत्मा में ही खाद पड़ती है। शरीर आत्मा का _____ है। आत्मा पवित्र तो शरीर भी पवित्र मिलता है।
° *जेवर*

18. *ड्रामा* के सन्दर्भ में बाबा ने कौन-सी पॉइंट्स आज सुनाई? _(2)_
° जो कुछ देखते हो, मच्छर उड़ा, कल्प बाद भी उड़ेगा। (शूटिंग)
° यह ड्रामा जूँ मिसल बहुत धीरे-धीरे फिरता रहता है। सेकेण्ड बाई सेकेण्ड टिक-टिक चलती रहती है

19. आज मुरली में *बाबा के 18 टाइटल्स* आये है… उनमे से कुछ बताइये।
° खिवैया, बागवान, माशूक
° ऊँच ते ऊँच, भगवान्, परमात्मा, शिवबाबा, सुप्रीम आत्मा
° निराकार, सत, पतित-पावन, पाप-कटेश्वर, सुख-सागर
° बाप, टीचर, ज्ञान-सागर, मनुष्य सृष्टि का बीजरूप, गुरू

Answers from Sakar Murli 05-05-2020

Answers from Sakar Murli 05-05-2020

1. _____ के पाठ द्वारा सेवाओं में महान बनने वाले सर्व की दुआओं के पात्र भव
° *हाँ जी*

2. बाप कहते हैं तुम _____ पर चलेंगे तो श्रेष्ठ बनेंगे।
° *श्रीमत*

3. जब मधुबन में आने के लिए अपने घर से निकलते हो तो अन्दर में _____ होना चाहिए। बाप हमको पढ़ाने के लिए आया है, हमको _____ धारण करने की युक्ति बताते हैं। तुम्हारा मुखड़ा खिलता है सदा _____ पाने के लिए।
° *गद्गद्* , दैवीगुण, *सुख*

4. शिवबाबा आकर _____ रचते हैं।
° *शिवालय*

5. आज से 5 हज़ार वर्ष पहले तुमको _____ सिखाकर ऐसा (विश्व का मालिक) बनाया था।
° *राजयोग*

6. यह एक ही यात्रा है जबकि आत्माओं को बाप मिलते हैं, तो अन्दर में वह _____ रहना चाहिए। जिससे कुछ मिलता है उसमें _____ रहता है। तुम्हारे में भी बहुत थोड़े हैं जो _____ से अन्दर याद करते हैं।
° लव, *लव* , प्यार

7. _____ वर्कर के साथ-साथ अपनी स्थिति भी _____ बनाने का लक्ष्य रखो।
° *हार्ड* , हार्ड (मजबूत)

8. पतित तमोप्रधान मनुष्यों को सतोप्रधान बनने का _____ बताना है।
° *रास्ता*

9. कोई को ज्ञान का _____ लगा तो झट आकर समझेंगे। बाप कहते हैं वह धंधा आदि भी करो सिर्फ एक _____ यह अच्छी रीति समझो।
° *तीर* , हफ्ता

10. साधू-सन्त आदि जो भी हैं – सबको यह मेरा _____ दो कि बाप कहते हैं मुझे याद करो।
° *पैगाम*

11. हम आत्मा अब अपने परमपिता परमात्मा से _____ सुन रहे हैं। अभी तुम बाप से _____ सुनकर गुल-गुल बनते हो
° महावाक्य, *महावाक्य*

12. यह पढ़ाई है भविष्य 21 जन्म _____ के लिए।
° *शरीर निर्वाह*

13. बाबा हम बच्चों को किन *टाइटल्स* से रोज पुकारते? _(4)_
° *मीठे-मीठे, लाडले* , सिकीलधे, रूहानी बच्चों

14. वह है ही परमपिता, _____ बनाने वाला।
° *परम* (तुम पुरूषोत्तम अर्थात् सब पुरूषों में उत्तम पुरूष बनते हो।)

15. यह है तुम्हारी बड़े ते बड़े बाप के पास आने की _____।
° *यात्रा*

Answers from Sakar Murli 04-05-2020

Answers from Sakar Murli 04-05-2020

1. अब तुम बच्चे बाबा पास आये हो सच्ची-सच्ची नर से नारायण बनने की _____ सुनने।
तुम पढ़ रहे हो _____ बनने के लिए।
° अमरकथा, *प्रिन्स-प्रिन्सेज* (पुरूषोत्तम-देवता)

2. न समस्या स्वरूप बनेंगे न समस्या को देख डगमग होंगे। सदा _____ रहेंगे।
° *समाधान स्वरूप*

3. बाबा को *कौन-कौन से समय* भी याद कर सकते? _(7)_
और कहां- *कहां*? _(3)_
° *सवेरे उठकर*, रोटी खाते, चलते-फिरते-घूमते, जब कार्य में से फुर्सत मिलें, कार्य करते, रात को, लेटे हुए
° एरोप्लेन-ट्रेन में, पहाड़ों पर

4. अपने को आत्मा समझना है, यह शरीर तो _____ का है। मैं शरीर हूँ, ऐसा कहना गोया अपने को _____ समझना है।
° 5 भूतों, *भूत*

5. याद करते-करते आत्मा पवित्र हो जायेगी। _____ भरता जायेगा।
° *पेट्रोल* (अर्थात्‌ शक्ति, करन्ट)

6. माया की *छाया* से बचने का साधन क्या है?
° *बापदादा की छत्रछाया* के नीचे रहो!

7. अरे, बाप को तो _____ भी नहीं भूलते।
° *बेबी* (जिस बाप से तुम प्रिन्स-प्रिन्सेज बनते हो, वह तुम्हारा बाप-टीचर-गुरू है, तुम उनको भूल जाते हो!… मीठे ते मीठा बाप, टीचर, गुरू आधा कल्प का बिलवेड मोस्ट… सर्व का मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता)

8. तुमको अब रोशनी मिलती है। तुम _____ , त्रिकालदर्शी बन रहे हो। तुम बच्चे अभी जानते हो हम _____ हैं, पूरे 84 जन्म लेते हैं।
° *त्रिनेत्री* , आलराउन्डर

9. कौन सा *ख्याल* आना भी फेल होना है?
° सभी थोड़ेही राजायें बनेंगे!

10. _____ और _____ की विशेषता द्वारा _____ और _____ स्थिति बनाने वाले सफलता स्वरूप भव
° एकता, एकाग्रता, निरव्यर्थ, निर्विकल्प

11. इस _____ में रहेंगे तो फिर अन्त मती सो गति हो जायेगी।
° *याद*

12. सिर्फ एक बात याद रहे तो भी *पुरूषार्थ तीव्र* हो जायेगा… कौन सी?
° अभी हमें यह पुराना शरीर छोड़ घर जाना है।

13. बुद्धि कहती है सतयुग में बहुत छोटा झाड़ होता है, _____।
° *ब्युटीफुल*

14. बाप कहते हैं मैं आया हूँ, काम चिता से उतार तुमको अब _____ चिता पर बिठाता हूँ
° *योग*

15. पतित-पावन बाप सभी बच्चों को एक ही *युक्ति* बताते हैं, कौन सी?
° सिर्फ कहते हैं बाप को याद करो, चार्ट रखो तो तुमको बहुत खुशी होगी।

Answers from Avyakt Murli 03-05-2020













Answers from Avyakt Murli 03-05-2020

1. जैसा समय, जैसी सेवा वैसे स्वयं को _____ करना ही रीयल गोल्ड बनना है। 

      ° *मोल्ड*

2. सदा हर आत्मा के प्रति *कैसी भावना* हो? _(5 बातें)_

      ° *शुभ* भावना, *कल्याण* की भावना हो। *स्नेह* की भावना हो, *सहयोग* की भावना हो। सदा *श्रेष्ठ* भाव

3. मन-बुद्धि और संस्कारों पर _____ राज्य करने वाले स्वराज्य अधिकारी बनो।

      ° *सम्पूर्ण*

4. इस संगमयुग पर कौन से *5 खाते* जमा करने है?… और *कितना* जमा कर सकते?

      ° श्रेष्ठ *कर्मों* का, श्रेष्ठ *नॉलेज* का, श्रेष्ठ *सम्बन्ध* का, श्रेष्ठ *शक्तियों* का, श्रेष्ठ *गुणों* का सब श्रेष्ठ खाते अभी जमा करते हो।

      ° *जितना जमा करना चाहें* (एक का पदमगुणा मिलता, क्योंकि अभी डायरेक्ट बाप वर्से और वरदान दोनों रूप में प्राप्ति कराने के निमित्त हैं।) 

5. _____ बनना अर्थात् बाप के दिल तख्तनशीन बनना। 

      ° *बाप समान*

6. *डाक्टर्स का विशेष कार्य* क्या है? _(4 बाते)_ 

      ° हर आत्मा को *खुशी* देना। (पहली दवाई खुशी है।)

      ° *डबल लाइट* बनाए उड़ाना

     ° पुरानी दुनिया से उठाए *नई दुनिया* में बिठाना

    ° सदा के लिए *हेल्दी* बनाना (एवरहेल्दी, एवरवेल्दी) 

7. सेवा का सबसे तीखा साधन है – _____ संकल्प से सेवा। 

      ° *समर्थ* … (समर्थ संकल्प-बोल-कर्म, तीनों साथ-साथ!)

8. *डबल लाइट* बनने की 3 निशानीयां क्या है? 

      ° डबल लाइट आत्मायें सदा सहज *उड़ती कला* का अनुभव करती है।

    ° *ऊंची स्थिति* (कोई भी परिस्थिति आवे)  

      ° *हल्के* (कोई भी बोझ नहीं)

9. वार के समय ही _____ बनना। परीक्षा के समय ही _____ लेना। समस्या स्वरूप नहीं लेकिन _____ स्वरूप बनो।

      ° विजयी, नम्बरवन, *समाधान* 

10. जो *अनेक बार विजयी* आत्मायें हैं, उन्हों की 3 निशानीयां क्या है?

      ° हर बात बहुत *सहज* और *हल्की* लगेगी ( *हुआ ही पड़ा है*, यह महसूसता सदा रहेगी)

      ° सदा *सफलता* है ही, *विजय* है ही- ऐसे *निश्चयबुद्धि* होंगे।

      ° कोई भी बात नई नहीं लगेगी, बहुत *पुरानी बात* है। इसी स्मृति से स्वयं को आगे बढ़ाते रहेंगे।

11. किसी से भी पूछो कैसे चल रहे हो? तो कह देते बहुत अच्छे चल रहे हैं। लेकिन किस _____ में चल रहे हैं, यह चेक करो

      ° *स्पीड* 

12. इस *संगमयुग* को कौन से 5 सुन्दर टाइटल आज बाबा ने दिये हैं?

      ° *पुरुषोत्तम* युग या *धर्माऊ* युग (क्योंकि अभी का जमा खाता जन्म-जन्म अविनाशी चलता रहता) 

      ° *परमात्म अवतरण* युग

      ° *डायरेक्ट बाप द्वारा प्राप्त शक्तियों* का युग यही गाया हुआ है।

      ° इसी युग में ही बाप विधाता और वरदाता का पार्ट बजाते हैं, इसलिए इस युग को *वरदानी* युग भी कहा जाता है। 

13. किसी भी प्रकार के _____ में अपना अधिकार का वर्सा वा वरदान कम नहीं प्राप्त करना। 

      ° *अलबेलेपन* 

14. *गोल्डन एज* पुरूषार्थ / स्टेज, सेवा, स्वभाव, संस्कार किसे कहेंगे?

      ° गोल्डन एजड *स्टेज* अर्थात्… सतोप्रधान स्टेज [पुराने संस्कार का अलाए (खाद) नहीं।] 

      ° गोल्डन एजड *सेवा* अर्थात्… अभिमान और अपमान का अलाए मिक्स न हो। 

      ° गोल्डन एजड *स्वभाव* … ईर्ष्या, सिद्ध और ज़िद का भाव न हो। 

      ° *संस्कार* में सदा हाँ जी।

15. किन *तीनों बातों से मुक्त* रह शुभचिंतक स्थिति के अनुभव द्वारा दाता के बच्चे मास्टर दाता बनेंगे? 

      ° ईर्ष्या, घृणा, क्रिटिसाइज

16. _____ बनने का चैतन्य माडल, अभी स्व राज्य अधिकारी बनने से तैयार करते हो।

      ° *विश्व के राज्य अधिकारी*

17. *स्व अधिकारी* अर्थात् क्या? 

      ° सर्व कर्मेन्द्रियों रूपी प्रजा के राजा बनना (कोई भी एक कर्मेन्द्रिय धोखा न दे)

18. दिनचर्या के हिसाब से किन 2 समय *जमा* होता? और किन 3 बातों से *खर्च* होता? 

      ° *अमृतवेले* योग लगाया जमा किया। *क्लास* में स्टडी कर जमा किया।

      ° और फिर सारे दिन में *परिस्थितियों* के वश वा *माया* के वार के वश वा अपने *संस्कारों* के वश जो जमा किया वह युद्ध करते विजयी बनने में खर्च किया।

Answers from Sakar Murli 02-05-2020 (& सार)

सार

जबकि दुरदेश से आकर बागवान-खिवाया बाबा हमें पवित्र-पुरुषोत्तम देवता बना रहे (पावन दुनिया-सुखधाम के)… तो अब गफलत न कर चार्ट रख, देही-अभिमानी बन याद से पावन बन, सर्विस कर ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 02-05-2020

1. “आप और बाप” दोनों ऐसा _____ रहो जो तीसरा कोई अलग कर न सके।

      ° *कम्बाइण्ड*

2. _____ की लाइट का ताज है। तुम पढ़ते हो _____ बनने के लिए।

      ° *पवित्रता*, पुरूषोत्तम

3. _____ की विशेषता द्वारा स्व और सर्व का उद्धार करने वाले आधार और उद्धारमूर्त भव

      ° *उदारचित*

4. *संगमयुग* की कौन-सी मुख्य विशेषता आज की मुरली में वर्णन है? 

      ° इस जन्म में अगले जन्मों की प्रालब्ध पाना – यह सिर्फ इस संगमयुग पर ही होता है। (साथ में अभी प्रत्यक्षफल तो मिलता ही है!)

5. बुद्धि में है हम इस समय _____ सम्बन्ध में हैं फिर _____ सम्बन्ध में जायेंगे। 

      ° *ब्राह्मण, दैवी*

6. यह सब नाटक के _____ हैं। हर एक आत्मा शरीर के साथ _____ करती है। 

      ° *एक्टर्स*, एक्ट

7. बाप को याद करते-करते तुम _____ बन जायेंगे, फिर _____ आत्मा उड़ेगी।

      ° पावन, *पवित्र*

8. *ऊँच पद* कैसे पाएंगे? 

      ° जितना-जितना याद किया होगा, सर्विस की होगी उतना ऊंच पद पायेंगे

9. तुम जानते हो हमको पढ़ाने वाला _____ बाप है। हम भी गुप्त एक _____ पर हैं। 

      ° बेहद का, यात्रा

10. योग के लिए भी _____ है। ज्ञान के लिए भी _____ है। 

      ° ज्ञान, *ज्ञान*

11. _____ बार ज्ञान सागर आकर पढ़ाते हैं नई दुनिया अमरपुरी के लिए।

      ° *एक ही*

12. बाबा के कौन से *3 नये सुन्दर टाइटल्स* आज मुरली में है? 

      ° *बागवान*, खिवैया, कमान्डर

13. चार्ट चेकिंग में कौन से *2 स्थान* बाबा ने आज याद किये (जहां भी बाबा को याद कर सकते)

      ° *बगीचा*, दुकान 

14. _____ नहीं बनेंगे तो फिर धर्मराज पुरी में सजायें भी खानी पड़ेगी। अन्त समय में _____ न करना पड़े उसके लिए बाप राय देते हैं – बच्चे, अच्छी रीति पढ़ लो। 

      ° *पावन* , पश्चाताप्

15. संग में आकर _____ नहीं होना चाहिए। माया _____ काम कराने के संकल्प लाती है।

      ° *लूज़* , रांग

16. अभी बाप आये हैं पुरूषार्थ कराने, यह _____ चांस है। बच्चे, _____ को याद करो, इससे अन्त मती सो गति हो जायेगी, घर चले जायेंगे। 

      ° लास्ट, *घर* (परन्तु सिर्फ घर को याद करेंगे तो पाप विनाश नहीं होंगे। बाप को याद करेंगे तो पाप विनाश हो और तुम अपने घर चले जायेंगे इसलिए बाप को याद करते रहो)

17. तुम _____ सबको रास्ता बताते हो, यह है _____ यात्रा का रास्ता।

      ° पण्डे, *रूहानी*

Answers from Sakar Murli 01-05-2020 (& सार)

सार

सदा देही-अभिमानी बन एक विदेही पतित-पावन बाबा की याद द्वारा शीतल-खुश-उन्नति का अनुभव कर (आसुरी चलन से परे), होशियार सेवाधारी बन ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 01-05-2020

1. _____ को गुल-गुल (फूल) कहा जाता है।

      ° *देही-अभिमानी*

2. बाप आकर _____ सिखलाए आदि सनातन दैवी राजधानी की स्थापना कराते हैं।

      ° *राजयोग*

3. ब्रह्मा बाबा को कौन सी *खुशी* है? 

      ° बाबा को कितनी खुशी है। मैं बूढ़ा हूँ, यह शरीर छोड़कर हम *प्रिन्स* बनने वाला हूँ। तुम भी पढ़ते हो तो खुशी का पारा चढ़ना चाहिए।

4. अपनी _____ स्टेज द्वारा सर्व की शुभ कामनाओं को पूर्ण करने वाले महादानी भव

      ° *पावरफुल*

5. इस रूहानी पढ़ाई से तुम _____ बन जाते हो। इसमें तो सिर्फ बाप को याद करते रहो तो एकदम _____ अंग हो जायेंगे। 

      ° शीतल, *शीतल*

6. *मर्यादा पुरूषोत्तम* कैसे बन सकते?

      ° सदा *ईश्वरीय मर्यादाओं* पर चलते रहने से

7. बाप ईश्वर पढ़ाते हैं तो उनको अपनी पढ़ाई का _____ दिखाना है। तब तो बाप भी _____ जायेंगे। 

      ° *जलवा, कुर्बान*

8. *अमरनाथ* बाप क्या कहते? 

      ° तुम सब पार्वतियाँ हो। अभी तुम मामेकम् याद करो तो तुम अमरपुरी में चले जायेंगे। और तुम्हारे पाप नाश हो जायेंगे।

9. तुम बच्चों को तो एकदम _____ होकर रहना चाहिए। _____ से भी यहाँ बाप तुमको ऊंच बनाते हैं।

      ° *क्षीरखण्ड, सतयुग*

10. बाप तुम बच्चों को _____ सब बातें समझाते हैं। 

      ° *आलराउण्ड*

11. *ईश्वरीय रेस* में आगे जाने क्या करना है?

      ° कोई दौड़ी आदि नहीं लगानी है सिर्फ *बुद्धि से प्यारे बाबा को याद* करना है। 

12. _____ बोलना है।

      ° *सच*

13. कोई ऐसी खराब चलन चलते हैं तो समझा जाता है इनमें अभी _____ है

      ° *भूत की प्रवेशता*

14. हमें किसके साथ *बुद्धि का योग* जोड़ना है?

      ° सिर्फ उस एक विदेही पतित-पावन बाप से, जिसको परमपिता परमात्मा शिव कहा जाता है (रहमदिल, कालों का काल)। … कोई देहधारी को याद नहीं करना है। 

15. *भूल* हो तो क्या करना है? इससे क्या फायदा होता?

      ° तुरन्त बाबा को बता देना, जिससे आधा माफ हो जाता (फिर अपने को सुधारना भी है) 

16. *पोतामेल* में कौन सी 3 बाते *चेक* करनी है?

      ° आज कोई भी आसुरी काम / पाप तो हमने नहीं किया?

      ° किसको हमने दु:ख तो नहीं दिया?

      ° सारे दिन में क्या सर्विस की?